क्षत्रिय समुदाय के खिलाफ केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी के विरोध में संगठन के नेता ने भाजपा छोड़ी

क्षत्रिय समुदाय के खिलाफ केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी के विरोध में संगठन के नेता ने भाजपा छोड़ी

  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 05:32 PM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 05:32 PM IST

अहमदाबाद, 30 मार्च (भाषा) गुजरात में क्षत्रिय समुदाय के नेता राज शेखावत ने केंद्रीय मंत्री एवं राजकोट लोकसभा उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला की पूर्व में की गई टिप्पणी के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने यह/ जानकारी दी।

रूपाला ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये दावा किया था कि कई राजपूत शासकों ने अंग्रेजों के साथ सहयोग किया था और उनके इस बयान की समुदाय के सदस्यों ने व्यापक निंदा की थी।

शेखावत राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना के एक गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने कहा कि वह तत्काल प्रभाव से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। शेखावत ने कहा कि वह ‘समुदाय और सनातन धर्म के कल्याण’ के लिए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे।

टिकट वितरण में भाजपा पर अपने समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये, शेखावत ने कहा, ‘‘पार्टी नेतृत्व ने उनके (रूपाला) खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इसलिए, मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’’

भाषा रंजन माधव

माधव