ग्वालियर : Today Live News & Updates 15th April 2024 : ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना में हनुमान टेकरी मंदिर पर हनुमान जी की शरण में पहुंचे। यहाँ उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, मैंने जनसेवा का पथ अपनाने का संकल्प लिया है। टेकरी सरकार का आशीर्वाद मुझे आगे बढ़ाने में हमेशा रहा है इसलिए आज यहां आकर दर्शन किए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शक्ति प्रदर्शन के साथ शिवपुरी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Today Live News & Updates 15th April 2024: नई दिल्ली। ANI को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं…किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं।” ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर प्रधानमंत्री मोदी ने ANI से कहा, “…एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है…कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।”
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “यदि आप देश की आजादी की रक्षा करना चाहते हैं, तो भाजपा को (सत्ता से) हटा दें, तभी देश स्वतंत्र रहेगा। अगर यह पार्टी आगामी चुनाव जीत जाती है तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होंगे। यह निरंकुश सरकार है। वे देश में एक नेता, एक राष्ट्र, एक भाषण, एक भोजन चाहते हैं।”
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “यदि आप देश की आजादी की रक्षा करना चाहते हैं, तो भाजपा को (सत्ता से) हटा दें, तभी देश स्वतंत्र रहेगा। अगर यह पार्टी आगामी चुनाव जीत जाती है तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होंगे। यह निरंकुश सरकार है। वे देश में एक नेता, एक राष्ट्र, एक… pic.twitter.com/xpFWYhHaFs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
Today Live News & Updates 15th April 2024: छत्तीसगढ़ में आज भाजपा प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं अब रायपुर लोकसभा से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली में सीएम विष्णुदेव साय समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद है।
बिलासपुर_
BJP के सीनियर विधायक अमर अग्रवाल का बयान
पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना
कहा,
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, चरणदास महंत और कवासी लखमा का मानसिक संतुलन खराब हो गया है
ये जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, यह कांग्रेस की संस्कृति है।
देश की जनता अमर्यादित टिप्पणी को पसंद नहीं करती है
मोदी को जितना व्यक्तिगत टारगेट कर रहे, मोदी उतना ऊपर जा रहे हैं
कांग्रेस नेताओं का यही मानसिक संतुलन पार्टी को रसातल में ले जा रहा है
ना जनता इनको गंभीरता से ले रही है ना बीजेपी
छिंदवाड़ा
पूर्व CM कमलनाथ ने दमुआ में आम सभा को किया संबोधित
सभा में कमलनाथ बोले
10 वर्षों में लगातार कोयले की खदानें बंद हुई
इसके लिए कौन जिम्मेदार है
अंबिकापुर
आग लगने से तीन मासूमों के जिंदा जलने का मामला
पीड़ित परिवार से कलेक्टर और एसपी ने की मुलाकात
राशन, कंबल, समेत तात्कालिक सहायता कराई मुहैया
परिवार के सदस्यों से की मुलाकात
कल हुई थी घर पर आग लगने से तीन बच्चों की मौत
मैनपाट के बरिमा गांव का मामला
भोपाल
लाम्बाखेड़ा में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग
इलाके में फैली सनसनी
आग लगने का कारण अज्ञात
मौके पर पहुंची दमकल की टीम
दुर्ग- ब्राउन शुगर पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई
5 लाख रूपए की 235 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त
महाराष्ट्र से लाकर भिलाई दुर्ग में खपाते थे नशीला पदार्थ
पुलिस ने महिला सहित 4 पर नारकोटिक एक्ट के तहत की कार्रवाई
पदमनाभपुर थाना का मामला
जबलपुर@रेहड़ी वाले पर टूटा ख़ाकी का कहर
पुलिस वाले ने रेहड़ी वाले की दुकान में की तोड़फोड़
वर्दी वाले की गुंडागर्दी की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद
पानी पाउच और स्नैक्स की दुकान लगाता था पीड़ित
पीड़ित का आरोप पुलिस कर्मी कर रहा है पैसों की मांग,
पैसे न देने पर अवैध धंधों में फ़साने की दे रहा है धमकी
पीड़ित ने पुलिस के आला अधिकारियों से की शिकायत
अधिकारियों ने मामले की जांच के दिए आदेश
ग्वालियर
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के संकल्प पत्र बोले...
गारंटी शब्द ऐसा हो गया है, जैसा मोदी जी का चेहरा हो गया है,
मोदी जी वतन के लिए जीने वाले और विपक्ष के लोग मटन के लिए जिंदा है,
एक भी विपक्षी दल बहुमत के लिए नही लड़ रहा है, पीएम कौन बनेगा पता नही है, आगे गठबंधन का क्या होगा पता नही है
रीवा- बोरवेल में मासूम के गिरने का मामला
खेत मालिक को भी किया गया गिरफ्तार
बीते कल पीएचई SDO और जनपद CEO हुए थे निलंबित
ग्वालियर
नरोत्तम मिश्रा की प्रेसवार्ता,
मोदी की गारंटी के संकल्प पत्र पर,
4 बजे होगी शुरुआत।
सिंगरौली- सरकारी स्कूल में चिकन पार्टी
स्कूल के हेड मास्टर ने की चिकन पार्टी
टीचर ने हेड मास्टर के साथ मिलकर की चिकन पार्टी
चिकन पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा वीडियो
तेजपुर (असम): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "प्रधानमंत्री कल गुवाहाटी पहुंचेंगे और वह 17 अप्रैल को नलबाड़ी में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।”
नागपुर, महाराष्ट्र: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "पीएम मोदी के पास दूरदर्शी नेतृत्व है। उन्होंने आने वाले 25 साल की सोच सामने रखी है।... इसलिए मैं सभी मतदाताओं को आह्वान करता हूं कि देश के 25 साल के लिए पीएम मोदी को फिर से एक बार वोट दें और अबकी बार 400 पार के नारे को सत्य करें।..."
पुडुचेरी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी से मुलाकात की।
पीएम नरेंद्र मोदी के ANI को दिए इंटरव्यू पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "आप एक तरफ कह रहें कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ, आपने सरथ चंद्र रेड्डी से 60 करोड़ रुपए वसूले - जिन्हें आपने तथाकथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था - इसका हिसाब कौन देगा? पता चल रहा है कि उन कंपनियों से चंदा लिए गए जो घाटे में चल रही थीं और वो करोड़ों रुपए का चंदा दे रही। वो काला धन नहीं तो और क्या है?...मुझे लगता है कि यह शायद अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है, जैसा कि लोग कह रहे हैं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को इस पर अपनी बात स्पष्ट करनी चाहिए..."
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के कार्यालय के उद्घाटन के लिए मैनपुरी आया था...हम मैनपुरी और उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।"
केरल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "वह क्या है जो हमारे लोगों, हमारी भाषाओं, हमारी विभिन्न परंपराओं और इतिहास की रक्षा करता है? वह देश का संविधान है। लोग गलती से कहते हैं कि संविधान एक किताब है। इस देश के प्रत्येक नागरिक के लिए संविधान एक प्रतिबद्धता है।"
केरल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "वह क्या है जो हमारे लोगों, हमारी भाषाओं, हमारी विभिन्न परंपराओं और इतिहास की रक्षा करता है? वह देश का संविधान है। लोग गलती से कहते हैं कि संविधान एक किताब है। इस देश के प्रत्येक नागरिक के लिए संविधान एक प्रतिबद्धता है।"
जालंधर, पंजाब: लेदर कॉम्प्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ANI को दिए इंटरव्यू पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "इलेक्टोरल बॉन्ड में अहम चीज है- नाम और तारीख। अगर आप नाम और तारीखें देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि जब उन्होंने (दानदाताओं ने) चुनावी बांड दिया था, उसके तुरंत बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था या उनके खिलाफ सीबीआई जांच वापस ले ली गई थी। प्रधानमंत्री पकड़े गए हैं इसलिए ANI को इंटरव्यू दे रहे हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है और प्रधानमंत्री मोदी इसके मास्टरमाइंड हैं...प्रधानमंत्री से पूछिए कि वह बताएं कि एक दिन सीबीआई जांच शुरू होती है और उसके तुरंत बाद उन्हें पैसा मिलता है और उसके तुरंत बाद सीबीआई जांच बंद कर दी जाती है। बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, बुनियादी ढांचे के कॉन्ट्रैक्ट- कंपनी पैसा देती है और उसके तुरंत बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है। सच तो यह है कि यह जबरन वसूली है और पीएम मोदी ने इसका मास्टरमाइंड किया है।"
सोनितपुर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोनितपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रंजीत दत्ता के लिए रोड शो किया।
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सभी सर्वे कह रहे हैं कि तमिलनाडु की माताएं-बहनें पीएम मोदी को अपना आशीर्वाद दे रही हैं। कई राजनीतिक विशेषज्ञों को समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों है? वे नहीं जानते कि पिछले दस वर्षों में मोदी ने माताओं-बहनों की कितनी सेवा की है...''
विपक्ष के इस आरोप पर कि सभी संस्थाओं पर बीजेपी का कब्ज़ा है पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री ने कहा, "...हमने चुनाव आयोग में सुधार किया है...एक कहावत है - नाच न जाने आंगन टेढ़ा इसलिए कभी ईवीएम का बहाना बनाएंगे। असल में हार के लिए उन्होंने अभी से कुछ तर्क गढ़ने शुरू कर दिए हैं...''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क के भारतीय बाजार में प्रवेश और रोजगार सृजन पर कहा, "एलन मस्क का मोदी समर्थक होना एक बात है, मूलतः वह भारत के समर्थक हैं...मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आना चाहिए। पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले..."
राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस मुद्दे का राजनीतिकरण किसने किया?...वोट बैंक की राजनीति को मज़बूत करने के लिए इस मुद्दे को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया और बार-बार इसे भड़काया गया। जब यह मामला अदालत में चल रहा था तब कोशिश की गई कि फैसला ना आए...उनके(विपक्ष) लिए यह एक राजनीतिक हथियार था...अब राम मंदिर बन गया तो उनके हाथ से यह मुद्दा ही चला गया है..."
राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस मुद्दे का राजनीतिकरण किसने किया?...वोट बैंक की राजनीति को मज़बूत करने के लिए इस मुद्दे को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया और बार-बार इसे भड़काया गया। जब यह मामला अदालत में चल रहा था तब कोशिश की गई कि फैसला ना आए...उनके(विपक्ष) लिए यह एक राजनीतिक हथियार था...अब राम मंदिर बन गया तो उनके हाथ से यह मुद्दा ही चला गया है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरा लक्ष्य अपने अगले कार्यकाल में देश में विकास की गति और पैमाने को बढ़ाना है।"
दिल्ली
राममंदिर बन गया मुद्दा खत्म हो गया
दक्षिण कंबन में रामायण का पाठ किया
प्राण प्रतिष्ठा मेरे लिए कोई इवेंट नहीं था
मैनें रामभक्त के तौर पर प्राण प्रतिष्ठा किया
सनातन विरोधी सोच वालों के साथ कांग्रेस
कांग्रेस सनातन को गालियां देने वाले के साथ है
मैंने मुस्लिम बहनों को 3 तलाक से आजादी दिलाई
हम जो बात कहते हैं उस पर लोगों को भरोसा
मेरे अलग-अलग कपड़े पहनने से विपक्ष परेशान
कांग्रेस अपना मूल चरित्र ही भूल गई है
निराश लोगों ने बीजेपी का मॉडल देखा
भारत को टूकड़ों में समझमा नासमझी है
कांग्रेस के आरोप पर कि '400 पार से संविधान रद्द हो जाएगा' पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जो व्यक्ति UN में जाकर दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा का गुणगान करता है, किस आधार पर उस व्यक्ति पर आप ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं?....समस्या उनमें (विपक्ष) है वे देश को एक ही सांचे में ढालना चाहते हैं। हम विविधता की पूजा करते हैं...हम इसका जश्न मनाते हैं...".
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दुर्भाग्य से आज हमारे यहां शब्दों के प्रति कोई ज़िम्मेदारी ही नहीं है...मैंने एक नेता को कहते हुए सुना 'एक झटके में मैं गरीबी हटा दूंगा'। जिनको 5-6 दशक तक देश पर राज करने को मिला और वे आज कहते हैं कि मैं एक झटके में गरीबी हटा दूंगा। उन्हें सुनकर लोग सोचते हैं कि ये क्या बोल रहे हैं... हम 'प्राण जाए पर वचन न जाए' की महान परंपरा से निकले हैं। नेताओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए...आज हम जो कहते हैं उस पर लोगों को भरोसा है।"
तथाकथित 'उत्तर-दक्षिण विभाजन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भारत को टुकड़ों में देखना भारत के प्रति नासमझी का परिणाम है। अगर आप हिंदुस्तान में देखें प्रभु राम के नाम से जुड़े हुए गांव सबसे ज्यादा कहां है? तो वह तमिलनाडु में है। अब आप इसको कैसे अलग कर सकते हैं। विविधता हमारी ताकत है, हमें इसका जश्न मनाना चाहिए..."
दिल्ली -
पीएम मोदी का इंटरव्यू
2047 मील का पत्थर साबित होगा: PM
चुनाव को लोकोत्सव बनाएं: PM
मेरे 10 साल और विपक्ष के कई दशक: PM
देश को मजबूत करने के लिए काम कर रहा:PM
'मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं'
जो हुआ वो ट्रेलर है: PM
अभी बहुत बड़े फैसलें लेने बाकी: PM
मैंने लाखों लोगों से सुझाव मांगे हैं: PM
मेरा विजन मोदी की बपौती नहीं: PM
मैंने 3 हिस्सों में निर्णय लिए : PM
मैं अब 1 मिनट भी गंवाना नहीं चाहता: PM
शुरुआती 100 दिनों में कई काम हुए : PM
चुनाव में हर मतदाता महत्वपूर्ण: PM
डीएमके की हालिया 'सनातन विरोधी' टिप्पणी और उस पर जनता के आक्रोश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना उनकी क्या मजबूरी है?...कांग्रेस की मानसिकता में ये कौन सी विकृति है..."
बहुचर्चित रामअवतार जग्गी हत्याकांड के सभी दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश
कुल 27 आरोपियों में से 2 चिमन सिंह और विनोद सिंह राठौर ने किया कोर्ट के सामने सरेंडर
कोर्ट ने सभी 25 दोषियों के खिलाफ जारी किया है गिरफ्तारी वारंट
विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी ने जारी किए आदेश
सीधी-
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान रोड शो
शाम 7 बजे होगा रोड शो
फूलमती मंदिर से लेकर सम्राट चौक तक करेंगे रोड शो
बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा के पक्ष में करेंगे प्रचार
जनता से बीजेपी को वोट डालने की करेंगे अपील
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर प्रधानमंत्री मोदी ने ANI से कहा, "...एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है...कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।"
ANI को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं...किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं।"
जबलपुर
रेहड़ी वाले पर टूटा ख़ाकी का कहर
पुलिस वाले ने रेहड़ी वाले की दुकान में की तोड़फोड़
वर्दी वाले की गुंडागर्दी की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद
पानी पाउच और स्नैक्स की दुकान लगाता था पीड़ित
पीड़ित का आरोप पुलिस कर्मी कर रहा है पैसों की मांग,
पैसे न देने पर अवैध धंधों में फ़साने की दे रहा है धमकी
पीड़ित ने पुलिस के आला अधिकारियों से की शिकायत
अधिकारियों ने मामले की जांच के दिए आदेश
इंदौर : इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
कलेक्टर कार्यालय के अंदर रिश्वत लेते कर्मचारी हुए ट्रेप
50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ क्लर्क उमा मस्कोले को पकड़ा
शिकायतकर्ता के भवन में संचालित आदिम जाति विभाग के छात्रावास की किराया वृद्धि देने के एवज में मांगे थी रिश्वत
आदिम जाति विभाग के क्षेत्र संयोजक भी पाए गए दोषी
लोकायुक्त इंदौर ने दर्ज किया भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत केस दर्ज
दौसा, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पूरे प्रदेश में बदलाव का माहौल है। जनता ऊब चुकी है। इस चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी। हम भाजपा से ज्यादा सीटें जीतेंगे...दौसा कांग्रेस का गढ़ रहा है..."
#WATCH दौसा, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पूरे प्रदेश में बदलाव का माहौल है। जनता ऊब चुकी है। इस चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी। हम भाजपा से ज्यादा सीटें जीतेंगे...दौसा कांग्रेस का गढ़ रहा है..." pic.twitter.com/AIAIyx4HNR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय कहते हैं, "'जेल का जवाब वोट से' अभियान के दूसरे चरण में आम आदमी पार्टी दिल्ली के उन चार लोकसभा क्षेत्रों में 'जेल का जवाब वोट से संकल्प सभा' आयोजित करेगी जहां आप के पास है।" उम्मीदवार 16 अप्रैल से 23 मई के बीच 200 संकल्प सभाएं आयोजित की जाएंगी। इन सभाओं में आप के मंत्री, सांसद और विधायक लोगों को शपथ दिलाएंगे। पार्टी का लक्ष्य एक लाख लोगों को शपथ दिलाना है और उन्हें आप को वोट देने के लिए तैयार करें..."
सिंगरौली- सरकारी स्कूल में चिकन पार्टी
स्कूल के हेड मास्टर ने की चिकन पार्टी
टीचर ने हेड मास्टर के साथ मिलकर की चिकन पार्टी
चिकन पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा वीडियो
रीवा- बोरवेल में मासूम के गिरने का मामला
खेत मालिक को भी किया गया गिरफ्तार
बीते कल पीएचई SDO और जनपद CEO हुए थे निलंबित
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "यदि आप देश की आजादी की रक्षा करना चाहते हैं, तो भाजपा को (सत्ता से) हटा दें, तभी देश स्वतंत्र रहेगा। अगर यह पार्टी आगामी चुनाव जीत जाती है तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होंगे। यह निरंकुश सरकार है। वे देश में एक नेता, एक राष्ट्र, एक भाषण, एक भोजन चाहते हैं।"
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "यदि आप देश की आजादी की रक्षा करना चाहते हैं, तो भाजपा को (सत्ता से) हटा दें, तभी देश स्वतंत्र रहेगा। अगर यह पार्टी आगामी चुनाव जीत जाती है तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होंगे। यह निरंकुश सरकार है। वे देश में एक नेता, एक राष्ट्र, एक… pic.twitter.com/xpFWYhHaFs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
भोपाल
शाहपुरा होटल में युवती की हत्या मामला
पुलिस ने बनाए 6 आरोपी.
सागर, कुणाल, बहादुर और एक महिला महक यादव को बनाया गया आरोपी...
पूरे गैंग के रुप में करते थे... सभी आरोपी देह व्यापार का काम....
फरार महक की तलाश जारी बाकी गिरफ्तार...
दो दिन पहले ही होटल में युवक ने युवती की थी हत्या...
मुरैना- प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल का बयान
MP में बीजेपी कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही
बसपा ने MP के 29 सीटों में उम्मीदवार उतारे हैं
5 सांसद बसपा के चुनाव जीत रहे हैं: रमाकांत
बसपा का हर पोलिंग बूथ सबसे मजबूत है
विस चुनाव में बीजेपी ने वोट डालने से रोका था
बीजेपी कांग्रेस दोनों आपस में मिल जाते हैं
विस चुनाव में बीजेपी ने प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था
निर्वाचन आयोग में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती थी
2018 में कांग्रेस ने बसपा के वोट को डायवर्ट किया था
24 हजार की चिल्लर लेकर फॉर्म भरने पहुंचा प्रत्याशी
चुनाव लड़ने सालों से गुल्लक में जमा कर रहा था चिल्लर
5 बोरियों में 2,5,10,20 के सिक्के भरकर पहुंचा प्रत्याशी
मानव समाधान पार्टी के संजय सरोज ने जमानत में जमा की चिल्लर
केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तिरुवनंतपुरम में स्वागत किया गया।
#WATCH केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तिरुवनंतपुरम में स्वागत किया गया। pic.twitter.com/wDO119C6wi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
दिल्ली: AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात पर AAP नेता संदीप पाठक ने कहा, "जब हम उनसे(अरविंद केजरीवाल) मिले तो उनके चेहरे पर एक भी शिकन नहीं था। उनके मन में एक ही प्रश्न था कि दिल्ली में जो सारा काम हुआ है... कुछ रुकना नहीं चाहिए। वे सारे समय इसी के बारे में पूछते रहे। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वो जहां कहीं भी रहेंगे जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे।"
#WATCH दिल्ली: AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात पर AAP नेता संदीप पाठक ने कहा, "जब हम उनसे(अरविंद केजरीवाल) मिले तो उनके चेहरे पर एक भी शिकन नहीं था। उनके मन में एक ही प्रश्न था कि दिल्ली में जो सारा काम हुआ है... कुछ रुकना नहीं चाहिए।… pic.twitter.com/4dXbYG4iWF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
बिलासपुर
कांग्रेस की फिर बढ़ी मुश्किलें
कांग्रेस नेता विष्णु यादव ने लिया नामांकन फॉर्म
बिलासपुर लोस से की दावेदारी
प्रत्याशी बदलने की जताई उम्मीद
देवेंद्र यादव को बताया बाहरी प्रत्याशी
कांग्रेस नेता विष्णु यादव ने कहा
अंतिम समय तक कांग्रेस में बदलता है बी फॉर्म
टिकट वितरण में उनके साथ शीर्ष नेतृत्व में किया अन्याय
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड के 5 आरोपियो को राहत..
सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियो को सरेंडर के लिए तीन हफ्ते का दिया अतिरिक्त समय..
आर सी त्रिवेदी, वी के पांडे और अमरीक सिंह गिल, सूर्यकांत तिवारी समेत याह्या ढेबर को तीन हफ्ते में सरेंडर करने का मिला समय..
एसवीएन भाटी की बेंच से पारित हुआ आदेश..
ग्वालियर
CM डा मोहन यादव पहुंचे,
बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा का नॉमिनेशन फाइल कराने पहुंचे,
ग्वालियर कलेक्ट्रेट में पहुंचे,
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद।
मंडी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की।
मंडी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की।
(सोर्स: कंगना रनौत सोशल मीडिया) pic.twitter.com/0HZHq92gbd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
अंबिकापुर
नामांकन के दौरान दिखा दिलचस्प नजारा
भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी हुए आमने सामने
कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि से लिया आशीर्वाद
चिंतामणि ने उज्ज्वल भविष्य का दिया आशीर्वाद
ग्वालियर
सीएम डा मोहन यादव पहुंचे ग्वालियर,
बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के लिए सभा में पहुंचे,
मुरार के अग्रसेन चौराहे पर हो रही सभा।
जयपुर: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "...कांग्रेस के पास कुछ नहीं है बोलने कि लिए। उन्होंने राजस्थान की जनता को जो भी वादे किए थे उसमें से कुछ भी पूरा नहीं किया था...पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं... ये सभी चीजें पांच सालों में होंगी... हमारे देश को अगर हम आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमें युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिए... हमारे नौजवानों में ये क्षमता है कि आज वे उद्यमी बन गए हैं और खुद रोजगार का निर्माण कर रहे हैं..."
सीएम विष्णु देव साय ने जीत का अंतर तय किया
कहा, विजय बघेल पिछली बार 4 लाख वोट से जीते थे,
विजय बघेल को इस बार 6 लाख वोट से जिताना है
कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प
कांग्रेसी को जीरो में आउट करना है : साय
मोदी की गारंटी हमने सांय सांय पूरी की है
ये सब देखकर कांग्रेसी आएं बाएं हो रहे है
दुर्ग-
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने दाखिल किया नामांकन
भूपेश बघेल अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे निर्वाचन कार्यालय
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
विजय बघेल के बयान पर किया पलटवार
खुद पर भरोसा नहीं तभी ले रहे दीपक ताराचंद साहू का साथ
हमको पूरे प्रदेश पर भरोसा है
अंदर बाहर कुछ नहीं होता जो हमारे अंदर है वही बाहर है
राजेंद्र साहू हमारे गुरु भाई है वासुदेव चंद्राकर के हम चेले है
विजय बघेल की जीत के दावे को कहा
काठ का हांडी बार बार नहीं चढ़ती, एक बार जीत गए दोबारा नहीं जीतेंगे
दिल्ली-
प्रचार पर SC से केजरीवाल को राहत नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया
केजरीवाल के अर्जी पर ED को नोटिस
SC ने 24 अप्रैल तक ED से मांगा जवाब
29 अप्रैल को SC में होगी अगली सुनवाई
विजय बघेल का राहुल गांधी पर हमला
1 लाख बांटने का इतना पैसा कहां से लायेंगे
उनको हिसाब नही आता, उसके नेता भी नही सिखाते
इटली से अपने मामा घर से पैसा लेकर बाटेंगे क्या?
प्यार बांटने चले है, पहले खुद तो शादी कर ले
भूपेश बघेल कैरम के बेजोड़ खिलाड़ी है
ऐसे स्ट्राइक मारा कि सारे नेता तीतर बितर हो गए है
घनाराम साहू के बेटे सतीश साहू भी बीजेपी में शामिल
घनाराम पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष है
भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल भाजपा में शामिल
अंबिकापुर
कुछ ही देर में शुरू होगी कांग्रेस की नामांकन रैली
टीएस सिंहदेव, मोहन मरकाम समेत तमाम कांग्रेसी नेता शामिल
रैली से पहले कांग्रेसी नेताओं ने मां महायामा मंदिर में की पूजा अर्चना
सरगुजा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी है शशि सिंह
क्साइज पॉलिसी मामला: BRS नेता के. कविता ने CBI मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की। कोर्ट आज दोपहर 2 बजे जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा।
छिंदवाड़ा : कमलनाथ के छिंदवाड़ा वाले बंगले पर पहुंची पुलिस
एक घंटे तक रही चार थानों की पुलिस
बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू की शिकायत पर पहुंची पुलिस
आर के मिगलानी से की पुलिस ने की पूछताछ
कूट रचित वीडियो को लेकर बंटी साहू ने की ती नामजद शिकायत
दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में कांग्रेस के पक्ष में मजबूत लहर है। असम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा... हमारे उम्मीदवार मजबूती से लड़ रहे हैं... कई राज्य सरकारों की ओर से हमारे प्रचार अभियान में बाधाएं पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, खासकर असम में। असम के मुख्यमंत्री और उनके 7 मंत्री केवल एक सीट पर ध्यान दे रहे हैं... क्योंकि वे घबराए हुए हैं कि हमारे उम्मीदवार गौरव गोगोई निश्चित रूप से इस सीट से जीतेंगे।"
दुर्ग-
बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल का बयान
कांग्रेस के गढ़ को पूर्व सांसद ताराचंद साहू ने ढहाया था
शक्ति प्रदर्शन मतदान के दिन दिखेगा
आज जोश खरोश से नामांकन दाखिल करेंगे
साहू समाज का रुझान भाजपा के साथ है
कोरबा
ऑटो चालक में दिखाई मानवता की मिसाल
ऑटो चालक ने वापस किया चांदी से भरा थैला
महिला बेटी की शादी के लिए ले जा रही थी चांदी की ज्वैलरी
ऑटो में ज्वैलरी भूलकर वापस चली गई थी घर
महिला को तलाश कर ज्वैलरी से भरा थैला किया वापस
कवर्धा
चुनाव से पहले नगर पंचायत पांडातराई में कांग्रेस को संजीवनी
नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत 5 पार्षदों की घर वापसी
2 साल से निष्कासित पार्षदों को पार्टी ने वापस लिया
उपाध्यक्ष सहित पार्षदों की सदस्यता किया गया बहाल
जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने जारी किया आदेश
रायगढ़
अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ाया। चोर गिरोह के आठ आरोपी पकड़ाए। रायगढ़ सक्ति बिलासपुर बलौदा बाजार में की थी दस से अधिक चोरी। रायगढ़ में चोरी के पांच मामलों का खुलासा।अलीराजपुर गैंग के है सदस्य। रायगढ़ के कोतरारोड भूपदेवपुर जुट मिल इलाके में की थी चोरी। रायगढ़ पुलिस की कार्रवाई
तमिलनाडु: चेन्नई में चुनाव प्रचार पर केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने बताया, "आज हमने देखा कि भाजपा ने जो काम किया है और भविष्य में जो काम करने वाली है उसे लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं। वे भाजपा को वोट करने वाले हैं..."
#WATCH तमिलनाडु: चेन्नई में चुनाव प्रचार पर केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने बताया, "आज हमने देखा कि भाजपा ने जो काम किया है और भविष्य में जो काम करने वाली है उसे लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं। वे भाजपा को वोट करने वाले हैं..." pic.twitter.com/NZP2WzrYvA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक संरचना से भी होगी। आज देश में नए एक्सप्रेस बन रहे हैं, नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। भाजपा ने कल अपने घोषणापत्र में घोषणा की है कि जैसे पश्चिम भारत में अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है... देश की पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। इसका अनुभव देखते हुए कल हमने संकल्प पत्र में कहा है कि जैसे पश्चिम भारत में बुलेट ट्रेन का काम आगे चल रहा है, आगे चलकर उत्तर, दक्षिण और पूर्व में बुलेट ट्रेन का काम शुरू कर दिया जाएगा...NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में, इसके लिए बहुत जल्द सर्वेक्षण का काम शुरू किया जाएगा।"
#WATCH केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक संरचना से भी होगी। आज देश में नए एक्सप्रेस बन रहे हैं, नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। भाजपा ने कल अपने घोषणापत्र में घोषणा की है कि जैसे पश्चिम भारत में अहमदाबाद-मुंबई… pic.twitter.com/KwUPi9LsDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं....इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है...जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी..देश की जनता माफ नहीं करेगी...ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना..."
#WATCH पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं....इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है...जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित,… pic.twitter.com/a3VGNPyj6F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
ग्वालियर
उड्डयन मंत्री ओर बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ऑडियो जारी,
गुना में अपने नॉमिनेशन के लिए लोगों को दिया बुलवा,
16 अप्रेल को ज्योतिरादित्य सिंधिया करेगें नॉमिनेशन फाइल,
नॉमिनेशन यात्रा को दिया.. संकल्प यात्रा का नाम।
दिल्ली: समान नागरिक संहिता (UCC) पर विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, "...UCC का अगर वादा किया गया है तो इसका स्वागत करना चाहिए। आज कल बहुत लोग कह रहे हैं कि ये(भाजपा) सरकार अगर दोबारा आ गई तो संविधान नष्ट कर देगी लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं है कि संविधान में आर्टिकल-44 में यह निर्देश दिया गया है कि देश भर में UCC लागू करें। जो इसका(UCC) विरोध कर रहे हैं, वो संविधान का विरोध कर रहे हैं, बाबासाहेब का विरोध कर रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली: समान नागरिक संहिता (UCC) पर विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, "...UCC का अगर वादा किया गया है तो इसका स्वागत करना चाहिए। आज कल बहुत लोग कह रहे हैं कि ये(भाजपा) सरकार अगर दोबारा आ गई तो संविधान नष्ट कर देगी लेकिन उन्हें ये… pic.twitter.com/mtJ9jM3eH9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
अगले 2 साल के अंदर हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज देने की कोशिश हम कर रहे हैं। प्रदेश में 4 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड हमने बनाए हैं। संकल्प पत्र में अब बड़ा निर्णय यह है कि 70 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देने का संकल्प लिया गया है...: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भोपाल
#WATCH अगले 2 साल के अंदर हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज देने की कोशिश हम कर रहे हैं। प्रदेश में 4 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड हमने बनाए हैं। संकल्प पत्र में अब बड़ा निर्णय यह है कि 70 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देने का संकल्प लिया गया है...:… pic.twitter.com/frI7acLyrD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
रायपुर ब्रेकिंग,
बृजमोहन अग्रवाल मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल करने रायपुर क्लेक्ट्रेड पहुंचे ,
क्लेक्ट्रेड से एकात्मक परिसर जाएंगे,
बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली में शामिल होने काफी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता एकात्म परिसर पहुंचे ,
CM साय ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को बताया लठैत
CM के बयान के विरोध में राजीव भवन में PC
PC में कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा
CM साय के बयान से यादव समाज आक्रोशित है
यादव समाज लठैत नहीं यदुवंशी है: कांग्रेस MLA
CM साय भगवान कृष्ण को लठैत कहेंगे क्या ?
हम MP के CM मोहन यादव को पत्र लिखेंगे
पत्र में CM साय से माफी मंगवाने की बात कहेंगे
बलौदाबाजार
अवैध महुआ शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
अवैध शराब के अड्डे से 117 लीटर महुआ शराब जब्त
मौके पर 1140 किलो महुआ लाहन को किया गया नष्ट
सुढेली गांव में आबकारी विभाग की टीम ने की कार्रवाई
आरोपियों ने खेतों और तालाब किनारे छिपाकर रखी थी शराब
रायपुर: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "...ये आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने वाला घोषणापत्र है... युवाओं को, महिलाओं को, गरीबों को और किसानों को ध्यान में रखते हुए ये संकल्प पत्र लाया गया है... आज राहुल गांधी और कांग्रेस मुद्दा विहीन हैं। जिन मुद्दों को वे(राहुल गांधी) उठा रहे हैं, उन मुद्दों के लिए उन्होंने कभी कुछ किया क्या?..."
#WATCH रायपुर: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "...ये आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने वाला घोषणापत्र है... युवाओं को, महिलाओं को, गरीबों को और किसानों को ध्यान में रखते हुए ये संकल्प पत्र लाया गया… pic.twitter.com/WtUh9EjXzY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
पोरबंदर, गुजरात: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने कहा, "...हम महात्मा गांधी की जन्मस्थलि पर उपस्थित हैं। महात्मा गांधी के चरणों में वंदन करके और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम राजनीति में काम करते रहें, आज के दिन पर यही मेरी प्रार्थना है।"
#WATCH पोरबंदर, गुजरात: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने कहा, "...हम महात्मा गांधी की जन्मस्थलि पर उपस्थित हैं। महात्मा गांधी के चरणों में वंदन करके और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम राजनीति में काम करते रहें, आज के दिन पर… https://t.co/Vvnky4ESzT pic.twitter.com/ILkJU7bNjZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
भिलाई
बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के घर कार्यकताओं का हुजूम उमड़ा
नामांकन रैली में जाने से पहले घर कार्यकताओं का हुजूम उमड़ा
पत्नी रजनी बघेल ने उतारी आरती
बड़ी बहनों ने दिया जीत का आशीर्वाद
बड़ी बहन की छलकी आंखे
कहा- विजय भाई नहीं बेटे की तरह
गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना कर नामांकन रैली के लिए हुए रवाना
विदिशा
किसानों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
रविवार रात ट्रक की टक्कर से 2 किसानों की हुई मौत
घटना से दुखी नाराज किसानों ने किया चक्काजाम
सोसायटी में फसल खरीदी में मनमानी को लेकर भी नाराजगी
खरीदी में देरी के चलते केंद्र के बाहर खड़ी हैं ट्रॉलियां
ग्यारसपुर के बागरोद चौराहा की घटना
दिल्ली
BRS नेता के कविता राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश
CBI रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में किया गया पेश
कोर्ट ने 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
एक्साइज पॉलिसी मामले में CBI ने किया था गिरफ्तार
Cm मोहन यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आम तौर पर पार्टी पहले घोषणा पत्र देती थी, लेकिन पार्टी ने इसका नाम बदलकर संकल्प पत्र किया है
संकल्प वो होता है जो पूरा किया जाए
एमपी सरकार भी मोदी जी के संकल्प पूरा करेगी
शिवराज सिंह जी की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार ने भी सभी संकल्प पूरे किए हैं, हम भी इन संकल्पों को आगे बढ़ाएंगे
बेगुसराय, बिहार: उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को लोकसभा टिकट दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी है... तो वे जितने अस्वीकार कर दिए गए लोग हैं उन्हें लेकर वे झुनझुना बजा रहे हैं... दुनिया की कोई ताकत नहीं जो मनोज तिवारी को हराए।''
#WATCH बेगुसराय, बिहार: उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को लोकसभा टिकट दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी है... तो वे जितने अस्वीकार कर दिए गए लोग हैं उन्हें लेकर वे झुनझुना बजा रहे हैं... दुनिया की कोई… pic.twitter.com/2DsGhCQX7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
धमतरी- हाई टेंशन विद्युत टावर से गिरा मजदूर
60 फीट ऊंचे टावर से गिरने से मजदूर की हुई मौत
टावर से तार खींचने के दरमियान डीश टूटने से हुआ हादसा
मजदूर का नाम अजरूद्दीन खान मालवा UP का रहने वाला
नगरी थाना क्षेत्र के बोडरा भोथली की घटना
दिल्ली-
21 पूर्व जजों ने मुख्य न्यायाधीश को लिखी चिट्ठी
पूर्व जजों ने CJI चंद्रचूर्ण को लिखी चिट्ठी
चिट्ठी में सुप्रीम कोर्ट के 4 पूर्व जजों के नाम
चिट्ठी में HC के 17 पूर्व जजों के नाम
न्यायपालिका पर दबाव का किया जिक्र
चिट्ठी में अनुचित दबाव का किया जिक्र
धार
बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग
आग लगने का कारण अज्ञात
दूर तक दिखाई दे रहा धुएं का गुबार
शुरू से ही विवादों में रहा कोल्ड स्टोरेज
देर से पहुंची फायर ब्रिगेड में ही पानी हुआ खत्म
आग बुझाने का प्रयास जारी
नागदा-धार-गुजरी सड़क पर बगड़ी गांव के पास की घटना
दिल्ली-
21 पूर्व जजों ने मुख्य न्यायाधीश को लिखी चिट्ठी
पूर्व जजों ने CJI चंद्रचूर्ण को लिखी चिट्ठी
चिट्ठी में सुप्रीम कोर्ट के 4 पूर्व जजों के नाम
चिट्ठी में HC के 17 पूर्व जजों के नाम
न्यायपालिका पर दबाव का किया जिक्र
चिट्ठी में अनुचित दबाव का किया जिक्र
धमतरी- हाई टेंशन विद्युत टावर से गिरा मजदूर
60 फीट ऊंचे टावर से गिरने से मजदूर की हुई मौत
टावर से तार खींचने के दरमियान डीश टूटने से हुआ हादसा
मजदूर का नाम अजरूद्दीन खान मालवा UP का रहने वाला
नगरी थाना क्षेत्र के बोडरा भोथली की घटना
रायपुर
अमित शाह के दौरे पर पूर्व सीएम भूपेश ने पूछे तीन सवाल, मामले में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का बयान
महादेव एप के साथ किसका नाम जुड़ा हम पहले से बोल रहे
ये दिल्ली का विषय है ही नहीं
पूर्व सीएम भूपेश के गृह जिले से हुई इसकी उपज
अमित शाह का नाम लेना धूर्तता के अतिरिक्त कुछ भी नहीं
छिंदवाड़ा-
अमित शाह 2 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आएंगे कल
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे वोट की अपील
छिंदवाड़ा में BJP नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे
मैनपुरी: मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर आज मैनपुरी से करेंगे नामांकन
नामांकन के मौके पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या रहेंगे मौजूद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद
डिंपल यादव के सामने मैनपुरी से जयवीर सिंह लड़ रहे चुनाव
आज दोपहर 12 बजे क्रिश्चियन मैदान में होगा नामांकन.
बेमेतरा- महिला की हत्या का खुलासा
पति ने पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या
24 घंटे के बाद डर में आरोपी पति ने जुर्म कबूला
साक्ष्य को छुपाने गुमराह कर किया था दफन
साथी युवक के साथ दिया था वारदात को अंजाम
दूसरे आरोपी भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेमेतरा पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर@हाई सिक्योरिटी नम्बर लगवाने करना पड़ रहा लोगो को इंतजार
4 नए वेंडर अधिकृत होने के बाद भी नहीं लग पा रही वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट
अप्रैल 2019 से सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाना है अनिवार्य
ग्वालियर
कलेक्टर ने देर रात निरीक्षण किया,
देर रात कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान निरीक्षण के लिए निकली,
कलेक्टर ने चुनाव के बनाए गए नाकों का निरीक्षण किया,
कलेक्टर ने नाकों पर सुरक्षा और वाहन चेकिंग का जायजा लिया,
प्रशासनिक और पुलिस अफसर को चौकस रहने की दी नसीहत,
ग्वालियर शहर के बाहरी इलाकों में बनाए हैं 22 चेकिंग नाके।
इंदौर : राजस्व प्रकरण बेवजह लंबित करने के मामले में कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही
एक साथ पांच पटवारियों और 1 आरआई को किया गया निलंबित
जिले में एक साथ राजस्व अधिकारियो को निलंबित करने का पहला मामला
जाँच के दौरान कई मामलों में लेनदेन के शिकायतों की भी हुई थी पुष्टि
कलेक्टर आशीष सिंह ने की कार्यवाही
मल्हारगंज, जुनी इंदौर, राऊ और बिचौली हप्सी के पटवारियों को किया निलंबित
इंदौर : बरखेड़ा में लाइन फूटने के कारण शहर के कई इलाको जल संकट
पानी की 8 टंकिया खाली रहने के कारण प्रभावित होगा जल प्रदाय
अन्नपूर्णा, सदर बाजार, राज मोहल्ला सहित कई इलाको में आएगी परेशानी
250 से अधिक टैंकरो से पानी सप्लाई में जुटा नगर निगम अमला
इंदौर : इंदौर हाइकोर्ट ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 36 अपील को किया एक साथ खारिज
इंदिरा सागर परियोजना के लिए किसानों की उपजाऊ जमीन के बदले मुआवजा देने का मामला
8 लाख रूपए प्रति हेक्टेयर राशि नहीं देना चाहता था एनवीडीए
हाइकोर्ट ने सभी अपील खारिज कर 8 लाख रूपए मुआवजा देने का आदेश रखा यथावत
सूरजपुर-
छात्रा से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर छात्रा को बनाया था शिकार
अपहरण, दुष्कर्म समेत पॉक्सो एक्ट के तहत की कार्रवाई
खड़गावा पुलिस की कार्रवाई
देवास- चैत्र नवरात्र का आज सातवा दिन
विश्व प्रसिद्ध माता टेकरी पर भक्तों का लगा ताता
मां तुलजा और चामुंडा देवी के दर्शन के लिए पहुंचे रहे भक्त
लाखो संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आते हैं मत्था टेकने
दो देवियों के वास से ही शहर का नाम देवास हुआ है
मंदिरों में मां के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण करेंगे भक्त
कोलकाता: न्यू टाउन में लगी भीषण आग
न्यू टाउन चिनार पार्क के पास रेस्तरां में लगी आग
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं
मुजफ्फरनगर-
दोमंजिला मकान की छत गिरा
हादसे में एक की मौत, रेस्क्यू जारी
18 लोग मलबे से निकाले गए
NDRF और SDRF की टीम मौके पर मौजूद
दिल्ली-
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज
गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को चुनौती दी है
मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है
ED केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी
ईरान के इजराइल पर हमला को लेकर बैठक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्वीट किया
आज मैंने हमले पर चर्चा करने के लिए G-7 नेताओं को बुलाया
हम क्षेत्र में स्थिति को स्थिर करने पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे
आगे की स्थिति को रोकने के लिए भी काम करना जारी रखेंगे
अंबिकापुर-
कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह आज करेंगी नामाकन दाखिल
नामांकण रैली में पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव होंगे शामिल
शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगी
सरगुजा लोकसभा में 7 मई को तीसरे चरण में है मतदान
अब तक किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया है नामाकन दाखिल
मुंबई-
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामला
केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया
हमलावरों ने 4-5 राउंड की थी फायरिंग
शूटर्स की मदद करने वाले 3 लोग हिरासत में: सूत्र
घटना के बाद सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई