Ultra Runner Sufiya Khan: नई दिल्ली। कहते हैं ना अगर इरादे नेक हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती है। यह कहावत भारतीय अल्ट्रा रनर सोफिया सूफिया खान पर एकदम सटीक बैठती है, जो एक दो बार नहीं बल्कि चार बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। अभी हाल ही में सूफिया ने ‘मनाली से लेह वाया रोहतांग दर्रा’ में दौड़ कर नया विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है। सूफिया अक्सर लोगों को दौड़ के लिए प्रेरित करती हैं।
New World Record!!
Fastest Female in the World to Run “Manali to Leh via Rohtang Pass”
Broke the previous record by more than 4 hours.
Thanks to my Great Sponsors@udChalo @UnderArmour The Grand Dragon Ladakh and people who have supported me.
Looking forward to the next!… pic.twitter.com/X6bindv7bT
— Sufiya Sufi Runner (@sufirunner) August 16, 2023
आईटीसी कोहेनूर ने प्रोजेक्ट नूर की छत्रछाया में L.E.A.P (नेतृत्व, उत्कृष्टता और आकांक्षा कार्यक्रम) के शुभारंभ के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया, इसका मार्गदर्शक आधार विविधता, समानता और समावेशन में निहित है। आईटीसी कोहेनूर की महिला कार्यबल की प्रतिभा की पहचान करने और उसका पोषण करने के उद्देश्य से, L.E.A.P का उद्देश्य समान अवसर और सही पेशेवर अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें संगठन के भीतर नेतृत्व पदों पर कब्जा करने में सक्षम बनाया जा सके। हाल ही में लॉन्च किया गया लेडीज़ क्लब जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं और प्रेरक व्यक्तियों को अपने अनुभव साझा करने, एक-दूसरे से सीखने और एक साथ बढ़ने के लिए एक साथ लाएगा।
महिला दिवस के अवसर पर, सत्र में प्रेरणादायक सूफिया सूफी धावक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाली अल्ट्रा-धावक शामिल थीं, जिनका अनुभव कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की शक्ति का प्रमाण है। सूफिया सूफी, भारत की एक प्रसिद्ध अल्ट्रारनर हैं जो देश भर में अपनी अल्ट्रा-डिस्टेंस रनिंग चुनौतियों के लिए जानी जाती हैं।
2019 में, सूफिया ट्रांस इंडिया रनिंग चैलेंज 4000 किलोमीटर को केवल 87 दिनों में पूरा करने वाली सबसे तेज महिला धावक बनीं। उनके नाम गोल्डन क्वाड्रिलैटरल रोड रन 6000 किमी, मनाली-लेह हिमालयन अल्ट्रा रन चैलेंज और सियाचिन-कारगिल अल्ट्रा रन को सबसे तेज धावक के रूप में पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड है। इन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर दुनिया में अपने नाम का परचम लहरा दिया है। सूफिया ने 4 घंटे से ज्यादा समय से पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं सूफिया ने 113 घंटे 55 मिनट में मनाली से लेह वाया रोहतांग दर्रा में दौड़ कर नया मुकाम हासिल कर लिया है। विश्व रिकॉर्ड बना के सूफिया कहती है कि उनको अब अगले का इंतजार है।
12 जनवरी 2023 को सूफिया ने कतर में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय दौड़ पूरी की। उन्होंने 193 किमी की दूरी केवल 30 घंटे और 31 मिनट में पूरी की और पिछले पुरुष रिकॉर्ड को 3 घंटे से अधिक के अंतर से तोड़ दिया और कतर में दौड़ने वाली सबसे तेज धावक बन गईं। सूफिया ने अपने विभिन्न अल्ट्रा-डिस्टेंस रनिंग अभियानों के लिए 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।
सूफिया खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘एक बार जब मेरी दिलचस्पी इस क्षेत्र में बढ़ गई, तो मैंने अपनी नौकरी छोड़ने और फुल-टाइम अल्ट्रा रनिंग करने का फैसला किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह सत्य है कि भारत में बहुत-सी महिलाएं ऐसा नहीं करती हैं, मगर मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे इस बात की खुशी होगी अगर बहुत सारी लड़कियां दौड़ना शुरू कर दें।’
सूफिया राजस्थान के अजमेर शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने लंबे समय तक दिल्ली हवाई अड्डे पर ग्राउंड स्टाफ असिस्टेंट के तौर पर नौकरी की है। साल 2017 में दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन में भाग लिया। फिर उसके बाद दिल्ली-अगरा-जयपुर-दिल्ली राजमार्ग की दूरी को 16 दिन, 1 घंटे और 27 मिनट में पूरा किया। वह बताती हैं कि उन्होंने दौड़ने की कहीं से ट्रेनिंग नहीं ली है। उन्होंने खुद की प्रेरणा से दौड़ना शुरू किया. अब स्पोर्टसवियर अंडर आर्मर उन्हें स्पॉन्सर कर रहा है।