तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूडीएफ ने सोमवार को केरल में वाइन और बीयर समेत भारत में निर्मित विदेशी शराब के कुछ ब्रांड की कीमतों में हाल ही में की गई बढ़ोतरी पर सवाल उठाए और राज्य सरकार से इस संबंध में फैसला वापस लेने का आग्रह किया।
केरल स्टेट बेवरेजेस (एमएंडएम) कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीईवीसीओ) ने हाल ही में शराब के विभिन्न ब्रांड की संशोधित मूल्य सूची प्रकाशित की थी।
शराब की कीमत बढ़ाने के सरकार के फैसले को ‘रहस्यमय’ बताते हुए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने राज्य के अधिकारियों पर शराब कंपनियों के दबाव के आगे झुकने का आरोप लगाया। यूडीएफ ने कहा कि सरकार के इस फैसले से शराब कंपनियों को अत्यधिक लाभ कमाने में मदद मिली।
नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने इस मामले में वाम सरकार पर निशाना साधते हुए एक बयान जारी किया और कहा कि सभी लोकप्रिय ब्रांड की कीमतों में वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा, “कंपनियों के मुनाफा कमाने के लिए 341 ब्रांड की कीमतों में 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की वृद्धि की गई है।”
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा