UCC in Uttarakhand: लिव-इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा अनिवार्य, नाबालिग होने पर माता-पिता को भी दी जाएगी सूचना…

Uttarakhand Uniform Civil Code: लिव-इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा अनिवार्य, नाबालिग होने पर माता-पिता को भी दी जाएगी सूचना...

  •  
  • Publish Date - February 6, 2024 / 08:36 PM IST,
    Updated On - February 6, 2024 / 08:36 PM IST

Uttarakhand Uniform Civil Code: देहरादून। उत्तराखंड राज्य समान नागरिक संहिता (UCC) कानून लागू करने वाला राज्य बन गया है।बता दें कि पेश किए गए इस यूसीसी बिल में सभी नागरिकों के लिए उनके धर्म की परवाह किए बिना एक समान विवाह, तलाक, भूमि, संपत्ति और विरासत कानूनों का प्रस्ताव है। यूसीसी विधेयक में यह भी कहा गया है कि अगर कोई लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है तो उसका रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

Read more: Harda Pataka Factory Blast: केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे एमवाय अस्पताल, सभी घायलों के निशुल्क इलाज के लिए दिए निर्देश…

आपको बता दें कि अगर आप भी लिव इन रिलेशनशिप में रहने की प्लानिंग कर रहे है तो इस विधेयक के बारे में पूरी जानकारी रख लें। जानकारी के मुताबिक समान नागरिक संहिता के कानून बनने के बाद उत्तराखंड में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले या रहने की प्‍लानिंग करने वाले लोगों को जिला अधिकारियों के पास जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

वहीं, साथ में रहने की इच्छा रखने वाले या पार्टनर की उम्र 21 वर्ष से कम लोगों के लिए माता-पिता की सहमति भी आवश्यक होगी। ऐसे रिश्तों का अनिवार्य पंजीकरण उन व्यक्तियों पर लागू होगा, जो उत्तराखंड के किसी भी निवासी या राज्य के बाहर लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। बता दें कि बिल में यह भी प्रस्‍ताव है कि लिव-इन रिलेशनशिप उन मामलों में पंजीकृत नहीं किए जाएंगे, जो ‘नैतिकता के विरुद्ध’ हैं। यदि एक साथी विवाहित है या किसी अन्य रिश्ते में है, यदि एक साथी नाबालिग है, और यदि एक साथी की सहमति ‘जबरदस्ती, धोखाधड़ी’ द्वारा प्राप्त की गई थी, या गलत बयानी (पहचान के संबंध में) की गई है, तो पंजीकृत नहीं किया जाएगा।

Read more: Harda Pataka Factory Blast: मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे हमीदिया अस्पताल, हरदा हादसे के घायलों से कर रहे मुलाकात… 

रिश्ते की वैधता की होगी ‘जांच’

Uttarakhand Uniform Civil Code: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्‍ट्रेशन के लिए एक वेबसाइट तैयार की जा रही है, जिसे जिला रजिस्ट्रार से सत्यापित किया जाएगा, जो रिश्ते की वैधता स्थापित करने के लिए ‘जांच’ करेगा। ऐसा करने के लिए, वह किसी एक या दोनों साझेदारों या किसी अन्य को मिलने के लिए बुला सकता है। इसके बाद जिला रजिस्ट्रार तय करेगा कि किसी जोड़े को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की इजाजत दी जाए कि नहीं।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे