यूडीपी ने जारी की मेघालय विस चुनावों में भाग लेने वाले 32 उम्मीदवारों की पहली सूची…

मेघालय विस चुनावों में भाग लेने वाले 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी : UDP releases first list of 32 candidates for Meghalaya Assembly polls

  •  
  • Publish Date - December 7, 2022 / 06:25 AM IST,
    Updated On - December 7, 2022 / 06:25 AM IST

शिलांग । मेघालय में बड़े क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में से एक ‘यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी’ (यूडीपी) ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 32 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें तीन कैबिनेट मंत्री समेत सात मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़े : यूडीपी ने मेघालय विस चुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

यूडीपी सुप्रीमो और विधानसभा अध्यक्ष मितबाह लिंगदोह ने कहा कि राज्य को एक मजबूत तथा स्वतंत्र राजनीतिक विकल्प की आवश्यकता है। लिंगदोह मैरंग निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। मेघालय पूर्वोत्तर के उन तीन राज्यों में से एक है, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं।