मध्यप्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों के हमले में दो साल की बच्ची की मौत

मध्यप्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों के हमले में दो साल की बच्ची की मौत

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 10:55 AM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 10:55 AM IST

खरगोन (मप्र), 25 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक निर्माण स्थल पर खेल रही दो साल की एक बच्ची की आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली थाने के प्रभारी बी एल मंडलोई ने बताया कि यह घटना मंगरूल रोड पर सोमवार रात घटी। उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता संजय उस निर्माण स्थल पर सुरक्षागार्ड की नौकरी करता है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता है।

उन्होंने बताया कि सोमवार की रात संजय खाना बना रहा था और उसकी पत्नी नहा रही थी, तभी उनकी बेटी खेलते-खेलते बाहर चली गयी।

मंडलोई ने बताया कि कुछ आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए 100-150 मीटर दूर ले गये। बच्ची बुरी तरह घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि बाद में दोनों पति-पत्नी बच्ची को जिला अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि कुत्तों के काटने के कारण बच्ची की छाती एवं कमर पर गहरे घाव थे, फलस्वरूप उसकी जान चली गयी।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा