सचिन पायलट ने सिंधिया की विदाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, ट्वीट कर कांग्रेस के लिए कही ये बात…

सचिन पायलट ने सिंधिया की विदाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, ट्वीट कर कांग्रेस के लिए कही ये बात...

  •  
  • Publish Date - March 11, 2020 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही पार्टी ने उनका नाम राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर ऐलान कर दिया है। सिंधिया के भाजपा प्रवेश के बाद से कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। सिंधिया के भाजपा प्रवेश और कांग्रेस छोड़ने को लेकर उनके दोस्त और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि सचिन पायलट की प्रतिक्रिया का लोगों को इतेजार था।

Read More: 13 मार्च को भोपाल पहुंचेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर दाखिल करेंगे नामांकन

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा है कि “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया की विदाई दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं चाहता हूं कि पार्टी के अंदर ही आपसी सहयोग से मसले सुलझाए जा सकते हैंं।”

Read More: सिंधिया को BJP में शामिल कराने इस सांसद ने भी निभाई अ​हम भूमिका, RSS मुख्यालय से कराया था संपर्क

वहीं, दूसरी ओर पायलट की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद कयासों का बाजार गर्म है। दरअसल लोग सचिन पायलट के इस ट्वीट को एक शिकयती अंदाज में देख रहे हैं।

Read More: मशहूर एक्ट्रेस का चौंकाने वाला बयान, ऋतिक रोशन के लिए तोड़ सकती हैं ‘ऑनस्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी’

इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सिंधिया की विदाई पर दुख व्यक्त किया था। खड़गे ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मुझे बुरा लगा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। 3 दिन पहले मैंने उनसे बातचीत की थी और उनसे कहा था कि पार्टी छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है। वह युवा और एक अच्छे संचालक हैं। पार्टी एक विचारधारा पर बनी है और इस विचारधारा को मानने वाले सभी को पार्टी को मजबूत बनाना चाहिए।

Read More: दिग्विजय सिं​ह का बड़ा बयान, कहा- सिंधिया के जाने से कांग्रेस को नहीं लगा कोई झटका, ईश्वर उनकी रक्षा करे

मैंने उनसे कहा कि व्यक्तिगत लाभ और हानि सभी के जीवन में हैं। आप 4 बार सांसद रहे हैं और कई पदों पर रहे हैं, इसीलिए इसे छोड़ना आपके लिए सही नहीं होगा। फिर भी, उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी और अपनी शिकायतों को आगे रखकर पार्टी छोड़ दी।