Unacademy teacher Avadh Ojha viral video

Avadh Ojha Video : फिर विवादों में घिरी अनएकेडमी, टीचर अवध ओझा ने मुहम्मद गोरी से की पीएम मोदी की तुलना, वायरल हुआ वीडियो

Avadh Ojha Video : अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संचालन की तुलना भारत पर शासन कर चुके मुहम्मद गोरी से की है।

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2023 / 10:31 AM IST
,
Published Date: October 2, 2023 10:31 am IST

नई दिल्ली: Avadh Ojha Video : प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराने वाली एजुकेशनल प्लेटफॉर्म अनएकेडमी लगातार विवादों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। लगभग एक महीना पूर्व अनएकेडमी के एक टीचर करन सांगवान द्वारा ऑनलाइन क्लास में छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों को वोट देने के लिए कहने के बाद अनएकेडमी काफी विवादों में रही थी।

वहीं अब अनएकेडमी के अन्य टीचर अवध ओझा के कारण अब फिर से अनएकेडमी विवादों में आ गई है। दरअसल इतिहास और सामान्य अध्ययन के प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसी टिप्पणी की है, जो बेहद विवादित मानी जा रही है। अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संचालन की तुलना भारत पर शासन कर चुके मुहम्मद गोरी से की है।

यह भी पढ़ें : Gandhi Jayanti 2023: बापू की इन फाइनेंशियल टिप्स को हमेशा रखें याद, कभी नहीं होगी पैसे की परेशानी

वायरल हो रहा अवध ओझा का वीडियो

Avadh Ojha Video :  दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायलर हो रहे अवध ओझा के एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा। वीडियो में वो आगे कहते हैं कि अगर पीएम मोदी की कोई संतान नहीं है तो यह कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि मुहम्मद गोरी की भी कोई संतान नहीं थी।

उसके आगे अवध ओझा कहते हैं कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री मोदी का महल होगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह तय है कि अनएकेडमी के शिक्षक करण सांगवान की तरह अवध ओझा का वीडियो भी समाज में चर्चा का विषय बनने वाला है।

यह भी पढ़ें : MP Assembly Eletion 2023: बीजेपी को एक और बड़ा झटका, अब इस नेता ने थामा कांग्रेस का दामन 

Avadh Ojha Video :  अनएकेडमी ने टीचर करन सांगवान द्वारा छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील वाले वीडियो के वायरल होने के बाद सख्त एक्शन लिया था और उन्हें संस्था से बर्खास्त कर दिया था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers