नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक के लिए लॉक डाउन कर दिया। वहीं, दूसरी ओर सरकार ने आज से कुछ संस्थानों, दुकानों को ढील देने का विचार कर रही है। बता दें कि सरकार ने मनरेगा को पहले ही लॉक डाउन के दौरन छूट दे रखी है। इसी बीच केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने मनरेगा मजदूरों के मजदूरी में बढ़ोतरी की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत श्रमिकों के वेतन में औसतन 20 रुपए की बढ़ोतरी की है।
Read More: No Mask..No Petrol: बगैर मास्क के नही मिलेगा पेट्रोल, कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए फैसला
बता दें कि बीते दिनों सरकार ने मनरेगा मजदूरों को वेतन में वृद्धि करते हुए 190 रुपए कर दी थी। सरकार ने बढ़ी हुई दर 1 अप्रैल से लागू करने का निर्देश दिया था।
Union govt has hiked wages of workers under Mahatma Gandhi Employment Guarantee Act in the wake of #CoronavirusPandemic. The average increase is Rs 20: Ministry of Rural Development & Panchayati Raj
— ANI (@ANI) April 20, 2020