श्रीनगर, 13 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर जिले के गंदबल-हाजिन रोड पर तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक एके राइफल मैगजीन और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा