केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, कहा- मजदूरों की घर वापसी के लिए सुविधाएं मुहैया करवाएं

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, कहा- मजदूरों की घर वापसी के लिए सुविधाएं मुहैया करवाएं

  •  
  • Publish Date - May 15, 2020 / 04:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली: लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से तो कुछ बस और ट्रकों के माध्यम से अपने घर लौट रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि सड़कों और रेलवे पटरियों पर प्रवासी श्रमिकों की कोई आवाजाही की अनुमति नहीं है। श्रमिकों की घर वापसी के राज्य की सरकारें विशेष बसों या श्रमिक विशेष ट्रेनों के माध्यम से घर पहुंचाने की सुविधा मुहैया करवाएं।

Read More: स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखारने ‘आई एम द वन’ ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू, नामी कलाकार और खिलाड़ियों के सहयोग से हुआ तैयार