Today News and LIVE Update 23 August 2024: पटना: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह(JMM) अराजक सरकार युवाओं के गुस्से का सामना करने में असमर्थ है। इन्होंने अपने 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का एक भी झूठा वादा पूरा नहीं किया। जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर करने आ रहे थे, तो उन्होंने(JMM) कल से ही बर्बरता शुरू कर दी, उन्हें कई जगहों पर रोका गया, बसों को जब्त कर लिया गया। कंटीले और नुकीले तार लगा दिए गए… क्या लोकतांत्रिक आंदोलन को ऐसे रोका जाता है? हेमंत सोरेन डरे हुए हैं, इसीलिए उन्होंने जो बर्बरता की, वो अकल्पनीय है… हेमंत सोरेन ने जो अत्याचार किए हैं, हमारे कार्यकर्ताओं पर हर लाठीचार्ज हेमंत सोरेन सरकार के कफन में आखिरी कील की तरह है। उनकी सरकार बस 2 महीने की मेहमान है… हम लड़ेंगे, इस सरकार का जाना तय है…”
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह(JMM) अराजक सरकार युवाओं के गुस्से का सामना करने में असमर्थ है। इन्होंने अपने 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का एक भी झूठा वादा पूरा नहीं किया। जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर करने आ रहे थे, तो… pic.twitter.com/qUDxZxtB0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
इससे पहले राजस्व विभाग के सचिव बृजेश पांडेय ने बताया था कि राज्य में भारी बारिश के बाद 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है और दो लोग लापता हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में भौतिक बुनियादी ढांचे और कृषि फसलों के साथ-साथ घरों और पशुओं को भी भारी नुकसान होने की बात कही गई है।
इंदौर
इन्दौर में 24 अगस्त को आंगनबाड़ी और समस्त विद्यालयों में रहेगा अवकाश
कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर ज़िले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए लिया फैसला
आंगनबाड़ी, शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित किया है
कलेक्टर ने सभी नागरिकों से बारिश को देखते हुए सतर्कता का आह्वान किया है
इंदौर
शहर में हो रही लगातार बारिश
बारिश के चलते बढ़ा यशवंत सागर डैम का जलस्तर
क्षमता से अधिक जलस्तर होने के कारण खोला गया गेट
रात 9 बजे खिला गया डैम का एक गेट
भोपाल
अपैक्स बैंक की साइट हुई फिर हैक, हैकर्स ने मांगे एक लाख डॉलर
दी धमकी-नही दिए पैसे तो खाताधारक किसानों के खाते से निकाल लेंगा पैसे
10 दिन में दूसरी बार साइट हैक
सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त सहकारी बैंकों का शीर्ष बैंक है अपेक्स बैंक
भोपाल....
मध्य प्रदेश में न्यूक्लियर एनर्जी से बनेगी बिजली...
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया के साथ कोऑर्डिनेशन के लिए सरकार ने बनाई कमेटी...
भीमापुर और चुटका में दो प्रोडक्शन यूनिट लगाने के लिए अफसर को भी किया शामिल...
अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा, जल संसाधन और पीडब्ल्यूडी को किया शामिल...
बिजली के उत्पादन से पहले नोटिफाई इलाके को खाली करने और लोगों को मुआवजा देने के लिए अधिकारियों की बनी कमेटी...
भू अर्जन के साथ विस्थापन की भी सरकार करेगी व्यवस्था..
इंदौर शहर में दिनभर से हो रही बारिश से स्मार्ट सिटी की पोल खोली,
पिछले 9 घंटे से हो रही लगातार बारिश,
ढाई इंच से ज्यादा अब तक रिकार्ड की गई,
इंदौर के विजयनगर थाने में भराया पानी,
शहर के अधिकतर इलाकों में जल भराव की स्थिति,
पूरा शहर हुआ ट्रैफिक जाम का शिकार
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: DCP साद मिया खान ने कहा, "9 अगस्त को व्यवसायी अंकुश शर्मा लापता हो गए थे और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी। इसमें एक प्रवीण नामक व्यक्ति, जो उनके साथ एक प्रॉपर्टी की डील कर रहा था, उसको गिरफ्तार किया गया है...घटना में इस्तेमाल की गई कार और हथियार बरामद कर लिए गए हैं...प्रॉपर्टी डील को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था...9 अगस्त को प्रवीण ने अंकुश की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उस पर हथौड़े से वार किया...अगले दिन उसने अंकुश का शव फेंक दिया..."
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "...मोदी सरकार संविधान के विपरीत काम कर रही है। राहुल गांधी कल इस संबंध में यहां आएंगे और नागरिक समाज से बात करेंगे...इस कार्यक्रम में सभी विचारधाराओं के बुद्धिजीवी भाग लेंगे..."
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "विपक्ष को लेकर तो क्या कहूं लेकिन प्रधानमंत्री ने जो विदेश नीति अपनाई है वह सफलतम विदेश नीति है, चाहे आप वहां रहने वाले भारतीय समुदाय से पूछें या जो विदेश जाते हैं उनसे पूछ लें..."
IMD ने कल के लिए मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, सतारा, अमरावती, भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "जब कोई जांच की जाती है, तो CBI व पुलिस अधिकारियों को कानून के अनुसार जो भी उपाय इस्तेमाल किए जा सकते हैं, उनका उपयोग करने का अधिकार है। पॉलीग्राफ टेस्ट का मतलब है कि अब तक CBI इस घटना के स्पष्ट सबूत नहीं ढूंढ पाई है। इससे एक और मुद्दा सामने आता है कि शुरू से ही कोलकाता पुलिस ने सभी सबूतों के साथ छेड़छाड़ करके इस जांच को कमजोर करने की बहुत कोशिश की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पहले कह रही थीं कि मुझे केवल 7 दिन चाहिए, असली अपराधी 12 घंटे के भीतर पकड़े गए हैं और हमें केवल 7 दिन और चाहिए, अगर हम तब तक सफल नहीं हुए, तो हम यह जिम्मेदारी CBI को सौंप देंगे। मेरा सवाल यह है कि 5 दिन बाद मामला CBI को दिया गया, उससे पहले आप(ममता बनर्जी) बंगाल की जनता के सामने इतने जोर-शोर से दावा कर रहे थी कि हमने 12 घंटे के भीतर असली अपराधी को पकड़ लिया है, हम बाकी 4-5 को पकड़ लेंगे और उन्हें फांसी की सजा देंगे... उनके पार्टी के नेता एनकाउंटर की बात करते हैं... मैं यह कह रहा हूं कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री खुद चाहती हैं कि असली अपराधी पकड़ा जाए, तो उन्हें कोलकाता पुलिस को CBI की मदद करने का निर्देश देना चाहिए..."
दिल्ली: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव और ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
करीमगंज: असम के ढिंग इलाके में नाबालिग लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मैं सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा। जब महिलाओं पर कोई अत्याचार होता है...तो हमें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए...लेकिन जनता को यह देखना चाहिए कि सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। जब लोगों को लगता है कि सरकार ढिलाई बरत रही है, तो वे गुस्सा हो जाते हैं...जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो सरकार को बहुत आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए। बंगाल में सरकार ने ऐसा नहीं किया इसलिए लोग नाराज हो गए..."
दुर्ग -
शहर में फिर हुई चाकूबाजी
बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी
शीतला मंदिर के पास की घटना
एक हफ्ते में चाकूबाजी की 9वीं घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
एजाज ढेवर के रूस में एमओयू पर मंत्री अरुण साव का बयान
एमओयू रायपुर की जनता के साथ भद्दा मजाक है
महापौर ने फिर जनता को धोखा दिया, अपमानित किया
अधिकारिता विहीन एमओयू लागू ही नहीं हो सकता
न राज्य की अनुमति, न केंद्र की अनुमति ली
निजी यात्रा पर गए तो एमओयू कैसे कर सकते है,
5 साल तक एक सड़क नहीं बनाई
चुनाव नजदीक है तो दिखावा कर रहे
इंदौर
शहर भर में तेज बारिश का दौर जारी
दोपहर से लगातार हो रही है तेज बारिश
कुछ घंटे में ही इंदौर में गिर गया डेढ़ इंच पानी
शहर के कई इलाके हुए जलमग्न
अन्नपूर्णा छावनी पलासिया एलआईजी सहित कई जगह बनी जल भराव की स्थिति
कई जगह पर आवागमन हुआ बाधित
कई लोगों की गाड़ी पानी के बीच हुई बंद, धक्का लगाते आए नजर
कोरबा- नाबालिग के साथ दुष्कर्म
बाइक में लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
सिंगरौली-
अनियंत्रित होकर पलटी बस
हादसे में 12 से अधिक लोग हुए घायल
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
लघाडोल थाना क्षेत्र के भैंसा बूढ़ा की घटना
रायपुर: छत्तीसगढ़ के निजी मेडिकल कॉलेज नहीं वसूल सकेंगे अधिक फीस
निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS,MS,MD(PG) का फीस हुआ पुनरीक्षित
प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने अंतरिम फीस की निर्धारित
तीन निजी मेडिकल कॉलेज के MBBS और दो निजी मेडिकल कॉलेज में संचालित PG सीटों के फीस किए गए तय
फीस 2024 से 27 तक के लिए होंगे लागू
छतरपुर-
कोतवाली थाने में पथराव का मामला
बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-
भारत को भारत रहने दीजिए: धीरेंद्र शास्त्री
बांग्लादेश और श्रीलंका बनाने की कोशिश न करें
यह भारत है साहब , राम और शांति का राष्ट्र है
गलत करोगे तो छत से जुदा घर हो ही जायेगा
प्रशासन ने कार्रवाई कर एक नई लाइन खिंची है
घटना को निंदनीय, आरोपियों को अशिक्षित बताया
हिंदू एकता पद यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे थे धीरेंद्र शास्त्री
कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं यूक्रेन में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं लेकर आया हूं, 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं मानवता से प्रेरित हैं, आज मैं यूक्रेन की धरती पर शांति का संदेश लेकर आया हूं..."
#WATCH कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं यूक्रेन में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं लेकर आया हूं, 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं मानवता से प्रेरित हैं, आज मैं यूक्रेन की धरती पर शांति का संदेश लेकर आया हूं..." pic.twitter.com/denWcyzBym
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
शिवपुरी-
बस और एंबुलेंस की भिड़ंत
मौके पर एंबुलेंस ड्राइवर की मौत
बस ड्राइवर की हालत गंभीर
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
छर्च थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल
लोकायुक्त भोपाल ने BDA कार्यालय मे ट्रैप की कार्रवाई
सहायक ग्रेड 3 क़ो रंगे हाथो पकड़ा
BDA कार्यालय मे पदस्थ बाबू सहायक तारकचंद दास ने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए मांगे थे रुपये
भोपाल....
बीजेपी प्रदेश कार्यालय की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया निरीक्षण...
इंजीनियरों ने बताया निर्माणकार्य की प्रगति के बारे में ....
अंबिकापुर-
नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप
1 नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग को घुमने के बहाने ले गए थे आरोपी
दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
आरोपियों से बाइक भी जब्त
उदयपुर पुलिस की कार्रवाई
एयरपोर्ट से ड्यूटी से लौट रहे थाना प्रभारी टिकरापारा की गाड़ी का एक्सीडेंट...
थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी घायल...
माना इलाके में पिकअप गाड़ी के ओवर टेक के समय हुआ हादसा...
पिकअप से आमने सामने हुई भिड़त
सभी घायल लालपुर स्थित अस्पताल में भर्ती...
रतलाम-
महापौर प्रहलाद पटेल के बिगड़े बोल
तत्कालीन कलेक्टर पर किया भद्दा कमेंट
सिविक सेंटर रजिस्ट्री कांड को लेकर भड़के महापौर
नगर निगम के जिम्मेदारों ने बेचे है सिविक सेंटर के प्लॉट
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी AICC मुख्यालय पहुंचे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार भी यहां मौजूद हैं।
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी AICC मुख्यालय पहुंचे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार भी यहां मौजूद हैं। pic.twitter.com/94Ysa3d8Nl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
छतरपुर-
पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बीच हुई जुम्मे की नमाज
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई नमाज
DIG ललित शक्यवार ने कहा
नगर में शांति व्यवस्था बहाल
आगमी त्योहार पर भी सुरक्षा व्यवस्था बहाल रहेगी
कोतवाली पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा
सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा
सुबह से ही मस्जिद पर पुलिस बल था तैनात
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत का रायपुर महापौर एजाज ढेबर पर बड़ा हमला
मूणत ने मास्को में रायपुर नगर निगम के साथ कथित Mou की वैद्यता पर उठाए सवाल
ढेबर निजी यात्रा पर मास्को गए थे, शासकीय प्रतिनिधि के तौर पर नहीं: मूणत
MoU सरकार के साथ किया जाता है, ढेबर जनता को दिखा रहे हैं चुनावी सब्जबाग: मूणत
MOU का कोई शासकीय अस्तित्व नहीं
रायपुर, छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "बलौदा बाजार में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम रहा...सरकार और प्रशासन की नाकामी रही कि वहां ऐसे हालात बनें...देवेन्द्र यादव जी को राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में गिरफ्तार किया...बिना प्रमाण के उनके ऊपर तमाम तरह की धाराएं लगाई गई हैं और उनको गिरफ्तार करके जबरदस्ती जेल में रखा गया है। मैं समझता हूं कि सरकार बहुत गलत उदाहरण पेश कर रही है...कांग्रेस ने हमेशा दलित, आदिवासी, पिछड़े, गरीब तबकों के लिए संघर्ष किया है...हम संघर्ष करेंगे...आज हमने देवेन्द्र यादव जी से मुलाकात की है...हम इसका जवाब कानूनी और राजनीतिक तरीके से भी देंगे..."
