Train Accident In Howrah: आपस में टकराई दो ट्रेनें, पटरी से उतरी 3 बोगियां, राहत एवं बचाव कार्य जारी

Train Accident In Howrah: हावड़ा के संतरागाछी और शालीमार स्टेशन के बीच दो ट्रेन आपस में टकरा गई। दरअसल, संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 07:44 PM IST

नई दिल्ली : Train Accident In Howrah: कोलकाता से एक बड़े रेल हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां हावड़ा के संतरागाछी और शालीमार स्टेशन के बीच दो ट्रेन आपस में टकरा गई। दरअसल, संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस (खाली) संतरागाछी से शालीमार जा रही थी, साइड लाइन पर एक इंजन दो बोगियों को खींच रहा था। दोनों ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कुल 3 बोगियां पटरी से उतर गईं।

यह भी पढ़ें: Mohan Bhagwat republic day speech: ‘मतभेदों का सम्मान करें, सद्भाव से रहें ‘, गणतंत्र दिवस पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिया बड़ा संदेश 

तीन बोगियां पटरी से उतरी

Train Accident In Howrah: इस हादसे की वजह से सालिमर-संतरागाछी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। हादसे के कारण दो ट्रेनों का समय बदला गया है। तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां और दूसरी ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा है। रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पटरी से उतरे बोगियों को हटाने का काम शुरू हो गया है। रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. ट्रेनों का परिचालन जल्द सामान्य करने में जुटा हुआ है।