मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 77 साल के अभिनेता ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन के अस्वस्थ होने की खबर मिलते ही देशभर की कई बड़ी हस्तियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Read More: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, देर रात ले जाया गया अस्पताल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा है कि प्रिय अमिताभ जी, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना में पूरे राष्ट्र के साथ शामिल होता हूँ! आखिरकार, आप इस देश में लाखों लोगों के लिए मील का पत्थर हैं। एक प्रतिष्ठित सुपरस्टार हैें! हम सभी आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
Dear Amitabh ji, I join the whole Nation in wishing you a quick recovery!
After all, you are the idol of millions in this country, an iconic superstar!
We will all take good care of you. Best wishes for a speedy recovery!@SrBachchan @juniorbachchan #AmitabhBachchan #COVID https://t.co/NHeY7e2mjC pic.twitter.com/CsVKlvCJeG
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 11, 2020
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय अमिताभ बच्चन जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है।
आदरणीय @SrBachchan जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है। https://t.co/i6hSmMY2gy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 11, 2020
रविना टंडन ने लिखा है कि बच्चन जी को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं हैं। वे जल्द स्वस्थ होंगे।
Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- गौठान होगा लोगों की आजीविका के लिए महत्वपूर्ण केन्द्र
Sending you , prayers love hugs and wishes for a speedy recovery! https://t.co/7G3BWAtCRp
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 11, 2020
हाल ही में अमिताभ बच्चन की गुलाबो सिताबो फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। फिल्म में बिग बी के काम को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
Read More: ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत, एक घायल
गौरतलब है कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है। अकेले मुंबई में 90 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। शनिवार को संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में संक्रमितों कुल संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के करीब है।