Unique New Year Celebration: नए साल का अनोखा जश्न.. स्कूली छात्रों ने जरूरतमंदो को बांटे 21 हजार से ज्यादा कपड़े, हर तरफ हो रही पहल की तारीफ..

यह अभियान न केवल दान की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों को सामुदायिक सहयोग और दयालुता के महत्व को भी सिखाता है। स्कूल का मानना है कि मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को परोपकार और समाजसेवा के मूल्यों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। शामजी बेलजी विरानी हाई स्कूल की यह पहल समाज के प्रति एक नई सोच और जिम्मेदारी का संदेश देती है।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 10:54 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 10:55 PM IST

Unique New Year celebration of Rajkot school students: राजकोट। नए साल का स्वागत करने की तैयारियां पूरे विश्व में जोरों पर हैं। इसी बीच, गुजरात के राजकोट स्थित शामजी बेलजी विरानी हाई स्कूल ने एक अनोखी पहल के माध्यम से साल के आखिरी दिन को खास बनाने का निर्णय लिया। स्कूल ने मंगलवार को कपड़े दान अभियान आयोजित किया, जिसमें 9वीं से 12वीं कक्षा के लगभग 1000 छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।

Sudarshan Patnaik sand art: सुदर्शन पटनायक का पुरी के तट से नए साल का सन्देश.. “हैप्पी न्यू ईयर, गो ग्रीन” से दी पर्यावरणीय जागरूकता, देखें तस्वीरों में

इस अभियान के तहत, छात्रों ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए 21,000 से अधिक कपड़े इकट्ठा किए, जिन्हें गरीब और वंचित समुदायों में वितरित किया जाएगा। हाल के दिनों में राजकोट में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जहां तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। इस सर्दी ने गरीब परिवारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, जो गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड से जूझ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए, छात्रों ने अपने घरों से कपड़े दान करने के साथ-साथ घर-घर जाकर कपड़े एकत्र किए।

Unique New Year celebration of Rajkot school students: स्कूल के प्रिंसिपल हरेंद्र सिंह डोडिया ने बताया कि यह अभियान पिछले 15 वर्षों से स्कूल की एक परंपरा बन चुका है। उन्होंने कहा, “31 दिसंबर को जहां लोग पार्टी और मौज-मस्ती में समय बिताते हैं, वहीं हमारा स्कूल छात्रों को दयालुता और परोपकार के कार्यों में शामिल करने का प्रयास करता है। दान के इस अभियान के माध्यम से हम उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास कर रहे हैं।” इस अवसर पर स्कूल ने सबसे अधिक कपड़े एकत्र करने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया।

एक छात्र ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “हमने जो कपड़े इकट्ठा किए हैं, वे रेलवे ट्रैक के किनारे, झुग्गी-झोपड़ियों और सड़क पर रहने वाले गरीब परिवारों में वितरित किए जाएंगे। यह अनुभव हमें सिखाता है कि पार्टियों पर खर्च करने के बजाय जरूरतमंदों की मदद करना ज्यादा सार्थक और खुशी देने वाला है।”

2024 Last aarti of Lord Rama: अयोध्या में भगवान राम की साल 2024 की आखिरी आरती.. हजारों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चप्पे-चप्पे पर नजर आई पुलिस

Unique New Year celebration of Rajkot school students: यह अभियान न केवल दान की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों को सामुदायिक सहयोग और दयालुता के महत्व को भी सिखाता है। स्कूल का मानना है कि मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को परोपकार और समाजसेवा के मूल्यों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। शामजी बेलजी विरानी हाई स्कूल की यह पहल समाज के प्रति एक नई सोच और जिम्मेदारी का संदेश देती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp