केंद्रीय गृह मंत्री शाह रविवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर नये यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री शाह रविवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर नये यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 04:24 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 04:24 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करेंगे।

‘पेट्रापोल क्रॉसिंग’ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भू पत्तन है तथा भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री रविवार को पश्चिम बंगाल में भू पत्तन पेट्रापोल पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करेंगे।

पेट्रापोल (भारत)-बेनापोल (बांग्लादेश), व्यापार और यात्री आवाजाही दोनों के मामले में भारत-बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमि सीमा क्रॉसिंग में से एक है।

भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि मार्ग से लगभग 70 प्रतिशत (मूल्य के हिसाब से) व्यापार इसी भू पत्तन के जरिये होता है, जो गृह मंत्रालय की एक शाखा, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

पेट्रापोल भू पत्तन भारत का आठवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आव्रजन बंदरगाह भी है तथा भारत और बांग्लादेश के बीच सालाना 23.5 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है।

बयान में कहा गया है भू पत्तन पेट्रापोल में नया यात्री टर्मिनल भवन, इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण सुविधा केंद्र है, जो भारत और बांग्लादेश के बीच यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाएगा।

टर्मिनल प्रति दिन 20,000 यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा और एक ही छत के नीचे आव्रजन, सीमा शुल्क और सुरक्षा सेवाएं उपलब्ध होंगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय भू पत्तन प्राधिकरण को सभी दक्षिण एशियाई देशों के साथ हमारे सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक नयी गति, दिशा और आयाम प्रदान किया है।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश