Umesh Kolhe Murder Case: महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट दुकान के मालिक उमेश कोल्हे की हत्या के मामले की शुरुआती जांच पर सवाल उठने के बाद अमरावती पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को बयान जारी किया है। एक दिन पहले ही खुद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, जिस बर्बरता के साथ उमेश कोल्हे को मारा गया है, वो बहुत ही क्रूरतापूर्ण है। उन्होंने इस हत्याकांड को पहले डकैती का एंगल देने को लेकर भी अलग जांच करवाने की बात कही थी।
It was a blind and sensitive case. In such cases, we can’t say anything, and can’t issue an official statement before having all the evidence: Amravati Police Commissioner on allegations on Police in connection with Umesh Kolhe murder case #Maharashtra pic.twitter.com/VZr6OtvT6J
— ANI (@ANI) July 4, 2022
Read More: डीजल गाड़ियों पर लगी रोक, 1 अक्टूबर से सड़को पर नहीं दौड़ेगी गाड़ियों, सरकार ने जारी किए आदेश
Read More: भोजपुरी एक्ट्रेस सुषमा अधिकारी ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें
शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के पीछे का मकसद डकैती है। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो मामला इससे अलग लगने लगा। दरअसल हमले के समय उमेश के पास एक बैग में हजारों रुपये थे। लेकिन हत्यारों ने उनके बैग को छुआ तक नहीं था। हमलावर हमला करने के तुरंत बाद मौके से भाग गए थे। जबकि हत्या के तरीके से स्पष्ट था कि वे बस उमेश की जान लेना चाहते थे। इस हत्या के रहस्य को जानने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की है। इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी कर रही है।
जयपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
54 mins ago