UGC CUET 2022 TOPPER LIST : विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आयोजित कराऐ गए कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। परिक्षार्थी एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अधिकारिक वेवसाइट पर मिल जाएगा साथ ही साथ यह आपको यूजीसी की वेवसाइट पर भी दिया गया है। रिजल्ट के लिए cuet.samarth.ac.in वेवसाइट को कॉपी करके सीधा गूगल पर सर्च करके अधिकारिक पेज पर जाकर देख सकते हैं। लेकिन यहां आपको उन 10 लोगो के बारे में जानने को मिलेगा जो 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। यहां 100 परसेंटाइल का मतलब यह कतई नही है कि इन विद्यार्थियों ने सारे सवाल सही किए हैं।
read More:3-3 शादियां करने के बावजूद अकेले रह गए ये स्टार, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
ये हैं टॉप 10 जिनको मिली 100 परसेंटाइल
मेघा गोयनका कॉमर्स 100 पर्सेंटाइल
सहाना रमेश ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
प्रियांशी चौधरी ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
प्रीतम सिंह ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
स्नेहा दिवस ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
उम्मीद सहगल ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
अंश गट्टानी कॉमर्स 100 पर्सेंटाइल
तन्मय सिंह भडवती ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
खुशी शर्मा ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कुल 21,159 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, हालांकि, सीयूईटी यूजी टॉपर्स सूची 2022 में केवल 12 को शामिल किया गया है। इन टॉपरों को पांच विषयों में 100 प्रतिशत प्राप्त किया है। वहीं 104 उम्मीदवारों ने 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।
Read More: सीएम शिवराज ने पन्ना कलेक्टर को जमकर लगाई फटकार, शाम तक इस मामले में मांगी रिपोर्ट
कैसे पता करे अपनी परसेंटाइल
परसेंटाइल कई सारे फैक्टर पर निर्भर करता है। जैसे आपने जिस परिक्षा को जिस शिफ्ट में दिया उसमें 720 अंक का पूर्णांक है लेकिन परिक्षा का अधिकतम प्राप्तांक 640 है तो भी आपकी 100 परसेंटाइल बनेगी। लेकिन यदि इसके अधिकारिक फॉर्मूले की बात करी जाए तो, जितने लोगो का आपसे पीछे रैंक है, उनकी संख्या का जितने लोगो ने परिक्षा दी उनकी संख्या से भाग देने के बाद 100 से गुणा करें और जो मिलेगा वही आपकी परसेंटाइल है।
मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन का सदस्य गिरफ्तार
2 hours ago