#WATCH रायपुर, छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "बलौदा बाजार में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम रहा...सरकार और प्रशासन की नाकामी रही कि वहां ऐसे हालात बनें...देवेन्द्र यादव जी को राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में गिरफ्तार किया...बिना प्रमाण के उनके ऊपर तमाम तरह की धाराएं लगाई… pic.twitter.com/m6XhAy4dqH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
बैकुंठपुर-
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जिला अस्पताल पहुंचे
MLA भैयालाल राजवाड़े के साथ किया निरीक्षण
मरीजों से चर्चा कर ली इलाज की जानकारी
नवनिर्मित जिला अस्पताल और MCH का किया अवलोकन
काम की गुणवत्ता और देरी को लेकर जताई नाराजगी
रायपुर से टीम आकर करेगी काम की जांच
कलेक्टर और CMHO को दिए आवश्यक निर्देश
कुशीनगर
- अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर पुलिस ने की छापेमारी
- छापेमारी के दौरान 150 लीटर लहन पुलिस ने किया नष्ट
- -मौके पर भट्ठियों को तोड़ किया गया नष्ट
- रामकोला पुलिस टीम द्वारा ग्राम हरपुर माफी टोला कटहरिया में की गई छापेमारी
धमतरी-
प्रिंसिपल ने छात्रों के माथे से मिटाई तिलक
नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मोर्चा
VHP, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
प्रिंसिपल अनिभा अग्रवाल को स्कूल से हटाने की कर रहे मांग
मौके पर पहुंचे BEO, सांकरा हाई स्कूल का मामला
छतरपुर-
बुलडोजर कार्रवाई पर आरोपी हाजी शहजाद ने बयान जारी किया
घर तोड़े जाने को लेकर खुद को बताया बेकसूर
उसने सबको रोकने की बहुत कोशिश की
पुलिस पर पहले लाठी चार्ज करने के आरोप लगाए
बिलासपुर- कार सवार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर
हादसे में स्कूटी सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल
सवार युवक ने स्कूटी को 1 किलोमीटर तक घसीटा
गुस्साए लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को जमकर पीटा
सिविल लाइन पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तहत राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर लॉन्च किया।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तहत राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर लॉन्च किया। pic.twitter.com/r639ssjRWK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कीव में 'मार्टिरोलॉजिस्ट' प्रदर्शनी में शहीद प्रदर्शनी में शामिल हुए।
भोपाल
इमरान प्रताप गड़ी और आरिफ मसूद को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जवाब
चाहे इमरान हो या कोई और हो कानून कानून की तरह काम करेगा
कोई कानून हाथ में लेगा चाहे किसी भी क्षेत्र,किसी भी जाति किसी भी धर्म का होगा कार्रवाई होगी
यहां धर्म, जाति,क्षेत्र देखकर कार्रवाई नही होती
इसके खिलाफ कार्रवाई होगी इसके खिलाफ नही यहां यह नही होता
इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद भी कानून हाथ में लेंगे तो उनको भी ठीक करने में देर नहीं लगेगी
बीजेपी की सरकार है कानून के तहत काम होता है
दबाव में काम नही होगा,इससे भी बड़ी कार्रवाई होगी
रायपुर
छत्तीसगढ़ BJP ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर जारी किया कार्टून पोस्टर
सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि जो आकाओं की जेब भरेगा सफलता की सीढ़ी चढ़ेगा
कांग्रेस में आगे बढ़ने का मंत्र
पोस्टर में 19 साल पहले देवेंद्र यादव को कांग्रेस से बर्खास्त करने का उल्लेख किया गया
दूसरे चित्र में बलौदा बाजार मामले में कांग्रेस को देवेंद्र यादव के साथ खड़े हुए दिखाया गया है
भोपाल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के आदेश पर शुरू हुई सियासत
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान
जन्माष्टमी माननी है तो खूब मनाएं, सभी हर साल मनाते हैं
लेकिन, आदेश जारी स्कूल और कॉलेज में मनाई जाने की कवायद ठीक नहीं
और शिक्षण संस्थानों को टारगेट नहीं किया जाना चाहिए
छुट्टी होती है, जिसको मनाना होगी मनाएगा, नहीं मनाना होगा नहीं मनाएगा
सतनामी समाज में गुरु प्रथा बंद हो; शिव डहरिया
डहरिया के बयान पर BJP MLA गुरु खुशवंत ने कहा
समाज को मालूम है गुरु के रास्ते पर कौन चल रहा है
शिव डहरिया मानसिक संतुलन खो बैठे हैं
डहरिया सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकते हैं
शिव डहरिया मंत्री रहते हुए समाज के लिए कुछ नहीं किए
सुकमा-
नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
2 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
दोनों नक्सलियों पर था 8-8 लाख रु का इनाम
कई बड़े नक्सली हमले में शामिल रहे है दोनों नक्सली
जिला बल और CRPF की संयुक्त कार्रवाई
उदयपुर: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने त्रिपुरा के गोमती और दक्षिण जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
#WATCH उदयपुर: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने त्रिपुरा के गोमती और दक्षिण जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
( वीडियो सोर्स: CMO) pic.twitter.com/cfxI8xy0yd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
भोपाल
छतरपुर में हुई बुलडोजर की कार्रवाई और सियासत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
क़ानून का जो उल्लंघन करेगा क़ानून उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगा
सरकार का काम समाज में शांति फैलाना है
सरकार असामाजिक तत्वों से निपटने में सक्षम है
सतनामी समाज की गुरु प्रथा पर शिव डहरिया ने कहा
सतनामी समाज में गुरु प्रथा बंद हो
सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा बंद करना चाहते हैं
सतनामी समाज के गुरु लोग अवसरवादी हैं
गुरु घासीदास के वंश में पैदा होने से कोई गुरु नहीं होता
बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं
कांग्रेस सरकार थी तो कांग्रेस में थे, फिर BJP में आए
रायपुर
केंद्रीय मंत्री अमित शाह 25 अगस्त को नया रायपुर स्थित निर्माणाधीन विधानसभा भवन परिसर में करेंगे पौधारोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करेंगे पौधारोपण
गृह मंत्री के दौरे में जुड़ा एक और कार्यक्रम
श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
मध्यप्रदेश भगवान श्री कृष्ण और श्री राम के वास से प्रेरित और पावन भूमि है
हमार सौभाग्य है मध्यप्रदेश में भगवान् कृष्ण कंश का वध करने के बाद उज्जैन के सांदीपनि आश्रम से शिक्षा ग्रहण करके जीवन में श्री कृष्ण के नाम से जाने जाते है
मध्यप्रदेश का सौभाग्य है नारायण धाम श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का श्रेष्ठ स्थान है
मध्यप्रदेश के धार के पास अमझेरा धाम है जंहा भगवान् श्री कृष्ण ने वीरता के बल रूखमणी हरण में भगवान् ने रुखमी को हराया था
मध्यप्रदेश के जानापाव धाम में ही भगवान् परसुराम से सुदर्शन चक्र श्रीकृष्ण ने प्राप्त किया था
यह चारो धाम भगवान् श्रीकृष्ण के इतिहास को जीवंत करते है जिसके कारण कृष्ण की लीला दुनिया में अलग तरह से पहचानी गई
प्रदेश में इन स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
आइये ! जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हम सभी मिलकर इन धामों का सुमिरन करें
मध्यप्रदेश भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के आशीर्वाद से धन्य भूमि है
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी मामले पर PC
पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा और शिव डहरिया की PC
देवेंद्र यादव पर असंवैधानिक कार्रवाई हो रही है: शर्मा
BJP नेताओं की गिरफ्तारी नहीं हो रही है:शर्मा
अपनी नाकामी छिपाने BJP सरकार कार्रवाई की: डहरिया
बलौदाबाजार हिंसा से सतनामी समाज को बदनाम किया गया
कल रायपुर समेत सभी जिलों में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी
रायपुर में PCC चीफ दीपक बैज शामिल होंगे
रायपुर ब्रेकिंग,
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन महामंत्रियों , सदस्यता प्रभारियों और प्रमुख नेताओं की ले रहे बैठक .....
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही बैठक ,
सदस्यता अभियान और केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर हो रही चर्चा .....
संगठन चुनाव को लेकर भी होगी चर्चा .....
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव , रामू रोहरा, सदस्यता अभियान के संयोजक और सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद ,
भोपाल
छतरपुर में कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उठाए सवाल...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आरिफ मसूद ने लिखा पत्र...
कार्यवाही को लेकर लिखे पत्र पर IBC 24 पर बोले आरिफ मसूद...
मैने पूरी घटना को लेकर मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है...
जिस तरह से कार्रवाई की गई, वो सरासर गलत है...
घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए...
लेकिन, इस तरह से मकान तोड़ना, जबकि मकान की सभी परमिशन थी...
जरूरत पड़ी तो, हम पूरे मामले पर कोर्ट भी जाएंगे...
रामेश्वर शर्मा के बयान पर बोले आरिफ मसूद...
कहा - जिसको जो बोलना है, बोलने दीजिए...
हमने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है, जवाब आने दीजिए...
छतरपुर में तनाव की स्थिति पर लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की अपनी एक दिवसीय यात्रा के लिए पोलैंड से कीव पहुंचे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की अपनी एक दिवसीय यात्रा के लिए पोलैंड से कीव पहुंचे।
1991 में सोवियत संघ से आज़ादी के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।
(वीडियो कीव से है) pic.twitter.com/38L6XPi8mM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 पर पुलिस द्वारा नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जा रही है।
#WATCH आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 पर पुलिस द्वारा नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जा रही है। pic.twitter.com/RgA0Xv8254
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
राजसमंद, राजस्थान: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए।
#WATCH राजसमंद, राजस्थान: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए। pic.twitter.com/pailwnNLZI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
गृह मंत्री अमित शाह का आज से तीन दिवसीय दौरा
मामले पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा
नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई रुकेगी नहीं
गृह मंत्री शाह नक्सलवाद मुद्दे पर करेंगे चर्चा
बस्तर के लोग भी नक्सलवाद के खिलाफ है
धनेली के पास देर रात थाना युवक की हत्या....
अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या.....
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.....
धरसीवां थाना क्षेत्र की घटना...
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस कल प्रदर्शन करेगी
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा
कांग्रेस को सड़क पर तमाशा करने की जरूरत नहीं है
पुलिस की जांच के बाद ही कार्यवाही हो रही है
शहडोल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल का दौरा रद्द
खराब मौसम के चलते रद्द हुआ दौरा
कल जा सकते है राज्यपाल मंगुभाई पटेल
नर्मदापुरम अपडेट
विधायक सीतासरन शर्मा मौके पर पहुंचे
मीणा समाज के साथ विधायक कर रहे पुलिस से बात
विधायक ने हर्ष मीना के पिता से मिलकर ढाढस बंधाया
सूरजपुर: तालाब में डूबने से युवक की मौत
तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा
SDRF ने युवक के शव को किया बरामद
लटोरी चौकी के अखोरा खुर्द इलाके का मामला
महू चोरल रिवर रिसोर्ट हादसा
अब तक 5 मज़दूरों के शव निकाले गए
सभी शव जिला अस्पताल भेजे गए,
1 और मज़दूर की दबे होने की सूचना
मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद
धार: धामनोद के अस्पताल में युवक बंदूक लेकर पहुंचा
दुर्व्यवहार कर कर्मचारियों से युवक ने की मारपीट
घटना से अस्पताल में बना अफरातफरी का माहौल
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब के नशे में था आरोपी युवक
भोपाल
छतरपुर में बुलडोजर की कार्रवाई पर चढ़ा सियासी रंग...
मोहन सरकार के एक्शन के बाद कांग्रेस विधायक ने उठाये सवाल...
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उठाए छतरपुर में प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल...
आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र...
बिना नोटिस दिए घर और गाड़ियां तोड़ने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की : आरिफ मसूद...
छतरपुर की कार्रवाई सीधे-सीधे न्याय व्यवस्था के विपरीत है : आरिफ मसूद...
मध्य प्रदेश में संविधान लगभग समाप्ति की ओर...
कोई अपराधी अपराध करता है तो उसके लिए न्याय व्यवस्था में कार्रवाई के लिए प्रावधान : आरिफ मसूद...
छतरपुर में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों में शामिल है कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष...
पूर्व जिला उपाध्यक्ष का घर गिरने की थी प्रशासन ने कार्रवाई...
नर्मदापुरम: हर्ष मीना मामले में मीणा समाज का धरना
जिला अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए समाज के लोग
जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
लड़की के घर वालों पर हत्या का लगा रहे आरोप
लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
संदेहास्पद लोगों पर मामला दर्ज करने की मांग
उत्तरप्रदेश - आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
दो पालियों में होंगे एग्जाम, केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा
प्रदेश में कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए होनी है भर्ती
पेपर लीक होने के बाद रद्द की गई थी परीक्षा
पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी
दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी
धार: धामनोद के अस्पताल में युवक बंदूक लेकर पहुंचा
दुर्व्यवहार कर कर्मचारियों से युवक ने की मारपीट
घटना से अस्पताल में बना अफरातफरी का माहौल
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब के नशे में था आरोपी युवक
नर्मदापुरम: हर्ष मीना मामले में मीणा समाज का धरना
जिला अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए समाज के लोग
जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
लड़की के घर वालों पर हत्या का लगा रहे आरोप
लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
संदेहास्पद लोगों पर मामला दर्ज करने की मांग
छतरपुर: जुमे की नवाज को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर
सभी मस्जिदों के बाहर हथियार बंद पुलिस बल मौजूद
पुलिस कंट्रोल रूम में बुलडोजर भी तैनात
वीडियो ग्राफी से उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही
आसपास के जिलों से पुलिस बल पहुंचा
उत्तरप्रदेश - आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
दो पालियों में होंगे एग्जाम, केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा
प्रदेश में कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए होनी है भर्ती
पेपर लीक होने के बाद रद्द की गई थी परीक्षा
पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी
दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी
मुरैनाः रेत माफिया के ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को कुचला
घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
रेत माफिया ट्रैक्टर ट्राली को लेकर हुआ मौके से फरार
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
सिविल लाइन थाना इलाके की घटना
जांजगीर: बेटे ने मां के साथ किया दुष्कर्म
आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेटे ने मां को किसी को बताने न बताने दी थी धमकी
बुजुर्ग मां की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया FIR
19 अगस्त को हुई थी घटना
सारागांव थाना क्षेत्र का मामला
खरगोनः फारेस्ट टीम ने अवैध हाथ भट्टी शराब अड्डो पर की कार्रवाई
जंगलों में चल रहा था अवैध हाथ भट्टी शराब का अड्डा
अवैध शराब माफियाओं ने फारेस्ट टीम पर किया पथराव
बाल बाल बचे वन कर्मी, कोई हताहत नहीं
चोरल नदी पार कर कारवाई करने पहुंचे थे वन कर्मी
घेराबंदी करने पर भाग निकले शराब माफिया
फारेस्ट टीम ने 49 ड्रम महुआ लहान को किया नष्ट
बड़वाह वन मंडल इलाके का मामला
चिरमिरीः लोहे के कबाड़ से लदा पिकअप वाहन जब्त
करीब 10 टन अवैध कबाड़ हुआ जब्त
बंद खदानों से चोरी कर ले जाया जा रहा था कबाड़
खड़गवा पुलिस की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश- झांसी में चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के फर्जी आरोप
मामले में झांसी के SSP राजेश एस का बयान
एक परिवार ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की
जांच के दौरान बिल्कुल अलग कहानी सामने आई
