नई दिल्ली: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद अब लोगों को मंदिर निर्माण का इंतजार है। कोर्ट ने मंदिर का निर्माण ट्रस्ट बनाकर निर्माण करने का आदेश दिया साथ ही यह भी कहा है कि पहले मंदिर निर्माण के लिए नियम बनाएं। इसी बीच केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट में किनको शामिल किया जाएगा।
प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में किनको शामिल किया जाएगा ये फैसला प्रधानमंत्री स्तर पर किया जाएगा। ट्रस्ट में किनको शामिल किया जाएगा, इसका गठन कैसे किया जाएगा ये पूरी बात प्रधानमंत्री स्तर पर तय किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि विधि और गृह मंत्रालय फिलहाल उच्चतम न्यायालय के फैसले का अध्ययन कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि एक दिन पहले विश्व हिंदू परिषद ने बयान जारी करते हुए कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए। विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने उम्मीद जताई कि ट्रस्ट राम मंदिर का निर्माण राम जन्मभूमि न्यास द्वारा तैयार डिजाइन के अनुरूप ही करेगा।
बता दें कि राम जन्मभूमि न्यास ने साल 1990 में ही मंदिर निर्माण की रूप रेखा तैयार कर ली थी। कलाकारों और शिल्पकारों ने साल 1990 से ही कार्यशाल मे काम चालु कर दिया है। इसमें कलाकारों ने कई पत्थरों और खंभों पर कलाकृतियां उकेरी हैं, इस उम्मीद के साथ कि जब भी राम लला का मंदिर बनेगा तो इन्हें उसमें लगाया जाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Cdu0mvvdqc4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>