गुवाहाटी, 12 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री देवुसिंह चौहान ने ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो जनता के लिए सस्ती और सुलभ हो।
आईआईटी-गुवाहाटी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि मंत्री ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी से इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपील की। वह सोमवार को यहां आए थे।
अपनी यात्रा के दौरान आईआईटी-गुवाहाटी में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग (ईईई) द्वारा किए जा रहे विभिन्न उन्नत अनुसंधान पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि संचार और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में संस्थान ने जो बुनियादी ढांचा विकसित किया है, वह इन क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को आगे ले जाने में वरदान होगा। उन्होंने ऐसी तकनीक विकसित करने पर भी जोर दिया जो जनता के लिए सस्ती हो और ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच सके।
भाषा स्नेहा दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर एक और…
11 hours agoआरजी कर मामले में न्याय नहीं मिला : बृंदा करात
11 hours ago