Union Minister Shivraj Singh’s sons’ wedding : नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें अपने बेटे की शादी का निमंत्रण दिया। बता दें कि, इस महीने शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे कुणाल और कार्तिकेय शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में होगी, जबकि कार्तिकेय 5 और 6 मार्च को उदयपुर में शादी करेंगे।
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi से केंद्रीय कृषि मंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मुलाकात कर अपने पुत्र के विवाह का निमंत्रण दिया।
📍 दिल्ली pic.twitter.com/wCE6LcPDsR
— Congress (@INCIndia) January 20, 2025
कुणाल चौहान की दुल्हन रिद्धि जैन होंगी, जबकि कार्तिकेय चौहान का विवाह अमानत बंसल से होगा। रिद्धि भोपाल के निशांत कॉलोनी में रहती हैं और कुणाल की बचपन की मित्र हैं। 23 मई 2024 को भोपाल में दोनों की सगाई हुई थी। रिद्धि के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। कुणाल और रिद्धि की शादी भी भोपाल में ही संपन्न होगी। वहीं, अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
Union Minister Shivraj Singh’s sons’ wedding : इन शादियों में देश-विदेश की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हो सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ राजनेता और उद्योगपति भी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। इस शादी में विपक्षी दलों के बड़े नेता भी उपस्थित हो सकते हैं।
Follow us on your favorite platform:
शिमला में सीमेंट से लदा ट्रक खाई में गिरा, दो…
27 mins ago