केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर बुलाई बैठक, डॉक्टरों से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज आपात बैठक बुलाई है! Corona ko Lekar kendriya mantri ne bulai apat baithak

  •  
  • Publish Date - December 26, 2022 / 10:33 AM IST,
    Updated On - December 26, 2022 / 10:33 AM IST

नई दिल्ली: Corona ko Lekar kendriya mantri ne bulai apat baithak देश-दुनिया में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। कोरोना ने इस नए वैरिएंट ने चीन में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इसके अलावा अमेरिका में भी कोरोना के नए वैरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे लेकर चीन समेत अन्य देश भी अलर्ट हो गए हैं। कोरोना के इस नए वैरिएंट के कुछ मामले भारत में भी सामने आए हैं। जिससे लोगों के मन में डर बैठ गया है। हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज आपात बैठक बुलाई है।

Read More: अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत, ड्राइवर सहित अन्य घायल

Corona ko Lekar kendriya mantri ne bulai apat baithak मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। ये जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से दी गई है।

Read More: School Closed: 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

माना जा रहा है कि कोरोना का ये नया वैरिएंट अन्य की तुलना में ज्यादा खतरनाक है। भारत में भी कोरोना के मामले अब बढ़ते नजर आ रहे हैं। देश के सभी राज्यों में कोरोना को लेकर बैठकें की जा रही है, और सभी से अपील की जा रही है कि वो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। एक बार फिर सभी को मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।

Read More: बर्फीले तूफान ने मचाया का कहर, 34 लोगों की गई जान, 8000 फ्लाइट कैंसिल…. 

भारत में आया चौंकाने वाला आंकड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में जारी कोरोना के कहर के बीच भारत में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। दरअसल, देश के आठ जिलों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ें हैं। इन 8 जिलों में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार पांच फीसदी से ज्यादा है। वहीं, भारत में तीन दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना एक फीसदी से अधिक रफ्तार से बढ़ रही है। इस बीच राहत की बात ये है कि भारत में कोविड-19 की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर है।

Read More: सुनामी ने मचाई तबाही…भारत सहित दुनिया के कई देशों में दो लाख से अधिक लोगों की मौत, जानिए आज के दिन की प्रमुख घटनाएं

इन जिलों में तेजी से बढ़ रहे मामले

वर्तमान में भारत में कोरोना की स्थिति चिंताजनक नहीं है। लेकिन बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। देश के 684 जिलों से मिले आंकड़ों के अनुसार, भारत में आठ जिलों में कोरोना वायरस संबंधी संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक है। इन 8 जिलों में सबसे अधिक अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88), मेघालय का री भोई (9.09), राजस्थान का करौली (5.71) और गंगानगर (5.66), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66) शामिल हैं। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 फीसदी और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 फीसदी दर्ज की गई।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक