Publish Date - January 27, 2025 / 09:51 AM IST,
Updated On - February 6, 2025 / 10:09 PM IST
Ad
Today News and Live Updates 27 January | Source : ANI
The liveblog has ended.
27 Jan 2025 08:53 PM (IST)
संजय शेखर भारद्वाज ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
जांजगीर
संजय शेखर भारद्वाज ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
पूर्व सांसद परसराम भारद्वाज का बेटा है संजय शेखर
संजय ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
27 Jan 2025 08:30 PM (IST)
CG Election: कांग्रेस ने आठ नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा की
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस ने आठ नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा की ,
गोरेला से अशोक शर्मा , पेंड्रा से पंकज तिवारी बनाए गए प्रत्याशी ,
भाटापारा से सतीश अग्रवाल , बलौद से पद्मिनी साहू , दल्लीराजहरा से रवि जायसवाल, सिमगा से ललित देवांगन बनाए गए प्रत्याशी ,
सुकमा से कन्या दुबे , बोदरी से विमला सुनील साहू प्रत्याशी घोषित ,
27 Jan 2025 08:29 PM (IST)
अज्ञात लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग
शिवपुरी
अज्ञात लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग
आग से ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक
पोहरी थाना के ककरा गांव की घटना
27 Jan 2025 08:15 PM (IST)
Accident News: यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
भिंड
यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
हादसे में करीब 12 यात्री घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
गोहद थाना क्षेत्र की घटना
27 Jan 2025 08:15 PM (IST)
Bilaspur News: चांदनी भारद्वाज ने JCCJ से दिया इस्तीफ
बिलासपुर
चांदनी भारद्वाज ने JCCJ से दिया इस्तीफ
विस चुनाव में बीजेपी छोड़कर JCCJ में हुई थी शामिल
जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रहीं है चांदनी
27 Jan 2025 08:13 PM (IST)
Bilaspur News: महापौर के लिए 5 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
बिलासपुर
महापौर के लिए 5 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
प्रमोद कुमार नायक कांग्रेस, रेवती यादव शिव सेना
एल पदमजा विधानी बीजेपी, राजकुमार निषाद निर्दलीय और
रमा नाविक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन
27 Jan 2025 07:59 PM (IST)
Bhind News: मिट्टी का अवैध उत्खनन पर कार्रवाई
भिंड
मिट्टी का अवैध उत्खनन पर कार्रवाई
SDM ने जेसीबी और ट्रैक्टर को पकड़ा
रौन थाना क्षेत्र के रघु का मामला
27 Jan 2025 07:58 PM (IST)
Gariaband News: नगर पालिका में पार्षदों के नाम की घोषणा
गरियाबंद
नगर पालिका में पार्षदों के नाम की घोषणा
नाम की घोषणा के बाद वार्डवासियों ने किया विरोध
विरोध करने कांग्रेस भवन पहुंचे वार्डवासी
वार्ड 2, 4, 12 के प्रत्याशियों के बदले जाने पर प्रदर्शन
वार्डवासियों ने कहा, उन्होंने दूसरे प्रत्याशियों का नाम रखा था
लेकिन दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे दिया गया
27 Jan 2025 07:41 PM (IST)
Balrampur news: अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
बलरामपुर
अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर को किया सील
राजपुर थाना के गोपालपुर गांव का मामला
27 Jan 2025 07:31 PM (IST)
Congress Candidate List: कांग्रेस ने नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी
बिलासपुर
कांग्रेस ने नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी
70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची हुई जारी
27 Jan 2025 07:30 PM (IST)
Bilaspur News: कांग्रेस में पार्षद टिकट के वितरण को लेकर बवाल
बिलासपुर
कांग्रेस में पार्षद टिकट के वितरण को लेकर बवाल
कार्यकर्ताओं ने PCC चीफ दीपक बैज का विरोध प्रदर्शन किया
दीपक बैज और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय के खिलाफ की नारेबाजी
कई पार्षदों का टिकट कटने पर कार्यकर्ताओं आक्रोश
पूर्व पार्षदों और पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ने की बात कही
27 Jan 2025 07:25 PM (IST)
Sakti News: प्रेम प्रसंग में की युवती की हत्या
सक्ती-
प्रेम प्रसंग में की युवती की हत्या
आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद की हत्या
कल सुबह जाजंग गांव में मिली थी युवती की लाश
शनिवार रात दोनों के बीच हुआ था विवाद
पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से किया गिरफ्तार
27 Jan 2025 07:22 PM (IST)
Guna News: नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला
गुना
नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिरसी थाना क्षेत्र का मामला
27 Jan 2025 07:21 PM (IST)
Chirmiri News: विनय जायसवाल को टिकट मिलते ही बगावत शुरू
चिरमिरी
विनय जायसवाल को टिकट मिलते ही बगावत शुरू
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव दास ने दिया इस्तीफा
प्रदेश कांग्रेस की संयुक्त महामंत्री बबीता सिंह ने भी लगाए आरोप
पार्टी गाइडलाइन को किनारे कर मेयर की टिकट देने का लगाया आरोप
दावेदारों की सूची में नहीं था विनय जायसवाल का नाम
पार्टी कार्यक्रमों में नहीं आते उनको पार्षद की टिकट दी गई
निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी ने छल किया
एक ही परिवार को बार-बार टिकट दी जा रही
कल नामांकन दाखिल करेंगी बबीता सिंह
27 Jan 2025 07:19 PM (IST)
Patna News: मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि वे लगातार बिहार के विकास के सहयोग के लिए काम कर रहे हैं: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "स्वाभाविक है कि बिहार के लिए बजट अच्छा होगा और आज भी भारत सरकार द्वारा विशेष सहायता के तौर पर हमें लगभग 2700 करोड़ रुपए से अधिक उपलब्ध कराया गया है और इसमें बढ़ोतरी हो रही है...मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि लगातार बिहार के विकास के लिए बिहार को लगातार सहयोग करने का काम वे कर रहे हैं..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "स्वाभाविक है कि बिहार के लिए बजट अच्छा होगा और आज भी भारत सरकार द्वारा विशेष सहायता के तौर पर हमें लगभग 2700 करोड़ रुपए से अधिक उपलब्ध कराया गया है और इसमें बढ़ोतरी हो रही है...मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि… pic.twitter.com/XxABncObgH
Ayodhya News: ये लोग सनातन विरोधी हैं और हिंदुत्व पर प्रहार करना इनका शौक है
अयोध्या: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "... आज भाजपा के पक्ष में सारा वातावरण बना है... सनातनी महाकुंभ में सभी एक हैं। सभी लोग मिल रहे हैं यही कांग्रेस का दर्द है... ये लोग सनातन विरोधी हैं और हिंदुत्व पर प्रहार करना इनका शौक है। उत्तर प्रदेश, धार्मिक पर्यटन का केंद्र भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में बन गया है..."
#WATCH अयोध्या: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "... आज भाजपा के पक्ष में सारा वातावरण बना है... सनातनी महाकुंभ में सभी एक हैं। सभी लोग मिल रहे हैं यही कांग्रेस का दर्द है... ये लोग सनातन विरोधी हैं और हिंदुत्व पर प्रहार करना इनका शौक है। उत्तर प्रदेश, धार्मिक पर्यटन का केंद्र… pic.twitter.com/kMRJ8vqiLM
Sarangarh News: कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची की जारी
सारंगढ़
कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची की जारी
बरमकेला में सामान्य महिला आरक्षण में पुरुष का नाम किया जारी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस की सूची को लेकर X पोस्ट किया
लिखा- कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट है
लेकिन कांग्रेस ने मनोहर नायक को उम्मीदवार घोषित कर दिया है
लगता है कोई टाइपिंग एरर है
अगर टाइपिंग एरर होगा तो थोड़ा ठीक कर लेवें
27 Jan 2025 06:59 PM (IST)
Betul News: कीटनाशक लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक
बैतूल-
कीटनाशक लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक
कीटनाशक पीने की कर रहा था कोशिश
गार्ड और मीडियाकर्मियों ने युवक को जहर पीने से रोका
रास्ते के विवाद को लेकर 10 साल से परेशान है युवक
राजस्व विभाग में सुनवाई नहीं होने से है नाराज
SDM और तहसीलदार ने युवक को समझाइश दी
ग्राम सूरगांव का निवासी है युवक
27 Jan 2025 06:58 PM (IST)
Raipur News: भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशी कल एक साथ करेंगे नामांकन दाखिल
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशी कल एक साथ करेंगे नामांकन दाखिल
सांसद , विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली निकालकर जाएंगे नामांकन दाखिल करने
12 बजे एकात्मक परिसर में इकट्ठा होंगे महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी
27 Jan 2025 06:58 PM (IST)
Morena News: रतिरामपुरा टोल प्लाजा में हर्ष फायरिंग
मुरैना -
रतिरामपुरा टोल प्लाजा में हर्ष फायरिंग
नए टोल प्लाजा के मालिक ने कराई फायरिंग
लोगों ने 50 से अधिक राउंड किए फायर
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दिमनी थाना क्षेत्र का मामला
27 Jan 2025 06:47 PM (IST)
Katni News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
कटनी-
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
युवक की इलाज के दौरान मौत
हादसे का CCTV आया सामने
सत्यनारायण मंदिर रोड़ के पास की घटना
27 Jan 2025 06:40 PM (IST)
Raipur News: निकाय चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
रायपुर ब्रेकिंग
निकाय चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश.
खैरागढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश ,
गिरिराज किशोर दास ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ किया कांग्रेस प्रवेश ,
बीजेपी खैरागढ़ ज़िला उपाध्यक्ष है गिरिराज किशोर दास वैष्णव ,
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने करवाया कांग्रेस प्रवेश ,
27 Jan 2025 06:25 PM (IST)
Dehradun News: उत्तराखंड में पहले भर्तियों में भारी पक्षपात, भ्रष्टाचार और धांधली होती थी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "... उत्तराखंड में पहले भर्तियों में भारी पक्षपात, भ्रष्टाचार और धांधली होती थी... जब यह जानकारी हमारे पास आई तो हमने तय किया कि किसी भी कीमत पर हमारे प्रतिभावान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे... इसके बाद हमने नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की और 100 से ज़्यादा नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है... हमने नकल विरोधी कानून बनाया है..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "... उत्तराखंड में पहले भर्तियों में भारी पक्षपात, भ्रष्टाचार और धांधली होती थी... जब यह जानकारी हमारे पास आई तो हमने तय किया कि किसी भी कीमत पर हमारे प्रतिभावान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे...… pic.twitter.com/Pab9MycaeG
झूठ बोलना शिवराज सिंह चौहान की आदत है: दिग्विजय सिंह
भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के जवाब में कहा, "झूठ बोलना शिवराज सिंह चौहान की आदत है... स्मारक का निर्माण बाबा साहब अंबेडकर के जन्म स्थल महू में हो यह निर्णय अर्जुन सिंह की सरकार में ले लिया गया था... भाजपा और RSS की ये आदत है कि मठ, मंदिर और संस्थाओं पर कब्ज़ा करने के लिए और श्रेय बटोरने के लिए उन्होंने शिलान्यास कर दिया... सारा निर्माण मेरे कार्यकाल में हुआ है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे इसे गलत साबित कर दें..."
#WATCH भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के जवाब में कहा, "झूठ बोलना शिवराज सिंह चौहान की आदत है... स्मारक का निर्माण बाबा साहब अंबेडकर के जन्म स्थल महू में हो यह निर्णय अर्जुन सिंह की सरकार में ले लिया गया था... भाजपा और RSS की ये… pic.twitter.com/NmKuC8SlR9
खरगोन
अवैध हथियारों पर पुलिस की कार्रवाई
अवैध हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
आरोपियों से 22 अवैध देशी कट्टे और पिस्टल जब्त
तीनों आरोपी जलगांव महाराष्ट्र के है निवासी
SP धर्मराज मीना ने किया खुलासा
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
27 Jan 2025 06:05 PM (IST)
Pendra News: टिकट वितरण से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने दिया इस्तीफा
पेंड्रा
टिकट वितरण से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने दिया इस्तीफा
ब्लॉक कांग्रेस पेंड्रा अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक
और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकर पटेल ने दिया इस्तीफा
27 Jan 2025 05:53 PM (IST)
Delhi News: आप 21वीं सदी में भारत के विकास को, दुनिया के विकास को निर्धारित करने वाले हैं: पीएम मोदी
दिल्ली: करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 वर्षों के गणतंत्र में भारत के संविधान ने हर समय देश को लोकतांत्रिक प्रेरणा दी, नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाया। इसी तरह NCC ने भी हर समय भारत के नौजवानों को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा दी और उन्हें अनुशासन का महत्व समझाया...आप 21वीं सदी में भारत के विकास को, दुनिया के विकास को निर्धारित करने वाले हैं..."
#WATCH दिल्ली: करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 वर्षों के गणतंत्र में भारत के संविधान ने हर समय देश को लोकतांत्रिक प्रेरणा दी, नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाया। इसी तरह NCC ने भी हर समय भारत के नौजवानों को… pic.twitter.com/aP1aSoh9bg
Raipur News: कांग्रेस में देर रात तक ज़ारी होगी रायपुर के पार्षदों की सूची
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस में देर रात तक ज़ारी होगी रायपुर के पार्षदों की सूची,
हंगामे की आशंका के चलते देर रात तक जारी होगी सूची,
लगातार चल रहा है सूची पर मंथन,
पूर्व मंत्री रुद्र गुरु, अमितेश शुक्ल जैसे बड़े नेता भी पीसीसी पहुंचे थे,
कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा,
परिवार बड़ा हो तो लोग बातचीत करते हैं,
कांग्रेस भवन को लोग अपना समझते हैं,
अपनी बातचीत रखकर चले जाते हैं.....
27 Jan 2025 05:47 PM (IST)
Delhi News: फ्री करने के अलावा, AAP के पास दिल्ली के लिए कोई कार्यसूची नहीं है: संदीप दीक्षित
दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "... फ्री करने के अलावा, इनके(AAP) पास दिल्ली के लिए कोई कार्यसूची नहीं है... आज दिल्ली नौकरियों के कारण कराह रही है और उसके लिए इनके पास कोई कार्यसूची नहीं है... AAP और भाजपा नौकरी देने और दिल्ली को समृद्ध बनाने के वादें क्यों नहीं करती है?.. आने वाले समय में क्या इनका एक भी वादा सच होगा?.."
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "... फ्री करने के अलावा, इनके(AAP) पास दिल्ली के लिए कोई कार्यसूची नहीं है... आज दिल्ली नौकरियों के कारण कराह रही है और उसके लिए इनके पास कोई कार्यसूची नहीं है... AAP और भाजपा नौकरी देने और दिल्ली… pic.twitter.com/bKyNLraGNM
Delhi News: विपक्षी पार्टी कुंभ और इस आस्था का उपहास उड़ा रही: संबित पात्रा
दिल्ली-
भाजपा सांसद संबित पात्रा का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर कहा
गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी
रोजगार मिलेगा या लोगों को खुशी मिलेगी
मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है
विपक्षी पार्टी कुंभ और इस आस्था का उपहास उड़ा रही
कुंभ और गंगा मैया के बारे में ऐसी टिप्पणी करते
27 Jan 2025 05:06 PM (IST)
Raipur News: कांग्रेस ने जारी की देवभोग , कोपरा , छूरा ,फिंगेश्वर ,गरियाबंद राजिम नगर पंचायत के प्रत्याशियों की सूची
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस ने जारी की देवभोग , कोपरा , छूरा ,फिंगेश्वर ,गरियाबंद राजिम नगर पंचायत के प्रत्याशियों की सूची ....
27 Jan 2025 04:45 PM (IST)
Shahdol News: संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश
शहडोल
संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव की घटना
27 Jan 2025 04:22 PM (IST)
Raipur News: मीनल चौबे ने महापौर चुनाव के किए लिए जमा किया नामांकन
भाजपा की महापौर प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन
मीनल चौबे ने महापौर चुनाव के किए लिए जमा किया नामांकन
27 Jan 2025 04:19 PM (IST)
Mhow: गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या: मल्लिकार्जुन खरगे
महू-
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान
गंगा में स्नान को लेकर कही बड़ी बात
गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या
आपके पेट को खाना मिलता है क्या
किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता
किसी को दुःख हुआ तो माफी चाहता हूं : खरगे
लोगों को खाना नहीं मिल रहा
ये लोग हज़ारों करोड़ खर्च कर डुबकियां लगा रहे है
कॉम्पटीशन चल रहा है डुबकी लगाने का
जब तक TV में अच्छा नहीं आता
तब तक डुबकियां लगाते रहते है
ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है : खरगे
मोदी और शाह ने इतना पाप किया है
7 जन्म तो क्या 100 जन्म तक स्वर्ग में नही जा सकते
इनको लोगों के श्राप से नर्क ही मिलेगा : खरगे
27 Jan 2025 04:02 PM (IST)
Rajnandgaon : BJP महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने जमा किया नामांकन
राजनांदगांव-
BJP महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने जमा किया नामांकन
कलेक्ट्रेट में जमा किया नामांकन
पार्टी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
27 Jan 2025 03:57 PM (IST)
Bhind News: बदमाशों ने 6 से अधिक राउंड चलाई गोली
भिंड-
जिले में फिर हुई फायरिंग
बदमाशों ने 6 से अधिक राउंड चलाई गोली
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची
शास्त्री नगर B ब्लॉक की घटना
27 Jan 2025 03:55 PM (IST)
Katni News: प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में हंगामा
कटनी-
प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में हंगामा
कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन से लोगों को उतरा गया
मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उतरवाया
मौके पर पहुंची RPF और GRPF पुलिस
हंगामे को शांत करवाया
प्रयागराज जाने वाली ट्रेन रवाना किया
27 Jan 2025 03:04 PM (IST)
Rahul Gandhi News : कांग्रेस पार्टी संविधान को मानती है और संविधान के लिए लड़ रही है-राहुल गांधी
महू, मध्य प्रदेश: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी संविधान को मानती है और संविधान के लिए लड़ रही है। दूसरी तरफ RSS भाजपा संविधान के खिलाफ हैं संविधान को कमजोर करते हैं और इसको खत्म करना चाहते हैं। संविधान केवल एक किताब नहीं है इसमें भारत की हजारों साल पुरानी सोच है...कुछ दिन पहले मोहन भागवत जी ने कहा कि देश को 15 अगस्त 1947 में आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी सच्ची आजादी मोदी जी के आने के बाद मिली। ये सीधा संविधान पर आक्रमण है। इन्होंने कहा कि 400 पार हमारी सीटें आएंगी तो हम संविधान को खत्म कर देंगे। उनके सामने INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई और लोकसभा में 400 पार छोड़ो, नरेंद्र मोदी जी को संविधान पर मत्था टेकना पड़ा था।"
#WATCH महू, मध्य प्रदेश: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी संविधान को मानती है और संविधान के लिए लड़ रही है। दूसरी तरफ RSS भाजपा संविधान के खिलाफ हैं संविधान को कमजोर करते हैं और इसको खत्म करना चाहते हैं। संविधान केवल एक किताब नहीं है इसमें भारत की… pic.twitter.com/VDbuU4nat3
Bhopal News : सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर, जिला कोर्ट में किया सरेंडर
भोपालः सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर
जिला कोर्ट में किया सरेंडर
लोकायुक्त ने मारा था सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा
17 दिसंबर को मारा गया था छापा
छापे के दौरान मिली थी अकूत संपत्ति
सोना चांदी समेत करोड़ों कैश बरामद हुए थे
27 Jan 2025 02:32 PM (IST)
Indore News : 4 मिशन मोड पर हम काम करने जा रहे है, उसमें भी कांग्रेस का पेट दुख था है कि कहां से दोगे-सीएम
सीएम ने कहा कि 4 मिशन मोड पर हम काम करने जा रहे है, उसमें भी कांग्रेस का पेट दुख था है कि कहां से दोगे। 56 अलग अलग प्रकार मंत्रालयों को चार अलग अलग प्रकार से बाट कर योजना बना रहे है।
कांग्रेसियों को पेट में दर्द हो रहा है कि नदी कैसे आपस में जोड़ोगे। राहुल गांधी ने जयराम रमेश से ट्वीट करवाया कि गलत हो जाएगा। हमने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में काम किया है। केन बेतवा से होली दीवाली एक हो गई।
बाबा साहब की धरती पर आए हो तो घोषणा करो कि हा हम माफी यात्रा निकालेंगे। हमने 40 दिन का अभियान चलाया था। जिस प्रकार से कांग्रेस षडयंत्र कर रही है उनके षडयंत्र चलने नहीं देना है। कांग्रेस ने रक्षा बन्धन कभी बहनों के साथ मनाया नहीं, हर गलत काम में कांग्रेस का नाम आता है। हम लाडली बहनों के माध्यम से हर महीने रक्षा बन्धन मना रहे है।
27 Jan 2025 02:00 PM (IST)
MP News : कानून में संशोधन करके मुस्लिम बहनों के तीन तलाक को लेकर आए- सीएम मोहन यादव
इंदौर: सीएम ने कहा - जैसे बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था धारा 370 गलत है इसे मत जोड़ो
हमारे नेता ने 1950 में कह दिया था धारा 370 गलत है
हमारे बाबा बर्फानी, वैष्णो देवी जैसी जगहों पर 40 हजार लोगों के प्राण गए
कानून में संशोधन करके मुस्लिम बहनों के तीन तलाक को लेकर आए
मोदी जी ने समता मुलक समाज के नाम पर काम किया है
संविधान के मापदंड से जो अधिकार मिला है
कांग्रेस वालो को मालूम नहीं है, आना था तो 26 जनवरी को आना था
अब ध्यान आया कि वोट चाहिए तो आंबेडकर को याद कर लो
कोई इनके झांसे में नहीं आने वाला है
हमारी सरकार ने निर्णय किया है, घर घर जाकर 63 प्रकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं देंगे
27 Jan 2025 01:56 PM (IST)
ये कांग्रेस के लोग जब भी आते है आंखों में धूल झोकने आते है-सीएम मोहन यादव
इंदौर : सीएम ने कहा 'आज का दिन खास का दिन है। जिन आदर्श को हम मानते है, उन तिथियों का भी महत्वपूर्ण होता है। आज तक बाबा साहब की जन्म जयति ओर पुण्य तिथि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता कभी नहीं आए। ये कांग्रेस के लोग जब भी आते है आंखों में धूल झोकने आते है, कागज के खिलौनों को साथ लाते है। जवाहर लाल नेहरू, जब बाबा साहब चुनाव लड़ने गए तब दो दो बार नेहरू जी ने सभा कारवाई, और जिन्होंने चुनाव हराया कांग्रेस ने उसको सम्मान दिया। खुद भारत रत्न ले लिया, दूसरे प्रधानमंत्री इनके परिवार की इंदिरा गांधी इन्होंने भी खुद भारत रत्न ले लिया। आज हम छोटे से स्थान से भी खोज खोज कर पद्मविभूषण देते है। मैं इस बात के लिए अटल जी ओर मोदी जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि भाजपा के कहने पर भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया। बापू जिन्होंने आजादी दिलाई, उनके वंशजों को कभी चुनाव में याद नहीं किया जाता। हमारे यहां बेन बेटी की शादी हो जाए तो सरनेम बदल जाता है, लेकिन वोट के लालच में गांधी नहीं गया, प्रियंका गई वाड्रा परिवार में लेकिन वो भी गांधी गांधी चला रही है।
27 Jan 2025 01:48 PM (IST)
Uttarakhand News : UCC (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम लॉन्च
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम लॉन्च किए।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम लॉन्च किए। pic.twitter.com/2QzQDuzGAt
Uttarakhand News : UCC पोर्टल और नियम लॉन्च पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल और नियम लॉन्च पर कहा, "आज उत्तराखंड में UCC लागू करके हम संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं... आज इसी क्षण से उत्तराखंड में UCC पूर्ण रूप से लागू हो गया है... आज से सभी धर्म की महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त होंगे... इस अवसर पर मैं समस्त उत्तराखंड वासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उन्हीं के मार्गदर्शन में आज हम यह कानून राज्य में लागू करने में सफल हुए हैं..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल और नियम लॉन्च पर कहा, "आज उत्तराखंड में UCC लागू करके हम संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं... आज इसी क्षण से उत्तराखंड में UCC पूर्ण रूप से लागू हो गया है... आज से… pic.twitter.com/xzT6JLyq1e
Indore : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन
इंदौर : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन
जनकल्याण पर्व के समापन अवसर पर बोले वीडी शर्मा
आज का दिन बहुत ऐतिहासिक दिन है
आज का दिन इंदौर के लिए महत्वपूर्ण है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बाबा साहब आंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है
एक ओर बाबा साहब का सम्मान करने वाले लोग है और दूसरी ओर उनका अपमान करने वाले एकत्रित हो रहे है
राहुल गांधी बाबा साहब आंबेडकर की जन्मस्थली पर्यटन के लिए आते है
गांधी जी के विचार भी कांग्रेस ने कभी नहीं उतारे
धारा 370 संविधान में लगाने का काम किसने किया
धारा 370 में ये प्रावधान किया गया था कि जम्मू कश्मीर में सफाई कर्मी जीवन भर सफाई कर्मी रहेगा
हम सब मिलकर बाबा साहब आंबेडकर और गांधी जी के विचारों को मिलकर जमीन पर उतारने का काम कर रहे है
राहुल गांधी से कहता हु पहले बाबा साहब की जमीन पर माफी मांगो फिर कदम महू में रखो
27 Jan 2025 01:22 PM (IST)
Raipur News : 10 नगर निगमों के BJP प्रत्याशी कल नामांकन भरेंगे
10 नगर निगमों के BJP प्रत्याशी कल नामांकन भरेंगे
नामांकन रैली में सभी निगमों में प्रभारी मंत्री शामिल होंगे
BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव जगदलपुर प्रत्याशी के नामांकन में होंगे शामिल
27 Jan 2025 01:17 PM (IST)
Bhopal News : सड़क हादसे में 15 वर्षीय छात्रा की मौत
भोपाल-
सड़क हादसे में 15 वर्षीय छात्रा की मौत ...
स्कूटी सवार छात्रा को उज्जैन जा रही यात्री बस ने कुचला ...
न्यू जेल रोड स्थित सागर गैर के सामने कल देर शाम हुआ हादसा ...
हादसे के वक्त छात्रा का छोटा भाई भी था सवार ...
हादसे में बस के टायर के नीचे आने से छात्रा की हुई मौत ...
छात्रा के भाई को आई मामूली चोंट...
पुलिस ने बस ड्राइवर और वाहन को हिरासत में लिया ...
गांधी नगर पुलिस मामले के जांच में जुटी ...
27 Jan 2025 01:01 PM (IST)
Raipur News: कांग्रेस में टिकटों की खरीदी बिक्री चरम पर- मंत्री केदार कश्यप
मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस पर बड़ा हमला
कांग्रेस में टिकटों की खरीदी बिक्री चरम पर
कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस के नेतृत्व पर आरोप लगा रहे है
कोई भी कांग्रेस प्रत्याशी जीतेगा तो भ्रष्टाचार करेगा
कुल मिलाकर कांग्रेस का एजेंडा केवल लूट है
इसलिए जनता को सावधान रहना चाहिए: केदार कश्यप
27 Jan 2025 12:49 PM (IST)
Raipur News: आरक्षण और सियासी समीकरणों में कांग्रेस में इन महापौरों की टिकट कटी
रायपुर
आरक्षण और सियासी समीकरणों में कांग्रेस में इन महापौरों की टिकट कटी
रामशरण यादव, बिलासपुर
कंचन जायसवाल, चिरमिरी
एजाज़ ढेबर
हेमा देशमुख
विजय देवांगन, धमतरी
राजकिशोर प्रसाद, कोरबा
धीरज बाकलीवाल, दुर्ग
27 Jan 2025 12:44 PM (IST)
'आप' ने घोषणा पत्र किया जारी
दिल्ली-
'आप' ने घोषणा पत्र किया जारी
केजरीवाल ने दी 15 गारंटी
युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी दी
महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देंगे
अगले 5 सालों में यमुना की सफाई
दिल्ली में बेहतर सड़क बनाएंगे
विदेश में दलित छात्रों की पढ़ाई की खर्चा देंगे
किरायदारों को फ्री बिजली, पानी का वादा
60 साल से ऊपर बुजुर्गो की फ्री इलाज कराएंगे
24 घंटे बिजली, पानी देने का वादा
आंबेडरक स्कॉलरशीप योजना लागू करेंगे
गरीबों के लिए नए राशन कार्ड बनाएंगे
महिलाओं को मेट्रो में 50% छूट
ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा वालों की बेटी के शादी के लिए देंगे 1 लाख रुपए
दिल्ली में पानी की गलत बील माफ
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम लॉन्च किए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल और नियम लॉन्च पर कहा, “आज उत्तराखंड में UCC लागू करके हम संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं… आज इसी क्षण से उत्तराखंड में UCC पूर्ण रूप से लागू हो गया है… आज से सभी धर्म की महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त होंगे… इस अवसर पर मैं समस्त उत्तराखंड वासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उन्हीं के मार्गदर्शन में आज हम यह कानून राज्य में लागू करने में सफल हुए हैं…”
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल और नियम लॉन्च पर कहा, “आज उत्तराखंड में UCC लागू करके हम संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं… आज इसी क्षण से उत्तराखंड में UCC पूर्ण रूप से लागू हो गया है… आज से… pic.twitter.com/xzT6JLyq1e
प्रयागराज दौरे पर शाहः Today News and Live Updates 27 January: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए 15 गारंटी देने का वादा किया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “भाजपा, कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं…हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। गारंटी शब्द को भी इन्होंने बर्बाद कर दिया। अब ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है उनके जैसे कच्ची वाली गारंटी नहीं है। आज हम 15 केजरीवाल की गारंटियां जारी कर रहे हैं जो अगले 5 साल में पूरी की जाएगी…पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी – हर महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह की महिला सम्मान योजना। तीसरी – इलाज के लिए संजीवनी योजना। चौथी गारंटी के तहत हम पानी के बिल का सही भुगतान सुनिश्चित करेंगे…”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री आज महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
गृहमंत्री अमित शाह आज करीब साढ़े सात घंटे महाकुंभ नगर में रहेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री दिन में करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से अरैल आएंगे। निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे। गृहमंत्री संगम स्नान एवं पूजन के साथ अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह सभी शंकराचार्य से मिलेंगे। इनके अलावा शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भेंट करेंगे। जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग वह भोजन करेंगे। शाम को करीब 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।
आम आदमी पार्टी जारी करेगी मेनिफेस्टोः Today News and Live Updates 27 January दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दोपहर 12 बजे पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे। इस मैनिफेस्टो में पार्टी अपनी विजन और योजनाओं को जनता के सामने रखेगी। दिल्लीवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और अन्य बुनियादी सेवाओं के सुधारों के संदर्भ में कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली के मतदाताओं को साधने के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। इसमें इन बातों का जिक्र हो सकता है।
ट्रंप से जान से मारने की धमकीः फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी FBI की तरफ से मिली सूचना के आधार पर की गई। 46 वर्षीय एटकिंस ने सोशल मीडिया पर कई धमकी भरे पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक शैनन एटकिंस के फेसबुक अपडेट में ट्रंप के शपथग्रहण से एक दिन पहले एक पोस्ट में लिखा था, “अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है।” पुलिस ने कहा कि यह पोस्ट एटकिंस की गिरफ्तारी का प्रमुख कारण बनी। शुक्रवार रात को उसे फ्लोरिडा के पाम बीच के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से कोकीन के तीन बैग भी मिले।
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार के कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद दूसरी लाइन में जाकर ट्रक से भिड़ गई। दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चों संग चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर हुआ। बताया गया है कि थाना फतेहाबाद क्षेत्र में कार अचानक रोड के दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रहे मिली ट्रक से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही कार सवार बच्चों सहित चार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों की वजह से जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों के हटवाने के बाद मार्ग सुचारू कराया।
The liveblog has ended.
27 Jan 2025 08:53 PM (IST)
संजय शेखर भारद्वाज ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
जांजगीर
संजय शेखर भारद्वाज ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
पूर्व सांसद परसराम भारद्वाज का बेटा है संजय शेखर
संजय ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
27 Jan 2025 08:30 PM (IST)
CG Election: कांग्रेस ने आठ नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा की
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस ने आठ नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा की ,
गोरेला से अशोक शर्मा , पेंड्रा से पंकज तिवारी बनाए गए प्रत्याशी ,
भाटापारा से सतीश अग्रवाल , बलौद से पद्मिनी साहू , दल्लीराजहरा से रवि जायसवाल, सिमगा से ललित देवांगन बनाए गए प्रत्याशी ,
सुकमा से कन्या दुबे , बोदरी से विमला सुनील साहू प्रत्याशी घोषित ,
27 Jan 2025 08:29 PM (IST)
अज्ञात लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग
शिवपुरी
अज्ञात लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग
आग से ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक
पोहरी थाना के ककरा गांव की घटना
27 Jan 2025 08:15 PM (IST)
Accident News: यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
भिंड
यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
हादसे में करीब 12 यात्री घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
गोहद थाना क्षेत्र की घटना
27 Jan 2025 08:15 PM (IST)
Bilaspur News: चांदनी भारद्वाज ने JCCJ से दिया इस्तीफ
बिलासपुर
चांदनी भारद्वाज ने JCCJ से दिया इस्तीफ
विस चुनाव में बीजेपी छोड़कर JCCJ में हुई थी शामिल
जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रहीं है चांदनी
27 Jan 2025 08:13 PM (IST)
Bilaspur News: महापौर के लिए 5 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
बिलासपुर
महापौर के लिए 5 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
प्रमोद कुमार नायक कांग्रेस, रेवती यादव शिव सेना
एल पदमजा विधानी बीजेपी, राजकुमार निषाद निर्दलीय और
रमा नाविक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन
27 Jan 2025 07:59 PM (IST)
Bhind News: मिट्टी का अवैध उत्खनन पर कार्रवाई
भिंड
मिट्टी का अवैध उत्खनन पर कार्रवाई
SDM ने जेसीबी और ट्रैक्टर को पकड़ा
रौन थाना क्षेत्र के रघु का मामला
27 Jan 2025 07:58 PM (IST)
Gariaband News: नगर पालिका में पार्षदों के नाम की घोषणा
गरियाबंद
नगर पालिका में पार्षदों के नाम की घोषणा
नाम की घोषणा के बाद वार्डवासियों ने किया विरोध
विरोध करने कांग्रेस भवन पहुंचे वार्डवासी
वार्ड 2, 4, 12 के प्रत्याशियों के बदले जाने पर प्रदर्शन
वार्डवासियों ने कहा, उन्होंने दूसरे प्रत्याशियों का नाम रखा था
लेकिन दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे दिया गया
27 Jan 2025 07:41 PM (IST)
Balrampur news: अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
बलरामपुर
अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर को किया सील
राजपुर थाना के गोपालपुर गांव का मामला
27 Jan 2025 07:31 PM (IST)
Congress Candidate List: कांग्रेस ने नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी
बिलासपुर
कांग्रेस ने नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी
70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची हुई जारी
27 Jan 2025 07:30 PM (IST)
Bilaspur News: कांग्रेस में पार्षद टिकट के वितरण को लेकर बवाल
बिलासपुर
कांग्रेस में पार्षद टिकट के वितरण को लेकर बवाल
कार्यकर्ताओं ने PCC चीफ दीपक बैज का विरोध प्रदर्शन किया
दीपक बैज और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय के खिलाफ की नारेबाजी
कई पार्षदों का टिकट कटने पर कार्यकर्ताओं आक्रोश
पूर्व पार्षदों और पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ने की बात कही
27 Jan 2025 07:25 PM (IST)
Sakti News: प्रेम प्रसंग में की युवती की हत्या
सक्ती-
प्रेम प्रसंग में की युवती की हत्या
आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद की हत्या
कल सुबह जाजंग गांव में मिली थी युवती की लाश
शनिवार रात दोनों के बीच हुआ था विवाद
पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से किया गिरफ्तार
27 Jan 2025 07:22 PM (IST)
Guna News: नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला
गुना
नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिरसी थाना क्षेत्र का मामला
27 Jan 2025 07:21 PM (IST)
Chirmiri News: विनय जायसवाल को टिकट मिलते ही बगावत शुरू
चिरमिरी
विनय जायसवाल को टिकट मिलते ही बगावत शुरू
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव दास ने दिया इस्तीफा
प्रदेश कांग्रेस की संयुक्त महामंत्री बबीता सिंह ने भी लगाए आरोप
पार्टी गाइडलाइन को किनारे कर मेयर की टिकट देने का लगाया आरोप
दावेदारों की सूची में नहीं था विनय जायसवाल का नाम
पार्टी कार्यक्रमों में नहीं आते उनको पार्षद की टिकट दी गई
निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी ने छल किया
एक ही परिवार को बार-बार टिकट दी जा रही
कल नामांकन दाखिल करेंगी बबीता सिंह
27 Jan 2025 07:19 PM (IST)
Patna News: मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि वे लगातार बिहार के विकास के सहयोग के लिए काम कर रहे हैं: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "स्वाभाविक है कि बिहार के लिए बजट अच्छा होगा और आज भी भारत सरकार द्वारा विशेष सहायता के तौर पर हमें लगभग 2700 करोड़ रुपए से अधिक उपलब्ध कराया गया है और इसमें बढ़ोतरी हो रही है...मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि लगातार बिहार के विकास के लिए बिहार को लगातार सहयोग करने का काम वे कर रहे हैं..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "स्वाभाविक है कि बिहार के लिए बजट अच्छा होगा और आज भी भारत सरकार द्वारा विशेष सहायता के तौर पर हमें लगभग 2700 करोड़ रुपए से अधिक उपलब्ध कराया गया है और इसमें बढ़ोतरी हो रही है...मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि… pic.twitter.com/XxABncObgH
Ayodhya News: ये लोग सनातन विरोधी हैं और हिंदुत्व पर प्रहार करना इनका शौक है
अयोध्या: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "... आज भाजपा के पक्ष में सारा वातावरण बना है... सनातनी महाकुंभ में सभी एक हैं। सभी लोग मिल रहे हैं यही कांग्रेस का दर्द है... ये लोग सनातन विरोधी हैं और हिंदुत्व पर प्रहार करना इनका शौक है। उत्तर प्रदेश, धार्मिक पर्यटन का केंद्र भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में बन गया है..."
