नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में भेड़-बकरियों से लदे दो ट्रक जब्त किए गए और इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, 433 भेड़-बकरियों को बचाकर जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी (डीएसपीसीए) ले जाया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तीस अक्टूबर को सुबह करीब चार बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें भेड़-बकरियों से भरे दो ट्रकों के बारे में बताया गया। ट्रक कश्मीरी गेट से सीलमपुर की तरफ जा रहा था।’’
पुलिस के मुताबिक, दोनों ट्रकों की जांच की गई तो पता चला कि वे भेड़-बकरियों से पूरी तरह भरे हुए थे। विस्तृत जांच में पता चला कि इन जानवरों को राजस्थान के विभिन्न स्थानों से लाया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में महेंद्र (38), सद्दाम (25), सुरेंद्र कुमार (38) और केशर सिंह (45) को हिरासत में लिया गया है।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल