नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह ‘दुर्भाग्यजनक’ है कि विपक्ष संसद का कामकाज नहीं चलने दे रहा और विदेशों में भारत की छवि खराब करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में मोदी सरकार ने जो सुधार और पहल की हैं, विपक्ष उनकी अनदेखी कर रहा है।
संसद के दोनों सदनों.. लोकसभा एवं राज्यसभा में सोमवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के प्रारंभिक तीन दिनों में अदाणी समूह पर भ्रष्टाचार के आरोपों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण गतिरोध बना हुआ है।
गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, बिजली क्षेत्र सुधार सहित पिछले दस वर्षों में नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार द्वारा की गयी विभिन्न पहलों को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है कि विपक्ष मोदी नीत राजग सरकार द्वारा किए गए सभी कामों की अनदेखी कर देश में और बाहर राष्ट्र की छवि खराब कर रहा है तथा संसद को कामकाज नहीं करने दे रहा है।
गोयल ने कहा कि नकारात्मक चिंतन के दिन अब खत्म हो गये हैं तथा आकांक्षाओं से भरा युवा भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
भाषा माधव मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)