Two terrorists of Lashkar-e-Taiba killed in encounter at Pulwama

मुठभेड़ में सुरक्षा जवानों ने ढेर किए लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकवादी, दो जवान भी हुए घायल

मुठभेड़ में सुरक्षा जवानों ने ढेर किए लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकवादी! Two terrorists of Lashkar-e-Taiba killed in encounter at Pulwama

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: March 10, 2022 9:50 pm IST

श्रीनगर: Two terrorists of Lashkar-e-Taiba जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकवादी मारे गए जबकि सेना के दो जवान घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: शादी के 20 दिन बाद देवर के साथ फरार हुई नई नवेली दुल्हन, घर वाले परेशान, पति हैरान

Two terrorists of Lashkar-e-Taiba एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नैना बटपोरा इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान शुरू किया।

Read More: होली पर लोगों को बड़ी राहत, इस राज्य की सरकार ने हटाई कोरोना की सभी पाबंदियां 

उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान एक स्थानीय मस्जिद के पास एक अलग इमारत में छिपे आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला और उनसे आत्मसमर्पण करने के लिए बार-बार अपील की गई।’’

Read More: रेलवे ने मानी छात्रों की सभी मांगे, तय सीटों के 20 गुना यूनिक उम्मीदवारों का होगा चयन, जल्द जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट 

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

Read More: फटी रह गई दुल्हन की आंखें, जब सुहागरात पर देखा दूल्हे के कमरे में ऐसा नजारा

उन्होंने कहा, ‘‘मस्जिद के पवित्र स्थान होने की बात को ध्यान में रखते हुए, संयुक्त टीम ने अधिकतम संयम बरता ताकि इसे कोई नुकसान न हो। मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गये। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’’

Read More: ट्रेन से गिरकर मां और उनके दो बच्चों की मौत, पति के साथ विवाद होने के बाद बच्चों के साथ मायके जा रही थी महिला 

उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़े हुए थे और मौके से उनके शव बरामद किये गये है। प्रवक्ता ने बताया कि इनकी पहचान पुलवामा के बटपोरा निवासी शाहिद अहमद खान और गंदेरबल के शाहपोरा निवासी फैयाज शेख के रूप में हुई है।

Read More: मणिपुर में लगातार दूसरी बार सत्ता की कुर्सी पर काबिज हुई भाजपा, 60 में से 31 सीटों पर दर्ज की जीत, एक सीट पर बढ़त बरकरार