‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत ओडिशा से सात लाभार्थी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे

‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत ओडिशा से सात लाभार्थी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 04:06 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 04:06 PM IST

बरहमपुर (ओडिशा), 23 जनवरी (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले से ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के सात लाभार्थी 26 जनवरी को नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों ने योजना के तहत छत पर सौर पैनल स्थापित किए हैं और सरकार के इस प्रमुख कार्यक्रम का सर्वोत्तम इस्तेमाल किया है।

‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ एक केंद्रीय योजना है जिसका उद्देश्य भारत में एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है, जो छत पर सौर बिजली इकाई स्थापित करते हैं। इन घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी।

अधिकारी ने बताया कि वे 24 जनवरी को भुवनेश्वर से रवाना होंगे और परेड में भाग लेने के बाद 27 जनवरी को वापस लौटेंगे।

उन्होंने कहा कि रंगारंग परेड देखने के लिए देशभर से आमंत्रित किए गए विशेष अतिथि विभिन्न क्षेत्रों से हैं। उन्होंने कहा कि इनमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की विभिन्न योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले लोग शामिल हैं।

सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक अधिकारी ए. बालकृष्ण (64) ने बताया, ‘‘नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुझे नयी दिल्ली में परेड में विशेष अतिथि के बारे में जानकारी दी।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने गांधी नगर स्थित अपने घर में ‘पीएम सूर्य घर योजना’ के तहत छत पर सौर पैनल लगाने के बारे में जानकारी जुटाई थी।

उन्होंने इस योजना के तहत 2.25 लाख रुपये की लागत से अपने घर में तीन किलोवाट का सौर पैनल लगवाया है और केंद्र सरकार से 75,000 रुपये की सब्सिडी भी ली है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं राज्य सरकार से सब्सिडी के लिए आवेदन करूंगा।’’

उन्होंने दावा किया कि पिछले साल जून में सौर प्रणाली स्थापित करने के बाद से उन्होंने कोई बिजली शुल्क नहीं दिया है।

गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित जीतेंद्रिया मोपात्रा (56) ने बताया कि उन्होंने पिछले साल जून में अपनी छत पर दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया था।

गोशनिनुआगांव के कौटिक नगर निवासी मोपात्रा ने कहा कि परियोजना की लागत 1.35 लाख रुपये थी और इसमें से 62,000 रुपये योजना के तहत सब्सिडी के रूप में दिए गए।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश