नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर शिवसेना और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच तकरार जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज एक्ट्रेस कंगना रनौत से मुलाकात करने मुंबई पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर घंटों चर्चा हुई। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री अठावले ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कंगना रनौत ने कहा है कि वह राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखती हैं, लेकिन समाज में एकजुटता लाने में दिलचस्पी रखती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी आगामी फिल्म में वह एक दलित की भूमिका निभा रही हैं और उन्होंने कहा कि जाति व्यवस्था को समाप्त किया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि कंगना उनसे कहा है कि उन्हें राजनीति में दिलचस्पी नहीं है और जब तक वह फिल्मों में काम कर ही हैं, उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। रामदास अठावले ने कहा कि वह भाजपा या आरपीआई में शामिल होती हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे।
Read More: आरक्षण बहाल होने तक मराठा समुदाय को छूट मिलनी चाहिए : भाजपा
अठावले ने कहा कि मैंने अभिनेत्री कंगना रनौत से एक घंटे तक बात की। मैंने उनको बताया कि आपको मुंबई में डरने की जरुरत नहीं है। मुंबई शिवसेना की भी है, बीजेपी की है, कांग्रेस की भी हैं। मुंबई सभी धर्म जाति और भाषाओं के लोगों की है। यहां सबको रहने का अधिकार है।
Read More: भारत में कोरोना वैक्सीन की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, सीरम इंस्टिट्यूट ने रोका ट्रायल
So, she said that she is not interested in politics and as long as she is working in films, she has no intention of joining politics but if she joins BJP or RPI, we’ll welcome her: Union Minister Ramdas Athawale after meeting actor #KanganaRanaut https://t.co/L1WuJjjJTQ
— ANI (@ANI) September 10, 2020