वंदे भारत मिशन के तहत आज विदेशों में फंसे भारतीयों की होगी घर वापसी, 12 विमान लेकर पहुंचेंगे

वंदे भारत मिशन के तहत आज विदेशों में फंसे भारतीयों की होगी घर वापसी, 12 विमान लेकर पहुंचेंगे

  •  
  • Publish Date - May 12, 2020 / 04:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्ली। वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर 12 विमान आज भारत पहुंचेंगे। इनमें विमान AI 1375 मनीला से अहमदाबाद और  AI 162 लंदन से हैदराबाद, AI 144 नेवार्क-मुंबई-अहमदाबाद पहुंचेंगे।

पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार 768, स्वस्थ हुए 22 हजार 549

विमान AI 0381 सिंगापुर से दिल्ली, AI 1242 ढाका से श्रीनगर, AI 1924 दम्माम से कोच्चि, AI 1377 कुआलालंपुर से मुंबई, AI 1375 मनीला से दिल्ली आएंगे। 

पढ़ें- आज शाम से यात्री ट्रेनों के सफर की शुरुआत, देखिए हर वो जानकारी जो आ…

विमान IX 350 मस्कट से चेन्नई, IX 814 दुबई से कन्नूर, IX 384 दुबई से मंगलौर और IX 485 सिंगापुर-बेंगलुरु-कोच्चि आएगा।

पढ़ें- देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म, कई राज्यों न…

बता दें देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 से मरने वालों का आंकड़ा 87 हो गया है और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,293 हो गई है। संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है।