#WATCH अयोध्या: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "... आज भाजपा के पक्ष में सारा वातावरण बना है... सनातनी महाकुंभ में सभी एक हैं। सभी लोग मिल रहे हैं यही कांग्रेस का दर्द है... ये लोग सनातन विरोधी हैं और हिंदुत्व पर प्रहार करना इनका शौक है। उत्तर प्रदेश, धार्मिक पर्यटन का केंद्र… pic.twitter.com/kMRJ8vqiLM
Sarangarh News: कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची की जारी
सारंगढ़
कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची की जारी
बरमकेला में सामान्य महिला आरक्षण में पुरुष का नाम किया जारी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस की सूची को लेकर X पोस्ट किया
लिखा- कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट है
लेकिन कांग्रेस ने मनोहर नायक को उम्मीदवार घोषित कर दिया है
लगता है कोई टाइपिंग एरर है
अगर टाइपिंग एरर होगा तो थोड़ा ठीक कर लेवें
27 Jan 2025 06:59 PM (IST)
Betul News: कीटनाशक लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक
बैतूल-
कीटनाशक लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक
कीटनाशक पीने की कर रहा था कोशिश
गार्ड और मीडियाकर्मियों ने युवक को जहर पीने से रोका
रास्ते के विवाद को लेकर 10 साल से परेशान है युवक
राजस्व विभाग में सुनवाई नहीं होने से है नाराज
SDM और तहसीलदार ने युवक को समझाइश दी
ग्राम सूरगांव का निवासी है युवक
27 Jan 2025 06:58 PM (IST)
Raipur News: भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशी कल एक साथ करेंगे नामांकन दाखिल
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशी कल एक साथ करेंगे नामांकन दाखिल
सांसद , विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली निकालकर जाएंगे नामांकन दाखिल करने
12 बजे एकात्मक परिसर में इकट्ठा होंगे महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी
27 Jan 2025 06:58 PM (IST)
Morena News: रतिरामपुरा टोल प्लाजा में हर्ष फायरिंग
मुरैना -
रतिरामपुरा टोल प्लाजा में हर्ष फायरिंग
नए टोल प्लाजा के मालिक ने कराई फायरिंग
लोगों ने 50 से अधिक राउंड किए फायर
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दिमनी थाना क्षेत्र का मामला
27 Jan 2025 06:47 PM (IST)
Katni News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
कटनी-
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
युवक की इलाज के दौरान मौत
हादसे का CCTV आया सामने
सत्यनारायण मंदिर रोड़ के पास की घटना
27 Jan 2025 06:40 PM (IST)
Raipur News: निकाय चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
रायपुर ब्रेकिंग
निकाय चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश.
खैरागढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश ,
गिरिराज किशोर दास ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ किया कांग्रेस प्रवेश ,
बीजेपी खैरागढ़ ज़िला उपाध्यक्ष है गिरिराज किशोर दास वैष्णव ,
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने करवाया कांग्रेस प्रवेश ,
27 Jan 2025 06:25 PM (IST)
Dehradun News: उत्तराखंड में पहले भर्तियों में भारी पक्षपात, भ्रष्टाचार और धांधली होती थी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "... उत्तराखंड में पहले भर्तियों में भारी पक्षपात, भ्रष्टाचार और धांधली होती थी... जब यह जानकारी हमारे पास आई तो हमने तय किया कि किसी भी कीमत पर हमारे प्रतिभावान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे... इसके बाद हमने नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की और 100 से ज़्यादा नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है... हमने नकल विरोधी कानून बनाया है..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "... उत्तराखंड में पहले भर्तियों में भारी पक्षपात, भ्रष्टाचार और धांधली होती थी... जब यह जानकारी हमारे पास आई तो हमने तय किया कि किसी भी कीमत पर हमारे प्रतिभावान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे...… pic.twitter.com/Pab9MycaeG
झूठ बोलना शिवराज सिंह चौहान की आदत है: दिग्विजय सिंह
भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के जवाब में कहा, "झूठ बोलना शिवराज सिंह चौहान की आदत है... स्मारक का निर्माण बाबा साहब अंबेडकर के जन्म स्थल महू में हो यह निर्णय अर्जुन सिंह की सरकार में ले लिया गया था... भाजपा और RSS की ये आदत है कि मठ, मंदिर और संस्थाओं पर कब्ज़ा करने के लिए और श्रेय बटोरने के लिए उन्होंने शिलान्यास कर दिया... सारा निर्माण मेरे कार्यकाल में हुआ है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे इसे गलत साबित कर दें..."
#WATCH भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के जवाब में कहा, "झूठ बोलना शिवराज सिंह चौहान की आदत है... स्मारक का निर्माण बाबा साहब अंबेडकर के जन्म स्थल महू में हो यह निर्णय अर्जुन सिंह की सरकार में ले लिया गया था... भाजपा और RSS की ये… pic.twitter.com/NmKuC8SlR9
खरगोन
अवैध हथियारों पर पुलिस की कार्रवाई
अवैध हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
आरोपियों से 22 अवैध देशी कट्टे और पिस्टल जब्त
तीनों आरोपी जलगांव महाराष्ट्र के है निवासी
SP धर्मराज मीना ने किया खुलासा
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
27 Jan 2025 06:05 PM (IST)
Pendra News: टिकट वितरण से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने दिया इस्तीफा
पेंड्रा
टिकट वितरण से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने दिया इस्तीफा
ब्लॉक कांग्रेस पेंड्रा अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक
और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकर पटेल ने दिया इस्तीफा
27 Jan 2025 05:53 PM (IST)
Delhi News: आप 21वीं सदी में भारत के विकास को, दुनिया के विकास को निर्धारित करने वाले हैं: पीएम मोदी
दिल्ली: करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 वर्षों के गणतंत्र में भारत के संविधान ने हर समय देश को लोकतांत्रिक प्रेरणा दी, नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाया। इसी तरह NCC ने भी हर समय भारत के नौजवानों को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा दी और उन्हें अनुशासन का महत्व समझाया...आप 21वीं सदी में भारत के विकास को, दुनिया के विकास को निर्धारित करने वाले हैं..."
#WATCH दिल्ली: करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 वर्षों के गणतंत्र में भारत के संविधान ने हर समय देश को लोकतांत्रिक प्रेरणा दी, नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाया। इसी तरह NCC ने भी हर समय भारत के नौजवानों को… pic.twitter.com/aP1aSoh9bg
Raipur News: कांग्रेस में देर रात तक ज़ारी होगी रायपुर के पार्षदों की सूची
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस में देर रात तक ज़ारी होगी रायपुर के पार्षदों की सूची,
हंगामे की आशंका के चलते देर रात तक जारी होगी सूची,
लगातार चल रहा है सूची पर मंथन,
पूर्व मंत्री रुद्र गुरु, अमितेश शुक्ल जैसे बड़े नेता भी पीसीसी पहुंचे थे,
कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा,
परिवार बड़ा हो तो लोग बातचीत करते हैं,
कांग्रेस भवन को लोग अपना समझते हैं,
अपनी बातचीत रखकर चले जाते हैं.....
27 Jan 2025 05:47 PM (IST)
Delhi News: फ्री करने के अलावा, AAP के पास दिल्ली के लिए कोई कार्यसूची नहीं है: संदीप दीक्षित
दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "... फ्री करने के अलावा, इनके(AAP) पास दिल्ली के लिए कोई कार्यसूची नहीं है... आज दिल्ली नौकरियों के कारण कराह रही है और उसके लिए इनके पास कोई कार्यसूची नहीं है... AAP और भाजपा नौकरी देने और दिल्ली को समृद्ध बनाने के वादें क्यों नहीं करती है?.. आने वाले समय में क्या इनका एक भी वादा सच होगा?.."
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "... फ्री करने के अलावा, इनके(AAP) पास दिल्ली के लिए कोई कार्यसूची नहीं है... आज दिल्ली नौकरियों के कारण कराह रही है और उसके लिए इनके पास कोई कार्यसूची नहीं है... AAP और भाजपा नौकरी देने और दिल्ली… pic.twitter.com/bKyNLraGNM
Delhi News: विपक्षी पार्टी कुंभ और इस आस्था का उपहास उड़ा रही: संबित पात्रा
दिल्ली-
भाजपा सांसद संबित पात्रा का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर कहा
गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी
रोजगार मिलेगा या लोगों को खुशी मिलेगी
मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है
विपक्षी पार्टी कुंभ और इस आस्था का उपहास उड़ा रही
कुंभ और गंगा मैया के बारे में ऐसी टिप्पणी करते
27 Jan 2025 05:06 PM (IST)
Raipur News: कांग्रेस ने जारी की देवभोग , कोपरा , छूरा ,फिंगेश्वर ,गरियाबंद राजिम नगर पंचायत के प्रत्याशियों की सूची
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस ने जारी की देवभोग , कोपरा , छूरा ,फिंगेश्वर ,गरियाबंद राजिम नगर पंचायत के प्रत्याशियों की सूची ....
27 Jan 2025 04:45 PM (IST)
Shahdol News: संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश
शहडोल
संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव की घटना
27 Jan 2025 04:22 PM (IST)
Raipur News: मीनल चौबे ने महापौर चुनाव के किए लिए जमा किया नामांकन
भाजपा की महापौर प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन
मीनल चौबे ने महापौर चुनाव के किए लिए जमा किया नामांकन
27 Jan 2025 04:19 PM (IST)
Mhow: गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या: मल्लिकार्जुन खरगे
महू-
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान
गंगा में स्नान को लेकर कही बड़ी बात
गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या
आपके पेट को खाना मिलता है क्या
किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता
किसी को दुःख हुआ तो माफी चाहता हूं : खरगे
लोगों को खाना नहीं मिल रहा
ये लोग हज़ारों करोड़ खर्च कर डुबकियां लगा रहे है
कॉम्पटीशन चल रहा है डुबकी लगाने का
जब तक TV में अच्छा नहीं आता
तब तक डुबकियां लगाते रहते है
ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है : खरगे
मोदी और शाह ने इतना पाप किया है
7 जन्म तो क्या 100 जन्म तक स्वर्ग में नही जा सकते
इनको लोगों के श्राप से नर्क ही मिलेगा : खरगे
27 Jan 2025 04:02 PM (IST)
Rajnandgaon : BJP महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने जमा किया नामांकन
राजनांदगांव-
BJP महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने जमा किया नामांकन
कलेक्ट्रेट में जमा किया नामांकन
पार्टी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
27 Jan 2025 03:57 PM (IST)
Bhind News: बदमाशों ने 6 से अधिक राउंड चलाई गोली
भिंड-
जिले में फिर हुई फायरिंग
बदमाशों ने 6 से अधिक राउंड चलाई गोली
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची
शास्त्री नगर B ब्लॉक की घटना
27 Jan 2025 03:55 PM (IST)
Katni News: प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में हंगामा
कटनी-
प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में हंगामा
कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन से लोगों को उतरा गया
मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उतरवाया
मौके पर पहुंची RPF और GRPF पुलिस
हंगामे को शांत करवाया
प्रयागराज जाने वाली ट्रेन रवाना किया
27 Jan 2025 03:04 PM (IST)
Rahul Gandhi News : कांग्रेस पार्टी संविधान को मानती है और संविधान के लिए लड़ रही है-राहुल गांधी
महू, मध्य प्रदेश: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी संविधान को मानती है और संविधान के लिए लड़ रही है। दूसरी तरफ RSS भाजपा संविधान के खिलाफ हैं संविधान को कमजोर करते हैं और इसको खत्म करना चाहते हैं। संविधान केवल एक किताब नहीं है इसमें भारत की हजारों साल पुरानी सोच है...कुछ दिन पहले मोहन भागवत जी ने कहा कि देश को 15 अगस्त 1947 में आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी सच्ची आजादी मोदी जी के आने के बाद मिली। ये सीधा संविधान पर आक्रमण है। इन्होंने कहा कि 400 पार हमारी सीटें आएंगी तो हम संविधान को खत्म कर देंगे। उनके सामने INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई और लोकसभा में 400 पार छोड़ो, नरेंद्र मोदी जी को संविधान पर मत्था टेकना पड़ा था।"
#WATCH महू, मध्य प्रदेश: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी संविधान को मानती है और संविधान के लिए लड़ रही है। दूसरी तरफ RSS भाजपा संविधान के खिलाफ हैं संविधान को कमजोर करते हैं और इसको खत्म करना चाहते हैं। संविधान केवल एक किताब नहीं है इसमें भारत की… pic.twitter.com/VDbuU4nat3
Bhopal News : सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर, जिला कोर्ट में किया सरेंडर
भोपालः सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर
जिला कोर्ट में किया सरेंडर
लोकायुक्त ने मारा था सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा
17 दिसंबर को मारा गया था छापा
छापे के दौरान मिली थी अकूत संपत्ति
सोना चांदी समेत करोड़ों कैश बरामद हुए थे
27 Jan 2025 02:32 PM (IST)
Indore News : 4 मिशन मोड पर हम काम करने जा रहे है, उसमें भी कांग्रेस का पेट दुख था है कि कहां से दोगे-सीएम
सीएम ने कहा कि 4 मिशन मोड पर हम काम करने जा रहे है, उसमें भी कांग्रेस का पेट दुख था है कि कहां से दोगे। 56 अलग अलग प्रकार मंत्रालयों को चार अलग अलग प्रकार से बाट कर योजना बना रहे है।
कांग्रेसियों को पेट में दर्द हो रहा है कि नदी कैसे आपस में जोड़ोगे। राहुल गांधी ने जयराम रमेश से ट्वीट करवाया कि गलत हो जाएगा। हमने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में काम किया है। केन बेतवा से होली दीवाली एक हो गई।
बाबा साहब की धरती पर आए हो तो घोषणा करो कि हा हम माफी यात्रा निकालेंगे। हमने 40 दिन का अभियान चलाया था। जिस प्रकार से कांग्रेस षडयंत्र कर रही है उनके षडयंत्र चलने नहीं देना है। कांग्रेस ने रक्षा बन्धन कभी बहनों के साथ मनाया नहीं, हर गलत काम में कांग्रेस का नाम आता है। हम लाडली बहनों के माध्यम से हर महीने रक्षा बन्धन मना रहे है।
27 Jan 2025 02:00 PM (IST)
MP News : कानून में संशोधन करके मुस्लिम बहनों के तीन तलाक को लेकर आए- सीएम मोहन यादव
इंदौर: सीएम ने कहा - जैसे बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था धारा 370 गलत है इसे मत जोड़ो
हमारे नेता ने 1950 में कह दिया था धारा 370 गलत है
हमारे बाबा बर्फानी, वैष्णो देवी जैसी जगहों पर 40 हजार लोगों के प्राण गए
कानून में संशोधन करके मुस्लिम बहनों के तीन तलाक को लेकर आए
मोदी जी ने समता मुलक समाज के नाम पर काम किया है
संविधान के मापदंड से जो अधिकार मिला है
कांग्रेस वालो को मालूम नहीं है, आना था तो 26 जनवरी को आना था
अब ध्यान आया कि वोट चाहिए तो आंबेडकर को याद कर लो
कोई इनके झांसे में नहीं आने वाला है
हमारी सरकार ने निर्णय किया है, घर घर जाकर 63 प्रकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं देंगे
27 Jan 2025 01:56 PM (IST)
ये कांग्रेस के लोग जब भी आते है आंखों में धूल झोकने आते है-सीएम मोहन यादव
इंदौर : सीएम ने कहा 'आज का दिन खास का दिन है। जिन आदर्श को हम मानते है, उन तिथियों का भी महत्वपूर्ण होता है। आज तक बाबा साहब की जन्म जयति ओर पुण्य तिथि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता कभी नहीं आए। ये कांग्रेस के लोग जब भी आते है आंखों में धूल झोकने आते है, कागज के खिलौनों को साथ लाते है। जवाहर लाल नेहरू, जब बाबा साहब चुनाव लड़ने गए तब दो दो बार नेहरू जी ने सभा कारवाई, और जिन्होंने चुनाव हराया कांग्रेस ने उसको सम्मान दिया। खुद भारत रत्न ले लिया, दूसरे प्रधानमंत्री इनके परिवार की इंदिरा गांधी इन्होंने भी खुद भारत रत्न ले लिया। आज हम छोटे से स्थान से भी खोज खोज कर पद्मविभूषण देते है। मैं इस बात के लिए अटल जी ओर मोदी जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि भाजपा के कहने पर भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया। बापू जिन्होंने आजादी दिलाई, उनके वंशजों को कभी चुनाव में याद नहीं किया जाता। हमारे यहां बेन बेटी की शादी हो जाए तो सरनेम बदल जाता है, लेकिन वोट के लालच में गांधी नहीं गया, प्रियंका गई वाड्रा परिवार में लेकिन वो भी गांधी गांधी चला रही है।
27 Jan 2025 01:48 PM (IST)
Uttarakhand News : UCC (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम लॉन्च
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम लॉन्च किए।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम लॉन्च किए। pic.twitter.com/2QzQDuzGAt
Uttarakhand News : UCC पोर्टल और नियम लॉन्च पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल और नियम लॉन्च पर कहा, "आज उत्तराखंड में UCC लागू करके हम संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं... आज इसी क्षण से उत्तराखंड में UCC पूर्ण रूप से लागू हो गया है... आज से सभी धर्म की महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त होंगे... इस अवसर पर मैं समस्त उत्तराखंड वासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उन्हीं के मार्गदर्शन में आज हम यह कानून राज्य में लागू करने में सफल हुए हैं..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल और नियम लॉन्च पर कहा, "आज उत्तराखंड में UCC लागू करके हम संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं... आज इसी क्षण से उत्तराखंड में UCC पूर्ण रूप से लागू हो गया है... आज से… pic.twitter.com/xzT6JLyq1e
Indore : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन
इंदौर : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन
जनकल्याण पर्व के समापन अवसर पर बोले वीडी शर्मा
आज का दिन बहुत ऐतिहासिक दिन है
आज का दिन इंदौर के लिए महत्वपूर्ण है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बाबा साहब आंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है
एक ओर बाबा साहब का सम्मान करने वाले लोग है और दूसरी ओर उनका अपमान करने वाले एकत्रित हो रहे है
राहुल गांधी बाबा साहब आंबेडकर की जन्मस्थली पर्यटन के लिए आते है
गांधी जी के विचार भी कांग्रेस ने कभी नहीं उतारे
धारा 370 संविधान में लगाने का काम किसने किया
धारा 370 में ये प्रावधान किया गया था कि जम्मू कश्मीर में सफाई कर्मी जीवन भर सफाई कर्मी रहेगा
हम सब मिलकर बाबा साहब आंबेडकर और गांधी जी के विचारों को मिलकर जमीन पर उतारने का काम कर रहे है
राहुल गांधी से कहता हु पहले बाबा साहब की जमीन पर माफी मांगो फिर कदम महू में रखो
27 Jan 2025 01:22 PM (IST)
Raipur News : 10 नगर निगमों के BJP प्रत्याशी कल नामांकन भरेंगे
10 नगर निगमों के BJP प्रत्याशी कल नामांकन भरेंगे
नामांकन रैली में सभी निगमों में प्रभारी मंत्री शामिल होंगे
BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव जगदलपुर प्रत्याशी के नामांकन में होंगे शामिल
27 Jan 2025 01:17 PM (IST)
Bhopal News : सड़क हादसे में 15 वर्षीय छात्रा की मौत
भोपाल-
सड़क हादसे में 15 वर्षीय छात्रा की मौत ...
स्कूटी सवार छात्रा को उज्जैन जा रही यात्री बस ने कुचला ...
न्यू जेल रोड स्थित सागर गैर के सामने कल देर शाम हुआ हादसा ...
हादसे के वक्त छात्रा का छोटा भाई भी था सवार ...
हादसे में बस के टायर के नीचे आने से छात्रा की हुई मौत ...
छात्रा के भाई को आई मामूली चोंट...
पुलिस ने बस ड्राइवर और वाहन को हिरासत में लिया ...
गांधी नगर पुलिस मामले के जांच में जुटी ...
27 Jan 2025 01:01 PM (IST)
Raipur News: कांग्रेस में टिकटों की खरीदी बिक्री चरम पर- मंत्री केदार कश्यप
मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस पर बड़ा हमला
कांग्रेस में टिकटों की खरीदी बिक्री चरम पर
कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस के नेतृत्व पर आरोप लगा रहे है
कोई भी कांग्रेस प्रत्याशी जीतेगा तो भ्रष्टाचार करेगा
कुल मिलाकर कांग्रेस का एजेंडा केवल लूट है
इसलिए जनता को सावधान रहना चाहिए: केदार कश्यप
27 Jan 2025 12:49 PM (IST)
Raipur News: आरक्षण और सियासी समीकरणों में कांग्रेस में इन महापौरों की टिकट कटी
रायपुर
आरक्षण और सियासी समीकरणों में कांग्रेस में इन महापौरों की टिकट कटी
रामशरण यादव, बिलासपुर
कंचन जायसवाल, चिरमिरी
एजाज़ ढेबर
हेमा देशमुख
विजय देवांगन, धमतरी
राजकिशोर प्रसाद, कोरबा
धीरज बाकलीवाल, दुर्ग
27 Jan 2025 12:44 PM (IST)
'आप' ने घोषणा पत्र किया जारी
दिल्ली-
'आप' ने घोषणा पत्र किया जारी
केजरीवाल ने दी 15 गारंटी
युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी दी
महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देंगे
अगले 5 सालों में यमुना की सफाई
दिल्ली में बेहतर सड़क बनाएंगे
विदेश में दलित छात्रों की पढ़ाई की खर्चा देंगे
किरायदारों को फ्री बिजली, पानी का वादा
60 साल से ऊपर बुजुर्गो की फ्री इलाज कराएंगे
24 घंटे बिजली, पानी देने का वादा
आंबेडरक स्कॉलरशीप योजना लागू करेंगे
गरीबों के लिए नए राशन कार्ड बनाएंगे
महिलाओं को मेट्रो में 50% छूट
ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा वालों की बेटी के शादी के लिए देंगे 1 लाख रुपए
दिल्ली में पानी की गलत बील माफ