Italy Train Accident: आपस में एक-दूसरे से टकराई दो ट्रेनें, 15 से ज्यादा लोग हुए घायल, बड़ा रेल हादसा टला

Italy Train Accident: आपस में एक-दूसरे से टकराई दो ट्रेनें, 15 से ज्यादा लोग हुए घायल, होते-होते टला बड़ा रेल हादसा

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 08:32 AM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 08:32 AM IST

Italy Train Accident: रविवार देर रात एक बार फिर दो ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई। हालांकि इस हादसे में को जनहानि नहीं हुई। जिससे कम से कम 17 लोग घायल हो गए, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट की रिपोर्ट अनुसार, उत्तरी इटली में रविवार देर रात दो ट्रेनों में आमने-सामने से टक्‍कर हो गई। गनीमत ये रही कि दोनों ट्रेनों की रफ्तार बहुत ज्‍यादा नहीं थी।

Read More: Oath taking ceremony of Chhattisgarh CM: 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल 

हादसे के तुरंत बाद अग्निशामकों और ट्रेन ऑपरेटर ने सूचित किया। अग्निशमन कर्मियों और ट्रेन ऑपरेटर ने बताया कि इनमें से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना हाई-स्पीड ट्रेन और एक क्षेत्रीय ट्रेन के बीच बोलोग्ना और रिमिनी के बीच की लाइन पर हुई। रफ्तार कम होने की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Read More: #SarkaronIBC24: विष्णुदेव साय को कमान सौंपने के पीछे आदिवासी वर्ग को साधने की कवायद! अमित शाह ने पूरा किया वादा…देखें महाबुलेटिन ‘सरकार’ 

अग्निशमन कर्मियों और ट्रेन ऑपरेटर ने बताया कि 17 लोग घायल हो गए। हालांकि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई है। वहीं, राष्ट्रीय ट्रेन ऑपरेटर ट्रेनीतालिया के एक प्रवक्ता ने एएफपी एजंसी को बताया कि लोगों को सिर्फ “मामूली चोटें” हैं, इसलिए ज्यादातर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उन्होंने कहा, बहुत कम गति पर यह टक्कर थी हुई। लेकिन, घटना की जांच की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp