VK singh on POK: दौसा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने राजस्थान में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस और उनके नेताओं पर निशाना साधने के साथ पीओके पर भी बात की। वीके सिंह ने पीओके को भारत में मिलाने की लोगों की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लोगों से इंतजार करने को कहा और साथ ही कहा कि पीओके अपने आप ही भारत में मिल जाएगा।
VK singh on POK: जब उनसे पूछा गया कि लोगों ने मांग की है पीओके को भारत में विलय किया जाए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘पीओके अपने आप में भारत में विलय हो जाएगा, कुछ समय इंतजार करें।’ जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | Dausa, Rajasthan | "PoK will merge with India on its own, wait for some time," says Union Minister Gen VK Singh (Retd.) when asked that people in PoK have demanded that they be merged with India. (11.09.2023) pic.twitter.com/xG2qy7hXEm
— ANI (@ANI) September 12, 2023
ये भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: पीएम मोदी की आगवानी करेंगे गृहमंत्री मिश्रा, ‘Minister In Waiting’ की लिस्ट जारी
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: दूसरी लिस्ट पर हुआ विचार मंथन, इस दिन जारी हो सकती है दूसरी सूची