सीकर । Fire in Hotal : राजस्थान के सीकर जिले में जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल के कमरे में लगी आग से दो युवक जिंदा जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
यह भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, ICU में मौत से जंग लड़ रहे Ryan Campbell
नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया कि दोनों युवक सोमवार रात को ही होटल मिलन में कमरा लेकर ठहरे थे और कमरे में देर रात तक दोनों युवक पार्टी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: khargone violence : बार-बार बयान बदल रहा वसीम, अब कहा- अफवाह न फैलाएं, प्रशासन ने नहीं तोड़ी गुमटी
Fire in Hotal: होटल मालिक ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह कमरे में से धुंआ उठता देखा तो लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। उन्होंने बताया कि इस पर दमकल विभाग ने कमरे का दरवाजा तोड़ आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों युवकों की जलने से मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि युवकों की शिनाख्त रेटा गांव निवासी राजेंद्र सिंह व दीपेन्द्र सिंह के रूप में हुई और दोनों आपस में मौसेरे भाई थे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न मामला, कोर्ट ने अभिनेता के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से किया इनकार