नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के मेसैेज वायरल किए जा रहे हैं। आए दिन कई तरह के मैसेज और फोटो वाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से वायरल किए जाते हैं। लेकिन इन वायरल मैसेजस में कई तरह के दावे फर्जी होते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों यू ट्यूब पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत 2 लाख 20 हज़ार रूपए की राशि जमा कर रही है। लेकिन केंद्र सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो ने इस दावे को खारिज किया है।
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज में किए जा रहे दावों की सत्यता की जांच की है और पाया है कि वायरल वीडियो के जरिए किए जा रहे दावे पूरी तरह फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई भी योजना की शुरुआत नहीं की है। पीआईबी ने ट्वीट कर कहा है कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
दावा: एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत 2 लाख 20 हज़ार रूपए की राशि जमा कर रही है।#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/LPEHGvzh2C
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 15, 2020