Andhra Flood Video: नई दिल्ली। देश के कई स्थानों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। कहीं नदियां उफान पर हैं तो कही बाढ़ के कारण घरों में भी पानी भर गया है। बात करें आंध्र प्रदेश कि तो यहां भीषण बाढ़ की स्थिति बन गई है। कई जगहों पर जल भराव हो गया है। राज्यों में ऐसी स्थिति के बीच सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चे को कैरेट में दो युवक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आखिर क्यों ये बच्चों को इस तरह से ले जाने को मजबूर हैं, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। बारिश की वजह से स्थानीय लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। बता दें कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले चार दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है। इसकी वजह से राज्यों के दर्जनों जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। कई जगहों पर तो लोग घरों के छतों पर फंसे हुए हैं।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के कुछ इलाकों में 10 फीट तक पानी भरा है, जिसके कारण सड़कों से लेकर घरों तक सब कुछ जलमग्न हो चुका है। वहीं, तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण खम्मम जिले में पलेयर जलाशय ओवरफ्लो हो गए हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने 4 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
आंध्र प्रदेश में भीषण बाढ़ की स्थिति बन गई है, कई जगहों पर जल भराव हो गया है.
राज्यों में ऐसी स्थिति के बीच एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में एक बच्चों को सब्जी की कैरेट में दो युवक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आखिर क्यों ये बच्चों को इस तरह से ले जाने को… pic.twitter.com/P8iUs0RodK — IBC24 News (@IBC24News) September 4, 2024