उत्तराखंड में गंगा नदी में दो युवक डूबे

उत्तराखंड में गंगा नदी में दो युवक डूबे

उत्तराखंड में गंगा नदी में दो युवक डूबे
Modified Date: April 19, 2024 / 08:41 pm IST
Published Date: April 19, 2024 8:41 pm IST

देहरादून, 19 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में गंगा नदी में दो युवक डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि युवकों की तलाश के लिए नदी में अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार पहली घटना कौड़ियाला में हुई जहां बिहार के सीतामढ़ी जिले का आदित्य कुमार (23) अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के दौरान उसके तेज बहाव के चलते डूब गया। कुमार और उसके दोस्त चोपता पर्यटक स्थल घूमने के बाद लौट रहे थे और बीच में नदी में नहाने के लिए रूक गए थे ।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक दूसरी घटना मुनि की रेती क्षेत्र में नीम बीच के पांडव पत्थर के पास हुई जहां रवि वर्मा (26) गंगा में नहाते समय डूब गया। दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाले रवि पड़ोसी प्रवीण वर्मा के परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था ।

पुलिस का कहना है कि राज्य आपदा मोचन बल की मदद से दोनों युवकों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हांलांकि, अभी तक उनका पता नहीं चला है ।

भाषा दीप्ति दीप्ति राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में