यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी करार दिया, सर्वाधिक उत्तरप्रदेश और दिल्ली में

यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी करार दिया, सर्वाधिक उत्तरप्रदेश और दिल्ली में

  •  
  • Publish Date - October 7, 2020 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को देश में 24 ‘‘स्वयंभू, गैर मान्यताप्राप्त संस्थानों’’की घोषणा की और उन्हें ‘‘फर्जी’’ करार दिया। इनमें से अधिकतर संस्थान उत्तरप्रदेश और दिल्ली में चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बलिया में लिखी गई थी सपना चौधरी और वीर की शादी की पटकथा, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा, ‘‘छात्रों और लोगों को सूचित किया जाता है कि देश में वर्तमान में 24 स्वयंभू गैर मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो यूजीसी कानून के विपरीत संचालित हो रहे हैं, जिन्हें फर्जी विश्वविद्यालय करार दिया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री देने का अधिकार नहीं है।’’

ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, भाई शौविक की याचिका …

इनमें से आठ विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश में, सात दिल्ली में तथा ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दो-दो विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं।

कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं।

ये भी पढ़ें: डांसर सपना चौधरी बनी मां, बेबी बॉय को दिया जन्म, जानिए कौन हैं उनके…