रांची के पास रेलवे यार्ड में पटरी से उतरे दो ट्रेन इंजन

रांची के पास रेलवे यार्ड में पटरी से उतरे दो ट्रेन इंजन

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 06:05 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 06:05 PM IST

रांची, 17 सितंबर (भाषा) झारखंड में रांची के पास एक रेलवे यार्ड में दो ट्रेन इंजन बफर स्टॉप से टकराकर पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मुरी में सुईसा रेलवे स्टेशन के पास हुई।

उन्होंने बताया कि पटरी से उतरने के बाद एक इंजन पलट गया।

रांची रेलवे डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) निशांत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘इंजन से कोई डिब्बा नहीं लगा हुआ था। इसके कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।’

सिल्ली के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश