Udhayanidhi On Sanatan Dharma: सनातन कोरोना की तरह, इसे ख़त्म कर देना चाहिए, CM के बेटे के इस बयान से भड़की BJP

उन्होंने कहा, ‘‘सनातनम क्या है? यह संस्कृत भाषा से आया शब्द है। सनातन समानता और सामजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा कुछ नहीं हैं।’’ उदयनिधि ने कहा, ‘‘सनातन का क्या अभिप्राय है?

  •  
  • Publish Date - September 3, 2023 / 04:25 PM IST,
    Updated On - September 3, 2023 / 04:25 PM IST

नई दिल्ली : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के सनातन पर दिए गये सनसनीखेज बयान के बाद भाजपा भड़क उठी है। (Udhayanidhi Hate Comment On Sanatan Dharma) भाजपा ने सवाल उठाया है कि स्टालिन ‘इंडिया’ गठबंधन के मेंबर है ऐसे में उनके बेटे के इस बयान पर दुसरे सहयोगी पार्टियों को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। इस बयान के बाद भाजपा की तरफ से सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और डीएमके समेत समूचे विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला किया।

End Of Chandrayan-3 Mission: खत्म हो गया भारत का चंद्र मिशन?.. स्लीप मोड में भेजा गया प्रज्ञान रोवर, अब इस दिन का इंतज़ार..

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा उदयनिधि स्टालिन के बयान से मोहब्बत की दुकानदार का असली किरदार अब पूरी तरह उजागर हो गया है। ये कोई आइसोलेशन में दिया गया बयान नहीं है। मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के ठीक 24 घंटे बाद उन्होंने यह बयान दिया। इस पर अच्छी तरह से विचार किया गया था। मैं पूछना चाहता हूं कि उदयनिधि को यह पेपर किसने लिखकर दिया था? इसमें INDIA गठबंधन की क्या भूमिका है।

क्या कहा था उदयनिधि ने

दरअसल चेन्नई में आयोजित हुए ‘सनातन उन्मूलन सम्मलेन’ नाम क कार्यकर्ता में शिरकत करने पहुंचे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘सनातनम क्या है? यह संस्कृत भाषा से आया शब्द है। सनातन समानता और सामजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा कुछ नहीं हैं।’’ उदयनिधि ने कहा, ‘‘सनातन का क्या अभिप्राय है? यह शास्वत है, जिसे बदला नहीं जा सकता, कोई सवाल नहीं कर सकता है और यही इसका मतलब है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सनातन ने लोगों को जातियों के आधार पर बांटा।

Fake PMO officer: “हलो मैं PMO ऑफिस से बोल रह हूं…” जान ले ये खबर नहीं तो आप भी हो सकते है ठगी का शिकार 

कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

जानकारी के मुताबिक़ उदयनिधि के इस बयान के बाद कांग्रेस ने उनके इस बयाना से पल्ला झाड़ लिया है वही राष्ट्रीय जनता दल के कुछ नेताओं ने सीएम स्टालिन के बेटे के इस बयान पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने माफ़ी की भी मांग की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें