coconut mounted on deadly pits: कर्नाटक। सड़कों के गड्ढों से परेशान एक सामाजिक कार्यकर्ता का एक वीडियो सुर्ख़ियों पर है। दरअसल सड़कों के गड्ढों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सोशल वर्कर ने बड़ा ही अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
उडुपी-मनीपाल नेशनल हाइवे बनाने की मांग को लेकर सोशल वर्कर नित्यानंद ओलाकुड ने 14 सितंबर को पानी भरे गढ्ढों के ऊपर से लेटकर यानी दंडवत परिक्रमा की। इस दौरान आस-पास से गुजर रहे लोग ने अपनी गाड़ियां रोक ली और उसे देखने लगे।
coconut mounted on deadly pits: नित्यानंद ओलाकुड ने किया ‘उरुलु सेव’ का प्रदर्शन वहीं, अब इस अनूठे विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 14 सितंबर को उडुपी के सोशल वर्कर नित्यानंद ओलाकुड ने उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंद्राली पुल पर गड्ढों की ‘आरती’ की। इसके बाद नारियल भी चढ़ाया और सड़क पर ‘उरुलु सेव’ का प्रदर्शन किया।
इस दौरान उसके साथ मौजूद लोग ढोल-नगाड़ा बजाकर उसके विरोध प्रदर्शन को सपोर्ट करते हुए नजर आए। बता दें, ‘उरुलु सेव’ एक धार्मिक प्रथा है जिसमें समाज के कल्याण के लिए मंदिरों के चारों ओर जमीन पर लुढ़कना शामिल है।
#WATCH | Karnataka: A social worker named Nityananda Olakadu rolls on a stretch of a road as he protests in a unique manner against potholes on the roads in Udupi (14.09) pic.twitter.com/znCwZmPP1z
— ANI (@ANI) September 15, 2022
नित्यानंद ओलाकुड का बयान
coconut mounted on deadly pits: सोशल वर्कर नित्यानंद ओलाकुड ने आगे कहा, ‘कोई भी कोई मुद्दा नहीं उठा रहा है। इस सड़क का इस्तेमाल रोजाना हजारों लोग करते हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री भी इस रास्ते से गुजर चुके हैं। सड़क की मरम्मत के लिए या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां पहुंचें।’ आपको बता दें कि ये नेशनल हाइवे कर्नाटक के कई शहरों को राजधानी से जोड़ता है, लेकिन हाईवे किनारे स्ट्रीट लाईट तक नहीं है जिसकी वजह से लोग अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं।
मोदी, शाह झूठ फैला रहे कि राहुल आरक्षण के खिलाफ…
2 hours ago