पीड़िता ने पहले कहा था उसे कारसवार 2 लोगों ने अपहरण किया था
इसकी पुष्टि करने पुलिस ने उसके घर के आसपास लगे CCTV की जांच की
लड़की शहर में घूमती रही और फिर किले के अंदर चली गई
लड़की ने कबूल किया कि यह पूरी कहानी झूठी थी
दो लोगों को फंसाने के लिए युवती ने कहानी रची गई थी
लड़की एक लड़के के साथ भाग कर शादी करना चाहती थी
लड़के के नहीं आने पर अपने मौसी के घर लौट आई
फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर कार्रवाई की गई
बड़वानी: तेज बहाव में बही ट्रैक्टर ट्रॉली
अचानक आए बाढ़ के पानी के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली बहाव में फंसी
ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान
कुछ दूरी पर जाकर ट्रैक्टर ट्राली भी रुकी
खेतिया की सुसरी नदी का मामला
कोरबा: सड़क हादसे में घायल को स्वास्थ्य मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल
घायल को खून से लतपथ देख स्वास्थ्य मंत्री ने रूकवाया काफिला
तेज रफ्तार कार के टक्कर से घायल हुआ था बाइक सवार
टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर मौके से हुआ था फरार
पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को टोल नाका के पाक पकड़ा
हादसे में घायल में बाइक सवार की हुई इलाज के दौरान मौत
पाली थाने के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास घटी घटना
उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में मलबे में दबने से 4 लोगों की मौत
भूस्लखन से मलबे में दबे थे 4 नेपाली नागरिक
मौके से एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान
4 नेपाली नागरिकों के शवों को बरामद किया गया
बिलासपुर: नगर निगम ने की कार्रवाई
आसमां बिल्डर के कॉलोनी का विकास अनुमति निरस्त
रजिस्ट्री पर बैन लगाने पंजीयन कार्यालय को लिखा पत्र
समय सीमा में विकास कार्य पूरा नहीं करने पर कार्रवाई
करीब साढ़े 16 एकड़ भूमि पर दी गई थी अनुमति, अब निरस्त
हटा: ट्रक ने मवेशिया को कुचला
हादसे में 6 गौवंशों की मौत
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा
बकरियां लेकर जा रहा था ट्रक
बटियागढ़ थाने के नीमन तिराहे की घटना
सागर: मासूम से दुष्कर्म के कोशिश का मामला
आज हिंदू संगठन कर सकते हैं प्रदर्शन
हिंदू महासेना संगठन अध्यक्ष कौशल यादव ने कहा
बच्चियों के साथ अपराध सहने योग्य बात नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी दी गई
आधिकारिक तौर पर दी गई डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन DNC में दी गई उम्मीदवारी
महू: फार्म हाउस की छत गिरने से 7 मजदूर की मौत
छत के नीचे दबने हुई मजदूर
सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल ग्राम की घटना
खरगोन: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
घर के कमरे में पंखे में फांसी लगाकर की आत्महत्या
पति के मायके जाने मना करने पर नाराज थी महिला
मायके पक्ष की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्डम
पुलिस जांच में जुटी
बड़वाह थाना क्षेत्र के भगावा गांव की घटना
वाड्रफनगर: हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पति ने की थी पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या
मामुली विवाद में शराबी पति ने की थी हत्या
शराब के नशे में आरोपी ने रस्सी में बांधकर की थी पिटाई
आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
वाड्रफनगर पुलिस चौकी के रामनगर गाँव का मामला
बिलासपुर: नगर निगम ने की कार्रवाई
आसमां बिल्डर के कॉलोनी का विकास अनुमति निरस्त
रजिस्ट्री पर बैन लगाने पंजीयन कार्यालय को लिखा पत्र
समय सीमा में विकास कार्य पूरा नहीं करने पर कार्रवाई
करीब साढ़े 16 एकड़ भूमि पर दी गई थी अनुमति, अब निरस्त
इंदौरः इंदौर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 250 पार
पिछले 48 घंटों में मिले 21 नए मरीज
मरीजों में दो बच्चे भी शामिल
14 पुरुष और 7 महिलाओं की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सभी मरीजों का इलाज जारी
कोलकाता: कोलकाता रेप मर्डर केस
आज CBI टीम से मिल सकता है जूनियर डॉक्टर्स का डेलिशन
संदीप घोष का पालीग्राफ टेस्ट आज
आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल है संदीप घोष
4 ट्रेनी डॉक्टर का भी होगी पालीग्राफ टेस्ट
आरजी कर अस्पताल में CISF जवान तैनात
मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
FIR देरी से होने से सुप्रीम कोर्ट में नाराजगी
कोलकाता पुलिस की भूमिका पर कोर्ट को संदेह