नई दिल्ली: Avadh Ojha Video : प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराने वाली एजुकेशनल प्लेटफॉर्म अनएकेडमी लगातार विवादों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। लगभग एक महीना पूर्व अनएकेडमी के एक टीचर करन सांगवान द्वारा ऑनलाइन क्लास में छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों को वोट देने के लिए कहने के बाद अनएकेडमी काफी विवादों में रही थी।
वहीं अब अनएकेडमी के अन्य टीचर अवध ओझा के कारण अब फिर से अनएकेडमी विवादों में आ गई है। दरअसल इतिहास और सामान्य अध्ययन के प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसी टिप्पणी की है, जो बेहद विवादित मानी जा रही है। अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संचालन की तुलना भारत पर शासन कर चुके मुहम्मद गोरी से की है।
Avadh Ojha Video : दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायलर हो रहे अवध ओझा के एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा। वीडियो में वो आगे कहते हैं कि अगर पीएम मोदी की कोई संतान नहीं है तो यह कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि मुहम्मद गोरी की भी कोई संतान नहीं थी।
उसके आगे अवध ओझा कहते हैं कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री मोदी का महल होगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह तय है कि अनएकेडमी के शिक्षक करण सांगवान की तरह अवध ओझा का वीडियो भी समाज में चर्चा का विषय बनने वाला है।
What subject exactly is being taught here, @unacademy ? pic.twitter.com/QkLHCGfh97
— Prof.N John Camm (@njohncamm) October 1, 2023
Avadh Ojha Video : अनएकेडमी ने टीचर करन सांगवान द्वारा छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील वाले वीडियो के वायरल होने के बाद सख्त एक्शन लिया था और उन्हें संस्था से बर्खास्त कर दिया था।
Follow us on your favorite platform: