केंद्र सरकार ने तय की  निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत, अब इससे ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे पैसे

केंद्र सरकार ने तय की  निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत, अब इससे ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे पैसे

  •  
  • Publish Date - June 8, 2021 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने कल देश के नाम संदेश देते हुए देशभर में फ्री वैक्सीनेशन किए जाने का ऐलान किया है। साथ ही निजी अस्पतालों में वैक्सीन के दाम के अलावा 150 रुपए चार्ज लेने की बात कही है। वहीं, आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों में वैक्सीन के लिए कीमत तय कर दी है।

Read More: जम्‍मू-कश्‍मीर में फिर राजनीतिक बदलाव की सुगबुगाहट, उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद भड़का पाकिस्‍तान

मिली जानकारी के अनुसार अब निजी अस्पताल में कोवैक्सीन लगवाने के लिए 1410 रुपए, स्पुतनिक V के लिए अधिकतम 1145 और कोविशील्ड के लिए 780 रुपए देने होंगे। वहीं, पीएम मोदी ने कल इस बात का भी ऐलान कर दिया था कि निजी अस्पताल वैक्सीन की कीमत के अलावा 150 रुपए सर्विस चार्ज ले सकेंगे। केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए ये गाइडलाइन जारी करते हुए यह भी कहा है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई करेगी। 

Read More: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, एक TI एक सब इंस्पेक्टर लाइन अटैच, 4 TI समेत 43 पुलिसकर्मियों को मिली क्राइम ब्रांच में एंट्री