‘गोली मत मारना, गला रेतकर VIDEO बनाना ताकि देखने वालों की रूह कांप जाए’ कन्हैयालाल के हत्यारों को मिला था ये निर्देश

गला रेतकर VIDEO बनाना ताकि देखने वालों की रूह कांप जाए' ! udaipur murderer video: Do not shoot, slit throat and make video to horrify

  •  
  • Publish Date - July 2, 2022 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

उदयपुर: udaipur murderer video:  कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। दोनों आरोपियों का पाकिस्तान से कनेक्शन होने का खुलासा होने के बाद अब एक बड़ा खुनासा हुआ है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कन्हैयालाल की हत्या का असली मकसद आंतक फैलाना था। उन्होंने यह भी बताया कि ऊपर से आदेश मिला था कि गोली नहीं मारनी है, बल्कि चाकू से गला काटकर वीडियो बनाना है। ताकि देखने वालों की रूह कांप जाए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: इस चीनी कंपनी ने सभी भारतीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, भारत में करना चाहता था व्यवसाय लेकिन…

udaipur murderer video:  राजस्थान पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के अधिकारियों के मुताबिक, हत्यारों को ये सभी ऑर्डर कौन दे रहा था, यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन अब तक की जांच में सामने आया है कि हत्याकांड में कई और लोग शामिल थे और किसी के इशारे पर ही यह मर्डर प्लान किया गया था। यह भी पता चला है कि कन्हैयालाल ही नहीं, नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले कई लोग इनके निशाने पर थे। उनका हश्र भी कन्हैया जैसा करने का ऑर्डर था। ऑर्डर देने वालों ने ही गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को ट्रेनिंग दी थी।

Read More: तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के लिए अरविंद केजरीवाल ने की सराहनीय पहल, जाने क्या मिलेगा इस योजना से लाभ 

एक हत्यारा गौस मोहम्मद वेल्डर का काम करता है, उसी ने हथियार तैयार किए। हत्याकांड से पहले और बाद में वीडियो बनाने का काम भी इसी फैक्ट्री में हुआ था। पुलिस ने इसी फैक्ट्री से कई हथियार बरामद किए हैं। गौस और रियाज दोनों कन्हैयालाल की हत्या के लिए बाइक लेकर पहुंचे थे। बाइक पर मुंबई हमले की तारीख 2611 का नंबर था। दोनों ने दुकान से 70 मीटर दूर गली के कोने पर बाइक को स्टार्ट ही छोड़ दिया था, ताकि आसानी से फरार हो सकें।

Read More: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी आदित्य रॉय कपूर की Rashtra Kavach Om , पहले ही दिन हुई सुपर फ्लॉप

हत्या के बाद दोनों बाइक लेकर देवगढ़ की ओर एक गैराज में गए। दोनों का वहीं रुकने का प्लान था, लेकिन गैराज वाले ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों बाइक लेकर गांवों के रास्ते से राजसमंद के भीम की ओर भागे। उनका अजमेर भागने का प्लान था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। बाइक भी पुलिस की कस्टडी में है। गौस और रियाज का उदयपुर में एक टायर कारोबारी की हत्या का भी प्लान था। कारोबारी नितिन जैन ने बताया कि उन्होंने 7 जून को नुपूर शर्मा की पोस्ट गलती से शेयर कर दी थी। माहौल खराब करने के नाम पर उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने नितिन को भी गिरफ्तार किया था। 9 जून से 7 लोग लगातार उसकी दुकान पर रेकी कर रहे थे। 11 जून को ये आतंकी नितिन की हत्या करने की फिराक में थे। डर के कारण नितिन ने दुकान पर ही जाना बंद कर दिया और उदयपुर छोड़कर किसी अन्य शहर में चले गए।

Read More: फटी रह गई पुलिस की आंखें, जब घर पर एक ही परिवार के पांच सदस्य मिले इस हालत में, मची अफरातफरी