श्रीनगर, 20 दिसंबर (भाषा) हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें लगातार तीसरे सप्ताह नजरबंद रखा गया और जामा मस्जिद में सामूहिक तौर पर नमाज अदा करने से रोका गया।
कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज ने आरोप लगाया कि उन्हें शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने से रोक दिया गया। हालांकि उनके आरोप पर पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लगातार तीसरे शुक्रवार को जामा मस्जिद जाने से रोका गया। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांग और बच्चों समेत घाटीभर के हजारों श्रद्धालु मस्जिद में बड़ी उत्सुकता के साथ दीन से जुड़ी बातें सुनने का इंतजार कर रहे थे।’’
मीरवाइज ने कहा, ‘‘जब सत्ता में बैठे लोग बल का प्रयोग करते हैं और मुझे हिरासत में लेते हैं तो उन सभी को कितना दुख और निराशा होती है जबकि वे उनको, मुझे और घाटी के मुसलमानों को होने वाली पीड़ा के प्रति पूरी तरह से उदासीन हैं।’’
भाषा शोभना संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)