सावधान! इन विश्वविद्यालयों की मान्यता है फर्जी, कहीं आपने भी तो नहीं लिया यहां एड​मिशन

सावधान! इन विश्वविद्यालयों की मान्यता है फर्जी, कहीं आपने भी तो नहीं लिया यहां एड​मिशन

  •  
  • Publish Date - July 24, 2019 / 09:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली: नए शिक्षण सत्र 2019-20 की शुरुआत के साथ ही छात्रों का एडमिशन शुरू हो गया था। अब दाखिले की प्रक्रिया लगभग अंतिम पड़ाव पर है। लेकिन क्या आपको पता है जिस कॉलजे में आप ए​मिशन ले रहे हैं उसकी मान्यता असली है या आपके कॅरियर से खिलवाड़ किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानि यूजीसी ने मंगलवार को ऐसे विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है जो फर्जी हैं।

Read More: हिरासत में मौत पर मंत्री अकबर ने दी सफाई, जांच उपरांत परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान

जारी सूची में बताया गया है कि पूरे देश में 23 ऐसे विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो फर्जी हैं। जारी सूची के अनुसार सबसे अधिक फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश और दिल्ली में संचालित हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में आठ फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं, जबकि दिल्ली में सात फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं।

Read More: बॉलीवुड की कई हस्तियों समेत 49 लोगों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- ‘प्रिय प्रधानमंत्री, अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई’

फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

  • कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी

  • युनाइटेड नेसंश यूनिवर्सिटी

  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी

  • एटीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज एंड इंजीनियरिंग

  • विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्पलॉयमेंटर

  • अध्यात्मिक विश्वविद्यालय और वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय

  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होम्योपैथी

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपेन)

  • उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय

  • कोसी कलान मथुरा,

  • महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय प्रतापगढ़

  • वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय

  • वाराणसी महिला ग्राम विद्यापीठ इलाहाबाद

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ प्रयाग इलाहाबाद

  • इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद

  • नबभारत शिक्षा परिषद

  • नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड टेक्नॉलोजी

  • पश्चिम बंगाल की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन

  • इंस्टिट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च

  • कर्नाटक की बडगनवी सरकार वर्ल्ड ओपन विश्वविद्यालय एजूकेशन सोसाइटी

  • बेगाम सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी

  • महाराष्ट्र की राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी

  • पुड्डुचेरी की श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजूकेशन

Read More: नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर मंत्री का पलटवार, कहा- पूरे 10 साल चलेगी ये सरकार