नई दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की आशंकाओं के बीच भारतीय नागरिकों को वहां से लाने के लिए बृहस्पतिवार को रवाना हुआ एअर इंडिया का विमान वापस दिल्ली लौट रहा है।
एयर लाइन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
दिल्ली से विमान के रवाना होने के बाद यूक्रेन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार सुबह देश का हवाई क्षेत्र असैन्य विमान परिचालन के लिए बंद करने की घोषणा की थी।
पढ़ें- देश में कोरोना के 14,148 नए मामले, 302 ने तोड़ा दम, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,48,359 हुई
यूक्रेन ने अधिकारियों ने एक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमेन)जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया और केन्द्र सरकार ने इसके बाद विमान को वापस दिल्ली बुलाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान ने दिल्ली वापसी के लिए ईरान के हवाई क्षेत्र को चुना।
पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध का असर.. भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1450 अंक से अधिक टूटा
एयर लाइन के प्रवक्ता ने बताया कि एअर इंडिया उड़ान संख्या 1947 वापस आ रही है क्योंकि कीव ने एनओटीएएम जारी कर दिया है। विमान ने सुबह साढ़े सात बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कीव के लिए उड़ान भरी थी। इसबीच कीव से उड़ान भरकर यूक्रेन इंटरनेशनल एयर लाइंस का एक विमान सुबह 7.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा। एसटीआईसी ग्रुप के निदेशक अनुज ने बताया,‘‘ विमान में 182 भारतीय नागरिक हैं और उनमें से अधिकतर छात्र हैं…।’’