नई दिल्ली। NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in या ntanet.nic.in पर विजिट कर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल आंसर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साइट पर लाइव कर दिया जाएगा।
पढ़ें- फिल्म और टेलीविजन की पढ़ाई के इच्छुक युवाओं के लिए प्रवेश सेमीनार, …
भर्ती परीक्षा 03 दिसंबर, 2019 को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्ट अब जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से कुल 7,93,813 उम्मीदवार UGC NET परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा।
पढ़ें- हेड कॉन्स्टेबल के 649 पदों में भर्ती, देखिए डिटेल
यूजीसी नेट जुलाई 2019 के रिजल्ट में कुल 4,756 उम्मीदवारों ने JRF क्लियर किया था, जबकि 55,701 ने केवल असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट नेट पास किया। जो उम्मीदवार JRF फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं वे असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- RBI के 926 सहायकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 16 तक कर सकते हैं आवेदन
परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप JRF के पद के लिए पात्र होंगे। JRF के लिए कट-ऑफ आमतौर पर असिस्टेंट प्रोफेसर की तुलना में अधिक रहता है। फिलहाल NTA की वेबसाइट पर जुलाई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव है।
पढ़ें- सरकारी स्कूलों में 22 हजार नए शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 70 हजार शिक्षकों के …
रावत को बड़ी जिम्मेदारी