हथियार कानून के तहत आरोपी को पकडऩे गये पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गयी

हथियार कानून के तहत आरोपी को पकडऩे गये पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गयी

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 03:42 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 03:42 PM IST

फरीदाबाद (हरियाणा), 24 अक्टूबर (भाषा) फरीदाबाद जिले के भूपानी थानाक्षेत्र में हथियार अधिनियम में वांछित आरोपी को पकडऩे गये पुलिसकर्मियों के साथ उसके (आरोपी के) परिजनों ने हाथापाई की, जिससे उपनिरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी चोटिल हो गये।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि हथियार कानून में वांछित आरोपी जतिन उर्फ जीतू पिछले काफी समय से फरार था और एक पुलिस टीम उसे पकड़ने भूपानी गांव गई थी।

इस टीम का हिस्सा रहे उपनिरीक्षक सत्यवान ने बताया कि जैसे ही टीम ने उसे पकड़ा, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा और उसकी आवाज सुनकर उसके घर से एक बुजुर्ग एवं एक महिला बाहर आई तथा वे उसे टीम से छुड़वाने की कोशिश करने लगे।

सत्यवान के अनुसार आरोपी के परिजनों ने छुड़ाने की कोशिश करते हुए हाथापाई शुरू कर दी जिससे उन्हें तथा संदीप, विकास, आंसू, जगदीश, मुकेश नामक पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी को छुड़वाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

भाषा सं मनीषा राजकुमार

राजकुमार