नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में आज हुए बड़े फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, कि “ज्ञानवापी में अभी दो ही तहखाने खुले हैं, अभी आठ बाकी है। पहले भी हिंदूओं द्वारा पूजा की जा रही थी, बीच के कालखंडों में रोक लगी थी।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, कि “कोर्ट ने जो ऑर्डर दिया है वह नई चीज़ नहीं है। मैं तो अब प्रधानमंत्री को स्वामी कहता हूं। वे एक ऐसे संत हैं उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिन नियम-कानून मानते हुए उपवास रखा, ज़मीन पर सोए। अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे राम की लीला बाकी है।”
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ज्ञानवापी में अभी दो ही तहखाने खुले हैं, अभी आठ बाकी है… पहले भी पूजा की जा रही थी, कोर्ट ने जो ऑर्डर दिया है वह नई चीज़ नहीं है… मैं तो अब प्रधानमंत्री को स्वामी कहता हूं, वे एक ऐसे संत हैं उन्होंने 11 दिन का उपवास रखा, ज़मीन पर… pic.twitter.com/XlKgxTVe53
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
बता दें कि ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष को व्यास जी तहखाने में पूजा करने का अधिकार दे दिया है। अदालत ने सात दिन के अंदर पूजा-पाठ के प्रबंध करने का आदेश दिया है, जो तहखाना मस्जिद के नीचे है। बता दें कि कोर्ट के आदेश पर तहखाने की चाबी डीएम के हाथ में थी। आयोध्या में विवादित ढांचा ढहने के बाद ज्ञानवापी के चारों ओर लोहे की बैरिकैडिंग कर दी थी। वाराणासी फैसले के बाद आज हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ के प्रबंध करने का अधिकार मिला है।