मोदी कैबिनेट के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में कराया गया भर्ती

मोदी कैबिनेट के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में कराया गया भर्ती

  •  
  • Publish Date - August 8, 2020 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। अब कोरोना का संक्रमण सियासी गलियारों में भी एंट्री मारने लगा है। इसी बीच खबर आई है कि मोदी कैबिनेट के एक और मंत्री कोरोना की जद में आ गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

Read More: इस जिले के सभी किसानों को मिलेगा 6 हजार रुपए सालाना, ‘किसान सम्मान निधि योजना’ में हुआ शत-प्रतिशत पंजीयन

दरअसल केंद्रीय भारी उद्योग राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर एम्स में भर्ती हूँ। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

Read More: सोनिया गांधी के घर के बाहर धरने पर बैठेंगे सुखबीर सिंह बादल, ये है वजह जानिए

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धमेंद्र प्रधान कोरोना से पीड़ित हुए हैं। वे गुरुग्राम स्‍थित मेदांता अस्‍पताल में भर्ती हैं।

Read More: जबलपुर में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत, ग्वालियर में CRPF कैंप के 60 जवान कोरोना पॉजिटिव, दतिया में 35 नए मरीज