Maharashtra Assembly Election 2024: मुंबई। देश में पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं। वहीं दूसरी तरफ ECI ने एक बार फिर चुनाव कराने का फैसला लिया है। इसी सिलसिले में लोकसभा चुनाव की समाप्ती के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने अपनी पार्टी नेताओं की समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें तय किया गया कि वह विधानसभा चुनाव से पहले दो चरणों में पूरे राज्य का दौरा करेंगे।
Read more: इन तीन पर लगेगी शनि की साढ़ेसाती, समस्याओं का लग सकता है अंबार, आप भी हो जाएं सावधान…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उद्धव ठाकरे ने सभी 288 सीटों पर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने इस मीटिंग में स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी एमवीए में रहकर ही विधानसभा का चुना लड़ेगी। वहीं बताया जा रहा है कि पार्टी, एमवीए के साथ मिलकर राज्य विधानसभा की 288 में 185 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
Maharashtra Assembly Election 2024: बता दें कि हाल के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) ने अच्छा प्रदर्शन किया है। INDIA गठबंधन में पार्टी ने महाराष्ट्र की 21 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 9 सीटों पर जीत दर्ज की। महाराष्ट्र में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।